<p style=”text-align: justify;”><strong>Mount Abu News:</strong> प्रदेश के एकमात्र हिलस्टेशन माउंट आबू में अवैध निर्माण का मामला सामने आया हैं. यहां रिपेयरिंग की स्वीकृति की आड़ में लिमडी कोठी में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. लिमडी कोठी को पांच सितारा होटल बनाया जा रहा है. यह होटल किसका है, इसके मालिक कौन है, इसमें निर्माण कार्य की अनुमति किसने ली, इन सवालों के जवाब स्थानीय प्रशासन के पास नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, साल 2021 में बीजेपी के पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने माउंट आबू में एक पांच सितारा होटल के अवैध निर्माण को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायत की थी. <br /><br />जिस पर तत्कालीन जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने इसकी जांच करवाकर पूरी शिकायत को ही झूठा साबित कर दिया था. कलेक्टर द्वारा करवाई गई जांच रिपोर्ट में बताया था कि लिमडी कोठी रियासत काल में बना तीन मंजिला विशाल भवन हैं. जो वर्तमान में जीर्णशीर्ण होने से इस भवन को रिपेयरिंग किया जा रहा हैं. यानी विधायक समाराम गरासिया की पूरी शिकायत को ही जिला प्रशासन ने झूठी शिकायत साबित कर दिया था. लेकिन, अब तो विधायक की पार्टी ही सत्ता में है, फिर भी इस मुददे पर चुप क्यों है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लिमडी कोठी का मालिक है कांग्रेस नेता, किरोडी मीणा उठा चुके मुददा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>माउंट आबू में निर्माणाधीन यह पांच सितारा होटल जो रियासत काल में गुजरात की लोमड़ी रियासत की प्रॉपर्टी हुआ करती थी. जो लिमडी कोठी के नाम से जानी जाती हैं. कुछ वर्षों पूर्व इस कोठी का बेचान किया गया. इसमें प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता द्वारा खरीदा गया हैं. इस बात की पुष्टी 2023 में भाजपा नेता किरोडी मीणा ने दस्तावेजों के साथ की थी. किरोडी मीणा दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने पूूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी पूूर्व सांसद बद्री जाखड के संरक्षण में इस होटल का अवैध निर्माण होना बताया था. मीणा ने ईडी को बताया था कि इस होटल में 80 कमरे बनाए गए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रशासन की जांच में होटल निर्माण को दी थी क्लीनचीट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने शिकायत के बाद करवाई जांच में वहां पर सिर्फ रिपेयरिंग का काम होना बताया था. वहां किसी भी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं किए जाने का हवाला दिया था. जिसकी अनुमति माउंट आबू उपखंड प्रशासन द्वारा दिए जाने का जिक्र किया था, जबकि हकीकत यह है कि पहले यहां तीन मंजिला भवन था और अब नए निर्माण के बाद यहां चार मंजिला भवन तैयार हो चुका है. जबकि, आमजन आज भी छोटा-मोटा रिपेयरिंग भी नहीं करवा पा रहे हैं.<br /><br /><strong>विधानसभा में उठाऊंगा मामला, सरकार देगी जवाब- विधायक समाराम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक समाराम ने कहा कि आमजन क तो शौचालय तक नहीं बन रहे थे और दूसरी तरफ इतना बडा होटल बन रहा था, इसलिए मामले को उठाया था, लेकिन अब कोई ऐसी शिकायत नहीं मिल रही. यदि अब भी निर्माण जारी है तो विधानसभा में मामला उठाऊंगा और सरकार जवाब देगी.<br /><br /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Manmohan Singh: मनमोहन सिंह ने राजस्थान से खेली थी राजनीति की आखिरी पारी, निर्विरोध जीते थे चुनाव, रोचक है कहानी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/manmohan-singh-rajasthan-connection-rajya-sabha-member-from-rajasthan-constituency-before-sonia-gandhi-ann-2850696″ target=”_self”>Manmohan Singh: मनमोहन सिंह ने राजस्थान से खेली थी राजनीति की आखिरी पारी, निर्विरोध जीते थे चुनाव, रोचक है कहानी</a><br /><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mount Abu News:</strong> प्रदेश