बांदा की रहने वाली बैंक की तैयारी कर रही एक युवती की हत्या उसके दोस्त ने प्रयागराज में कर दी गई। आरोपी ने युवती का शव प्रयागराज से 300 किलोमीटर दूर, उरई में एक हाईवे के पास फेंक दिया। साथ ही परिवार को शक न हो इसलिए युवती के मोबाइल से परिवार से चैट करता रहा। जब परिवार को शक हुआ तो उन लोगों ने युवती से वीडियो कॉल पर बात करने की जिद की। बात न होने पर परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ। आरोपी के हॉस्टल में रहती थी सोनाली पुलिस ने आरोपी शेखर शुक्ला (35) को कानुपर के कृष्णानगर से 14 नवंबर को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कानपुर का ही रहने वाला है। आरोपी कानपुर में हॉस्टल और कोचिंग चलाता है। उसी के हॉस्टल में सोनाली रहती थी। कोचिंग भी शेखर के यहां ही पढ़ने जाती थी। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वहीं गुस्साए परिजनों ने आरोपी को थाने के बाहर जमकर पीटा। वो लोग आरोपी से बेटी को मारने का कारण पूछते रहे लेकिन वो चुप रहा। युवती बांदा के बंग्ला नगर की रहने वाली थी। सोनाली 3 साल पहले कानपुर पढ़ाई करने गई थी- भाई युवती के भाई के शिवम अनुसार, मेरी बहन सोनाली (23) 3 साल पहले कानपुर बीकॉम करने गई। वो वहां पर कृष्णानगर में रहती थी। जिस हॉस्टल में युवती रहती थी, उसके संचालक शेखर शुक्ला से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों के अच्छे रिश्ते थे। शेखर हम लोगों के घर बांदा भी आया जाया करता था। बीकॉम पूरा करने के बाद बैंक की तैयारी करने सोनाली सितंबर साल 2024 में प्रयागराज आ गई। लेकिन शेखर और सोनाली का मिलना-झुलना जारी रहा। हम लोगों को सोनाली सारी बातें बता देती थी। सोनाली की चैट पढ़कर हम लोगों को शक हुआ- भाई सोनाली दिपावली पर अपने घर आई थी। उसके बाद 18 नवंबर को परिवार के लोगों ने उसे बांदा से प्रयागराज जाने वाली बस में बैठा दिया था। सोनाली की 25 नवंबर तक परिवार से बात हुई लेकिन, अचानक से सोनाली ने फोन करना बंद कर दिया। वो चैट और इन बॉक्स पर मैसेज करके हम लोगों से बात करने लगी। सोनाली की चैट पढ़कर हम लोगों को शक हुआ। हम लोगों ने सोनाली से वीडियो कॉल करने के लिए कहा। लेकिन उसने फोन नहीं किया। मैंने उसको ये भी बताया कि पापा की तबीयत बिगड़ रही है। वो तुमसे बात करना चाहते हैं लेकिन तभी उसका कॉल नहीं आया। हम लोगों ने प्रयागराज में उसके हॉस्टल में पता किया तो पता चला कि वो तो हॉस्टल अब तक लौटी ही नहीं है। इसके बाद हमें अनहोनी का शक हुआ। हमने 10 नवंबर को मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस के साथ-साथ हम लोग भी सोनाली की तलाश कर रहे थे। उरई पुलिस को 25 अक्टूबर को मिली थी दीदी की लाश पुलिस ने आसपास के जिलों में भी पुलिस से जानकारी ली। 12 नवंबर को उरई पुलिस ने जानकारी दी कि 25 अक्टूबर की रात को उनको एक युवती की लाश हाईवे किनारे मिली थी। जब कोई युवती का पता करने नहीं आया तो हम लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। बांदा पुलिस ने तुरंत उरई पुलिस से युवती की फोटो मंगवाई। उन लोगों ने हम लोगों से फोटो से शिनाख्त कराई तो वो सोनाली ही निकली। हमें जिस बात का डर था वही हुआ। दीदी को बेरहमी से मार दिया गया था। हम पुलिस को बताया कि दीदी के फोन से कोई और हमसे बात कर रहा था। वो हमारी दीदी को बहुत पहले ही मार चुका था। पता नहीं उसने दीदी को क्यों मारा? आरोपी शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने सोनाली के फोन की आखिरी लोकेशन ट्रेस की तो कानपुर के कृष्णानगर की निकली। इसके