<p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार की ओर से बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. पटना-पूर्णिया के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा. बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा. साथ ही बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की स्थापना होगी. बिहार में हाईवे के लिए 26000 करोड़ खर्च किए जाएंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार की ओर से बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. पटना-पूर्णिया के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा. बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा. साथ ही बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की स्थापना होगी. बिहार में हाईवे के लिए 26000 करोड़ खर्च किए जाएंगे.</p> बिहार विशेष राज्य की मांग लेकर कांग्रेस और RJD का प्रदर्शन, कहा- ‘हम लोगों के साथ आएं CM नीतीश कुमार’
Related Posts
अश्लील मैसेज और छेड़छाड़…कोचिंग सेंटर में शिक्षक से तंग आकर छात्रा ने खाया जहर
अश्लील मैसेज और छेड़छाड़…कोचिंग सेंटर में शिक्षक से तंग आकर छात्रा ने खाया जहर <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>मुरादाबाद में एक टीचर ने शिक्षक की गरिमा को शर्मसार करते हुए छात्रा से छेड़छाड़ की है. उसकी इस हरकत से परिजन ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि अपनी बेटियों को कैसे किसी के टीचर के पास पढ़ने लिए भेजे, क्योंकि एक टीचर तो गुरु होता है. वह सही गलत का फर्क सिखलाता है, लेकिन जब वही टीचर दरिंदा बन जाए तो क्या किया जाए. ऐसा ही कुछ मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है, जहां एक टीचर ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुरादाबाद में एक टीचर ने कोचिंग सेंटर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है और अश्लीलता की है, जिससे परेशान होकर छात्रा ने जहर खा ली है. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने छात्रा के भाई की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. छात्रा और टीचर अलग अलग समुदाय के हैं. घटना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टीचर</strong> <strong>ने</strong> <strong>की</strong> <strong>छात्रा</strong> <strong>से</strong> <strong>छेड़छाड़</strong> <strong>और</strong> <strong>अश्लीलता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके की रहने वाली और छेड़छाड़ की शिकार एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है. साथ ही टाइप सेंटर के डायरेक्टर को भी इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को कोर्ट में पेश किया फिर जेल भेज दिया.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्रा</strong> <strong>को</strong> <strong>अश्लील</strong> <strong>मैसेज</strong> <strong>भी</strong> <strong>भेजता</strong> <strong>था</strong> <strong>टीचर</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक आरोपी टीचर छात्रा से छेड़छाड़ तो करता ही था, उसको अश्लील मैसेज भी भेजता थी, जिससे छात्रा परेशान होकर खौफनाक कदम उठा लिया और जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. छात्रा<span class=”Apple-converted-space”> </span>रामसिंह टाइप सेंटर पर कंप्यूटर का कोर्स कर रही है. इस कंप्यूटर सेंटर पर गांव दारापुर मदारपुर निवासी ज़मीन मलिका तंत्र मोहम्मद रजाक शिक्षक है. छात्रा का आरोप है कि टीचर उसके लंबे समय से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था. टीचर उसको अश्लील मैसेज भी भेजता था. इसे छात्रा काफी परेशान हो गई और बदनामी के डर से उसने किसी को भी कुछ भी नहीं बताया, लेकिन हदें पार होने पर उसने परिजनों को जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या</strong> <strong>बोले</strong> <strong>मुरादाबाद</strong> <strong>के</strong> <strong>एसपी</strong><strong>?<span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को लेकर मुरादाबाद के एसपी संदीप सिंह मीणा ने कहा कि 28 अगस्त को मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि उसकी बहन की कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है, जहां में एक शिक्षक की तरफ से उसे परेशान किया जा रहा है. इस वजह से उसकी बहन ने कीटनाशक खा लिया है, और कीटनाशक खाने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई है. सूचना मिलते ही प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत अभी ठीक है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-mayawati-plan-for-nagina-mp-chandra-shekhar-aazad-meerapur-by-election-2024-ann-2771193″><strong>चंद्रशेखर</strong> <strong>से</strong> <strong>नगीना</strong> <strong>का</strong> <strong>बदला</strong> <strong>मीरापुर</strong> <strong>उपचुनाव</strong> <strong>में</strong> <strong>लेंगी</strong> <strong>मायावती</strong><strong>, </strong><strong>पटखनी</strong> <strong>देने</strong> <strong>के</strong> <strong>लिए</strong> <strong>बनाई</strong> <strong>नई</strong> <strong>रणनीति</strong></a></p>
यूपी में दरोगा की टशन- जात का ठाकुर हूं:काजू-पिस्ता के चक्कर में फंसे विधायक; पूरा अस्पताल ही गायब हुआ
यूपी में दरोगा की टशन- जात का ठाकुर हूं:काजू-पिस्ता के चक्कर में फंसे विधायक; पूरा अस्पताल ही गायब हुआ यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…
पंजाबी दिवंगत सिंगर मूसेवाला के नए गाने का पोस्टर जारी:2022 में मर्डर, मौत के बाद ये नौवां गाना, 23 जनवरी को रिलीज होगा
पंजाबी दिवंगत सिंगर मूसेवाला के नए गाने का पोस्टर जारी:2022 में मर्डर, मौत के बाद ये नौवां गाना, 23 जनवरी को रिलीज होगा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने लॉक का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह गाना 23 जनवरी को रिलीज होगा। मूसेवाला का यह साल 2025 का पहला गाना होगा। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद से 9 गाने रिलीज हो चुके हैं। इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है। जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गाने प्रोड्यूस कर चुकी है। वहीं वीडियो नवकरण बराड़ ने किया है। दोनों के पेज पर उक्त गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। प्रोड्यूसर द किड ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे। सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुए गाने सिद्धू मूसेवाला ने 29 मई, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अगले ही महीने 23 जून, 2022 को उनका पहला गाना ‘SYL’ रिलीज हुआ। उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ 8 नवंबर, 2022 को रिलीज हुआ। तीसरा गाना ‘मेरा ना’ 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज हुआ। मूसेवाला के चौथे गाने का नाम ‘चोरनी’ था, जो 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ। उनका पांचवां गाना ‘वॉचआउट’ था। इसे 12 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया। सिद्धू का छठा गाना ‘ड्रिप्पी’ 2 फरवरी, 2024 को, 7वां गाना ‘410’ 11 अप्रैल, 2024 को और 8वां गाना ‘अटैच’ 30 अगस्त को रिलीज हुआ। 29 मई 2022 को सिद्धू की हत्या कर दी गई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को कर दी गई। मूसेवाला को लॉरेंस गैंग के कुछ हमलावरों ने गोली मार दी थी। तब से उनके प्रशंसक और परिवार के सदस्य न्याय की मांग कर रहे हैं और जब भी उनका कोई नया गाना आता है, तो प्रशंसकों को लगता है कि ‘सिद्धू वापस आ गया है’।