<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>शरद पवार (Sharad Pawar) ने बीड जिले के मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख (Santosh Deshmukh) के परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. संतोष देशमुख की पिछले दिनों अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. शरद पवार ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा और महायुति सरकार से गंभीर सवाल किए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने कहा, ”इस हत्या ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है. महाराष्ट्र में बीड जिले की एक किंवदंती है. मैं इस जिले से कई वर्षों से जुड़ा हूं. वारकरी संप्रदाय इस जिले की एक विशेषता है. ये महाराष्ट्र के चीनी उद्योग में योगदान देते हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे जिले में य़ह घटना हुई कि कोई समझ ही नहीं पा रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुशल जनप्रतिनिधि थे संतोष – शरद पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्यसभा सांसद शरद पवार ने कहा, ”जिस युवा सरपंच की हत्या कर दी गई. जिन्होंने जनता के सहयोग से पंद्रह वर्षों तक उस पद पर बैठने का काम किया. निर्वाचित होने के पंद्रह साल का मतलब है कि जनता की रोजमर्रा की सुख-सुविधाओं से जुड़ा रहने वाला, विवादों से दूर रहने वाला यह युवा एक कुशल जन प्रतिनिधि के रूप में आपके गांवों में काम कर रहा था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में भी उठा सरपंच की हत्या का मुद्दा- शरद पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की आई तस्वीर का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा, ” कोई बाहर से आता है, उस पर व्यक्तिगत हमला किया जाता है और अंत में हमला हत्या में बदल जाती है. राज्य और केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना होगा. लोकसभा का सत्र कल ख़त्म हो गया. हम पिछले दो-चार दिनों से देख रहे हैं, आपके प्रतिनिधि बजरंग सोनवणे, नीलेश लंके और महाराष्ट्र के अन्य सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया है. गृह मंत्री से मुलाकात की. बजरंग सोनवणे और उनके सभी साथियों ने देश की लोकसभा में मांग की कि हमें न्याय दो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दी तस्वीर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cabinet-minister-portfolio-allocation-devendra-fadnavis-said-will-be-done-soon-2847167″ target=”_self”>महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दी तस्वीर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>शरद पवार (Sharad Pawar) ने बीड जिले के मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख (Santosh Deshmukh) के परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. संतोष देशमुख की पिछले दिनों अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. शरद पवार ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा और महायुति सरकार से गंभीर सवाल किए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने कहा, ”इस हत्या ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है. महाराष्ट्र में बीड जिले की एक किंवदंती है. मैं इस जिले से कई वर्षों से जुड़ा हूं. वारकरी संप्रदाय इस जिले की एक विशेषता है. ये महाराष्ट्र के चीनी उद्योग में योगदान देते हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे जिले में य़ह घटना हुई कि कोई समझ ही नहीं पा रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुशल जनप्रतिनिधि थे संतोष – शरद पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्यसभा सांसद शरद पवार ने कहा, ”जिस युवा सरपंच की हत्या कर दी गई. जिन्होंने जनता के सहयोग से पंद्रह वर्षों तक उस पद पर बैठने का काम किया. निर्वाचित होने के पंद्रह साल का मतलब है कि जनता की रोजमर्रा की सुख-सुविधाओं से जुड़ा रहने वाला, विवादों से दूर रहने वाला यह युवा एक कुशल जन प्रतिनिधि के रूप में आपके गांवों में काम कर रहा था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में भी उठा सरपंच की हत्या का मुद्दा- शरद पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की आई तस्वीर का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा, ” कोई बाहर से आता है, उस पर व्यक्तिगत हमला किया जाता है और अंत में हमला हत्या में बदल जाती है. राज्य और केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना होगा. लोकसभा का सत्र कल ख़त्म हो गया. हम पिछले दो-चार दिनों से देख रहे हैं, आपके प्रतिनिधि बजरंग सोनवणे, नीलेश लंके और महाराष्ट्र के अन्य सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया है. गृह मंत्री से मुलाकात की. बजरंग सोनवणे और उनके सभी साथियों ने देश की लोकसभा में मांग की कि हमें न्याय दो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दी तस्वीर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cabinet-minister-portfolio-allocation-devendra-fadnavis-said-will-be-done-soon-2847167″ target=”_self”>महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दी तस्वीर</a></strong></p> महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दी तस्वीर