बाद पुलिस कानपुर पहुंची और आरोपी शेखर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को बांदा ले आई। जहां थाने के बाहर सोनाली के परिवार के लोगों ने उसे जमकर पीटा। बता दें, सोनाली अपने परिवार की अकेली बेटी थी। उसका एक छोटा भाई है। सोनाली के पिता की ट्रेडर्स की शॉप है। आरोपी शेखर पर हत्या का केस दर्ज इस मामले में सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि 10 नवंबर को लड़की के परजनों की तहरीर पर बांदा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर सर्विलांस लोकेशन के आधार पर कानपुर निवासी शिखर शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी शेखर पर हत्या का केस दर्ज करवाया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बांदा की रहने वाली बैंक की तैयारी कर रही एक युवती की हत्या उसके दोस्त ने प्रयागराज में कर दी गई। आरोपी ने युवती का शव प्रयागराज से 300 किलोमीटर दूर, उरई में एक हाईवे के पास फेंक दिया। साथ ही परिवार को शक न हो इसलिए युवती के मोबाइल से परिवार से चैट करता रहा। जब परिवार को शक हुआ तो उन लोगों ने युवती से वीडियो कॉल पर बात करने की जिद की। बात न होने पर परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ। आरोपी के हॉस्टल में रहती थी सोनाली पुलिस ने आरोपी शेखर शुक्ला (35) को कानुपर के कृष्णानगर से 14 नवंबर को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कानपुर का ही रहने वाला है। आरोपी कानपुर में हॉस्टल और कोचिंग चलाता है। उसी के हॉस्टल में सोनाली रहती थी। कोचिंग भी शेखर के यहां ही पढ़ने जाती थी। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वहीं गुस्साए परिजनों ने आरोपी को थाने के बाहर जमकर पीटा। वो लोग आरोपी से बेटी को मारने का कारण पूछते रहे लेकिन वो चुप रहा। युवती बांदा के बंग्ला नगर की रहने वाली थी। सोनाली 3 साल पहले कानपुर पढ़ाई करने गई थी- भाई युवती के भाई के शिवम अनुसार, मेरी बहन सोनाली (23) 3 साल पहले कानपुर बीकॉम करने गई। वो वहां पर कृष्णानगर में रहती थी। जिस हॉस्टल में युवती रहती थी, उसके संचालक शेखर शुक्ला से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों के अच्छे रिश्ते थे। शेखर हम लोगों के घर बांदा भी आया जाया करता था। बीकॉम पूरा करने के बाद बैंक की तैयारी करने सोनाली सितंबर साल 2024 में प्रयागराज आ गई। लेकिन शेखर और सोनाली का मिलना-झुलना जारी रहा। हम लोगों को सोनाली सारी बातें बता देती थी। सोनाली की चैट पढ़कर हम लोगों को शक हुआ- भाई सोनाली दिपावली पर अपने घर आई थी। उसके बाद 18 नवंबर को परिवार के लोगों ने उसे बांदा से प्रयागराज जाने वाली बस में बैठा दिया था। सोनाली की 25 नवंबर तक परिवार से बात हुई लेकिन, अचानक से सोनाली ने फोन करना बंद कर दिया। वो चैट और इन बॉक्स पर मैसेज करके हम लोगों से बात करने लगी। सोनाली की चैट पढ़कर हम लोगों को शक हुआ। हम लोगों ने सोनाली से वीडियो कॉल करने के लिए कहा। लेकिन उसने फोन नहीं किया। मैंने उसको ये भी बताया कि पापा की तबीयत बिगड़ रही है। वो तुमसे बात करना चाहते हैं लेकिन तभी उसका कॉल नहीं आया। हम लोगों ने प्रयागराज में उसके हॉस्टल में पता किया तो पता चला कि वो तो हॉस्टल अब तक लौटी ही नहीं है। इसके बाद हमें अनहोनी का शक हुआ। हमने 10 नवंबर को मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस के साथ-साथ हम लोग भी सोनाली की तलाश कर रहे थे। उरई पुलिस को 25 अक्टूबर को मिली थी दीदी की लाश पुलिस ने आसपास के जिलों में भी पुलिस से जानकारी ली। 