के एकमात्र हिलस्टेशन माउंट आबू में अवैध निर्माण का मामला सामने आया हैं. यहां रिपेयरिंग की स्वीकृति की आड़ में लिमडी कोठी में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. लिमडी कोठी को पांच सितारा होटल बनाया जा रहा है. यह होटल किसका है, इसके मालिक कौन है, इसमें निर्माण कार्य की अनुमति किसने ली, इन सवालों के जवाब स्थानीय प्रशासन के पास नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, साल 2021 में बीजेपी के पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने माउंट आबू में एक पांच सितारा होटल के अवैध निर्माण को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायत की थी. <br /><br />जिस पर तत्कालीन जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने इसकी जांच करवाकर पूरी शिकायत को ही झूठा साबित कर दिया था. कलेक्टर द्वारा करवाई गई जांच रिपोर्ट में बताया था कि लिमडी कोठी रियासत काल में बना तीन मंजिला विशाल भवन हैं. जो वर्तमान में जीर्णशीर्ण होने से इस भवन को रिपेयरिंग किया जा रहा हैं. यानी विधायक समाराम गरासिया की पूरी शिकायत को ही जिला प्रशासन ने झूठी शिकायत साबित कर दिया था. लेकिन, अब तो विधायक की पार्टी ही सत्ता में है, फिर भी इस मुददे पर चुप क्यों है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लिमडी कोठी का मालिक है कांग्रेस नेता, किरोडी मीणा उठा चुके मुददा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>माउंट आबू में निर्माणाधीन यह पांच सितारा होटल जो रियासत काल में गुजरात की लोमड़ी रियासत की प्रॉपर्टी हुआ करती थी. जो लिमडी कोठी के नाम से जानी जाती हैं. कुछ वर्षों पूर्व इस कोठी का बेचान किया गया. इसमें प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता द्वारा खरीदा गया हैं. इस बात की पुष्टी 2023 में भाजपा नेता किरोडी मीणा ने दस्तावेजों के साथ की थी. किरोडी मीणा दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने पूूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी पूूर्व सांसद बद्री जाखड के संरक्षण में इस होटल का अवैध निर्माण होना बताया था. मीणा ने ईडी को बताया था कि इस होटल में 80 कमरे बनाए गए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रशासन की जांच में होटल निर्माण को दी थी क्लीनचीट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने शिकायत के बाद करवाई जांच में वहां पर सिर्फ रिपेयरिंग का काम होना बताया था. वहां किसी भी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं किए जाने का हवाला दिया था. जिसकी अनुमति माउंट आबू उपखंड प्रशासन द्वारा दिए जाने का जिक्र किया था, जबकि हकीकत यह है कि पहले यहां तीन मंजिला भवन था और अब नए निर्माण के बाद यहां चार मंजिला भवन तैयार हो चुका है. जबकि, आमजन आज भी छोटा-मोटा रिपेयरिंग भी नहीं करवा पा रहे हैं.<br /><br /><strong>विधानसभा में उठाऊंगा मामला, सरकार देगी जवाब- विधायक समाराम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक समाराम ने कहा कि आमजन क तो शौचालय तक नहीं बन रहे थे और दूसरी तरफ इतना बडा होटल बन रहा था, इसलिए मामले को उठाया था, लेकिन अब कोई ऐसी शिकायत नहीं मिल रही. यदि अब भी निर्माण जारी है तो विधानसभा में मामला उठाऊंगा और सरकार जवाब देगी.<br /><br /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Manmohan Singh: मनमोहन सिंह ने राजस्थान से खेली थी राजनीति की आखिरी पारी, निर्विरोध जीते थे चुनाव, रोचक है कहानी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/manmohan-singh-rajasthan-connection-rajya-sabha-member-from-rajasthan-constituency-before-sonia-gandhi-ann-2850696″ target=”_self”>Manmohan Singh: मनमोहन सिंह ने राजस्थान से खेली थी राजनीति की आखिरी पारी, निर्विरोध जीते थे चुनाव, रोचक है कहानी</a><br /><br /></strong></p> राजस्थान Mahakumbha 2025: महाकुंभ में सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था, आगजनी से निपटने के लिए होंगे ये इंतजाम