12 नवंबर को उरई पुलिस ने जानकारी दी कि 25 अक्टूबर की रात को उनको एक युवती की लाश हाईवे किनारे मिली थी। जब कोई युवती का पता करने नहीं आया तो हम लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। बांदा पुलिस ने तुरंत उरई पुलिस से युवती की फोटो मंगवाई। उन लोगों ने हम लोगों से फोटो से शिनाख्त कराई तो वो सोनाली ही निकली। हमें जिस बात का डर था वही हुआ। दीदी को बेरहमी से मार दिया गया था। हम पुलिस को बताया कि दीदी के फोन से कोई और हमसे बात कर रहा था। वो हमारी दीदी को बहुत पहले ही मार चुका था। पता नहीं उसने दीदी को क्यों मारा? आरोपी शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने सोनाली के फोन की आखिरी लोकेशन ट्रेस की तो कानपुर के कृष्णानगर की निकली। इसके बाद पुलिस कानपुर पहुंची और आरोपी शेखर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को बांदा ले आई। जहां थाने के बाहर सोनाली के परिवार के लोगों ने उसे जमकर पीटा। बता दें, सोनाली अपने परिवार की अकेली बेटी थी। उसका एक छोटा भाई है। सोनाली के पिता की ट्रेडर्स की शॉप है। आरोपी शेखर पर हत्या का केस दर्ज इस मामले में सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि 10 नवंबर को लड़की के परजनों की तहरीर पर बांदा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर सर्विलांस लोकेशन के आधार पर कानपुर निवासी शिखर शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी शेखर पर हत्या का केस दर्ज करवाया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Gaya News: गया में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी युवती, गांव वालों ने पीट-पीटकर ली युवक की जान
Gaya News: गया में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी युवती, गांव वालों ने पीट-पीटकर ली युवक की जान <p style=”text-align: justify;”><strong>Gaya Crime News:</strong> बिहार के गया से प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पूरा मामला गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के लक्षण बीघा गांव का है. प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद प्रेमी को रस्सी से बांध दिया गया और उसके बाद इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बीते मंगलवार (20 अगस्त) की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. बुधवार (21 अगस्त) को यह घटना सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी ने बांधा हाथ-पैर… कोई लोहे की रॉड से पीटता रहा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था. इसी दौरान प्रेमिका के पिता ने घर के कमरे में अपनी बेटी के साथ युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों ने ही युवक का हाथ-पैर बांध दिया. कोई लाठी-डंडा से तो कोई लोहे की रॉड से पीटने लगा. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. अन्य लोगों ने भी पिटाई कर दी. इस तरह हुई पिटाई से युवक की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रेमिका के चचेरे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना के बाद बेलागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. इस मामले में प्रेमिका के चचेरे भाई पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने दो कंडोम, खून लगा कपड़ा, लोहे की रॉड जिस पर खून लगा था और रस्सी एवं डंडा बरामद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पूरे मामले में बेलागंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि इस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उधर इस घटना के बाद मृतक युवक गौरव कुमार के यहां कोहराम मच गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-gaya-12-month-old-boy-chew-snake-and-killed-family-members-shocked-bihar-news-ann-2765738″>Bihar Snake News: एक साल के बच्चे ने मुंह में लिया ‘सांप’ और… गया का यह मामला जान चौंक जाएंगे आप</a></strong></p>
नसीम सोलंकी बोलीं- बुलाया तो फिर मंदिर जाऊंगी:कानपुर के मंदिरों का जीर्णोंद्धार कराऊंगी; 23 नवंबर को रिजल्ट आने दीजिए, भाजपा को पता चलेगा
नसीम सोलंकी बोलीं- बुलाया तो फिर मंदिर जाऊंगी:कानपुर के मंदिरों का जीर्णोंद्धार कराऊंगी; 23 नवंबर को रिजल्ट आने दीजिए, भाजपा को पता चलेगा कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी के वनखंडेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। मौलाना ने नसीम के खिलाफ फतवा जारी कर दिया, तो पुजारी ने मंदिर का शुद्धिकरण कराया। नसीम ने मंदिर में पूजा करने को लेकर दैनिक भास्कर से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं हर समाज की इज्जत करती हूं। अगर दोबारा बुलाएंगे, तो मैं वहां जरूर जाऊंगी। ससुर और पति की तरह क्षेत्र के मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराऊंगी। पढ़िए नसीम सोलंकी से हुई बातचीत… सवाल- आप मंदिर दर्शन करने क्यों गईं?
जवाब- हम वहां से गुजर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर में दीया जलाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दे दीजिए। हम चले गए थे। बाकी ऐसी कोई बात नहीं है। सवाल- मंदिर में दर्शन को लेकर फतवा जारी कर दिया गया?
जवाब- फतवा जारी करना सही तो नहीं है। मुझसे मंदिर में जो करने को कहा गया, वो मैंने कर दिया। भले ही मेरी आस्था न हो, लेकिन मेरे साथ जो चल रहे हैं, उनकी तो आस्था है। इसलिए मैंने ऐसा किया। बाकी किसी को ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। सवाल- विरोधी पार्टियां इसे पॉलिटिकल स्टंट बता रही हैं। कह रही हैं, हिंदू वोट बैंक साधने मंदिर गईं?
जवाब- नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। सीसामऊ एक पूरा परिवार है। जनता सब जानती है। एक धर्म के वोट से नहीं जीत सकते। जब सभी धर्मों का वोट मिलता है, तभी जीतते हैं। ऐसा तो 1 परसेंट भी नहीं है। ऐसा मेरे जेहन में भी नहीं था। सवाल- इरफान सोलंकी ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया, आप जीतीं तो क्या ऐसा कराएंगी?
जवाब- अगर मंदिरों के जीर्णोद्धार की बात आएगी तो हम बिल्कुल कराएंगे। मेरे ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी और पति इरफान सोलंकी ने भी ये काम किए थे। उनके ही पदचिह्नों पर चल कर हम ऐसी राजनीति कर रहे हैं। हम चर्च भी गए हैं। वहां भी इरफान ने खूब कार्य कराए हैं। हर धर्म के लिए काम करेंगे। सवाल- यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना कह रहे कि सपा के लोग फुस्स ट्रांसफॉर्मर हैं?
जवाब- हमारी तो लाइट जल रही है। एसी भी चल रहा है और पंखा भी चल रहा है। ऐसी तो कोई दिक्कत नहीं है। बाकी हमें किसी को कुछ नहीं बोलना है। हम जहां पर भी हैं, बहुत सही जगह हैं। सवाल- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुछ लोग रो-रोकर वोट मांग रहे? सपा के डीएनए में अपराध है।
जवाब- वो बहुत कुछ बोलते हैं। उनकी हर बात का जवाब देना ठीक नहीं। हर चीज का जवाब समय देगा। सवाल- डिप्टी सीएम कह रहे कि नसीम पहले कभी मंदिर नहीं गईं। आज मंदिर जाकर जल चढ़ा रही हैं?
जवाब- मैंने इससे पहले कभी चुनाव भी नहीं लड़ा था। मैं पहली बार चुनाव भी लड़ रही हूं। इससे पहले कभी तकलीफ भी नहीं उठाई थी। पहली बार विधायक जी (इरफान) जेल गए हैं। ये सब हमारे साथ पहली बार ही हुआ है। मैं इसे पॉलिटिकल तरीके से बिल्कुल नहीं देख रही। मैं हर समाज की इज्जत करती हूं। जो मुझे बुलाएगा, मुझे वहां जाने में कोई ऐतराज नहीं। सवाल- चुनाव प्रचार के दौरान इरफान ने फोन पर कोई टिप्स दी?
जवाब- हमारी फोन पर 5 मिनट ही बात हो पाती है। बस यही कहते हैं कि हिम्मत रखो। 3 हफ्ते हो गए हैं, मैं इनसे जेल में मिली भी नहीं हूं। खुलकर बात भी नहीं हो पा रही। उन्हें तो जानकारी भी नहीं मिल पा रही कि चुनाव में क्या हो रहा है? जो उन्होंने पहले चुनाव प्रचार के लिए गाइड किया था, वैसा ही हम काम कर रहे हैं। सवाल- भाजपा रामपुर मॉडल की तरह सीसामऊ सीट जीतने का दावा कर रही है?
जवाब- ये तो हर पार्टी कहती है कि हम जीतेंगे। 23 नवंबर को रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा कि सीसामऊ के परिवार ने या यहां की जनता ने किसे आगे किया है। सवाल- इरफान हमेशा कहते थे कि हिंदू हमारा बोनस वोटर है?
जवाब- सिख, क्रिश्चियन और हिंदू-मुस्लिम सभी वोट मिलता है। हमको हर वर्ग के वोट से मिलता है, तभी जीत मिलती आ रही है। सवाल- मुस्लिमों में कुछ लोगों में आपके प्रति नाराजगी है। कह रहे हैं, विकास नहीं किया?
जवाब- ऐसा कुछ नहीं है। हम क्षेत्र में देख रहे हैं कि नालियां खुदवा कर छोड़ दी हैं। लोग कह रहे हैं कि अब काम नहीं कराएंगे। कई हाते ऐसे हैं, जो काम नहीं करा रहे हैं। लेकिन सभी की नाराजगी दूर करेंगे। सवाल- सपा के साथ कांग्रेस भी आई है, लगता है वोट बैंक में इजाफा होगा?
जवाब- कांग्रेस के आने से और मजबूती मिलेगी। लोकसभा चुनाव में सीसामऊ सीट ने भाजपा का हराया था। इस बार फिर से सीसामऊ सीट जीतेंगे और ज्यादा वोट मिलेंगे। सीसामऊ विधानसभा में है वनखंडेश्वर मंदिर
महराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इरफान इस सीट से 4 बार के विधायक रहे हैं। इरफान के जेल में होने की वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है। इसके बाद से नसीम लगातार मुस्लिम कम्युनिटी में एक्टिव हैं। दिवाली पर नसीम सोलंकी केपी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर पहुंची थीं। यह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें वह दीये जलाती हुई दिख रही हैं। शिवलिंग पर जल भी चढ़ा रही हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ लोग भी मौजूद हैं। इस मंदिर का रेनोवेशन उनके पति इरफान सोलंकी ने ही करवाया था। विधायक निधि से करीब 50 लाख रुपए खर्च किए थे। यही मंदिर 2022 विधानसभा चुनाव में इरफान की जीत का आधार भी बना था। 2022 विधानसभा चुनाव की बात
2022 के चुनाव में सपा से इरफान सोलंकी और भाजपा से सलिल विश्नोई चुनावी मैदान में थे। वोटिंग के बाद पहले राउंड की मतगणना शुरू हुई, तो सपा को मंदिर क्षेत्र से 5467 मिले। जबकि भाजपा को 2462 वोट मिले थे। यहां से ही सपा को करीब 3 हजार की बढ़त मिल गई। यह बढ़ती ही चली गई। 10वें राउंड में सपा-भाजपा के बीच वोटों का अंतर 32,082 पहुंच गया था। आखिर में इरफान ने सलिल विश्नोई को 12,266 से हराकर तीसरी बार सीसामऊ सीट जीत ली थी। ——————— यह खबर भी पढ़ें.. चंद्रशेखर ने नसीम सोलंकी का समर्थन किया, कानपुर में बंटेंगे तो कटेंगे पर बोले- हरिजन बोलकर सीएम ही बांट रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। चंद्रशेखर ने कहा- हमारा नारा ‘पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे’ है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कहा- सीएम मंच पर खड़े होकर हरिजन और गैर हरिजन की बात करते हैं, वो बताएं कि बांटा किसने है? चंद्रशेखर ने नसीम सोलंकी का समर्थन करते हुए कहा- मेरी कुछ राजनीतिक मजबूरियां हैं,लेकिन यह जनता को तय करना है कि जब किसी पर जुर्म हो रहा है, तो उसकी मदद करनी है या अकेला छोड़ देना है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिहार सरकार ने दिया लुधियाना के उद्योगपतियों को ऑफर:कपड़ा और होजरी इंडस्ट्री लगाने की पेशकश की, 1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य
बिहार सरकार ने दिया लुधियाना के उद्योगपतियों को ऑफर:कपड़ा और होजरी इंडस्ट्री लगाने की पेशकश की, 1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य बिहार सरकार ने लुधियाना के उद्योगपतियों को बिहार में इंडस्ट्री लगाने की पेशकश की है। जिसके चलते बिहार सरकार ने 1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य भी रखा है। इस बाबत उद्योगपतियों और कारोबारियों से बिहार सरकार की तरफ से लुधियाना के एक नामी होटल में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बडी तादाद में कारोबारी पहुंचे। लुधियाना के कारोबारियों के लिए ढेर सारी ऑफर लेकर बिहार सरकार मंगलवार को शहर के होटल हयात पहुंची। सरकार की तरफ से उद्योग विभाग बिहार की अधिकारी बंधन परायशी और निदेशक उद्योग विभाग के आलोक रंजन विशेष तौर पर पहुंचे, जिन्होंने कारोबारियों से बैठक कर उन्हें सरकार की तरफ से ढेर सारी सहूलियतों ऑफर की। जिसमें कारोबारियों को बिहार सरकार जहां मुफ्त के भाव यानी की बिल्कुल सस्ते भाव पे इंडस्ट्री लगाने के लिए जगह मुहैया करवाकर देगी तो वहीं कारोबारियों के लिए कुशल श्रमिक, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, स्टाम्प ड्यूटी में बड़ी राहत के साथ-साथ बिजनेस फ्रेंडली माहौल के सुअवसर भी मुहैया करवाए जाएंगे। 1 लाख करोड़ निवेश का रखा लक्ष्य
बैठक में अधिकारियों ने कारोबारियों को बताया कि पंजाब के लिए बिहार सरकार ने 1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है। सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा कि खास तौर पर बिहार सरकार की नजर लुधियाना की कपड़ा और होजरी उद्योग पर है, उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगातार यह निवेश बैठक लुधियाना में आयोजित की जा रही है क्योंकि लुधियाना उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने 50,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें से उन्होंने पिछले 10 महीनों में 38,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जिससे यह स्पष्ट है कि राज्य में व्यापार के लिए बहुत आसान माहौल है। अधिकारियों ने कारोबारियों को यकीन दिलाया की बिहार में सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है और वहां कारोबारियों को भी पुरी सेफ्टी व सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कारोबारियों को एक बार बिहार में विजिट करने की भी पुरजोर अपील की ताकि वहां पहुंचकर कारोबारियों को जगह वगैरह व अन्य सहूलियतों से मुहैया कराया जा सकेगा जिससे कि व्यापार बढेगा।