<p style=”text-align: justify;”><strong>Beed Sarpanch News:</strong> महाराष्ट्र में बीड सरपंच हत्या मामले में आरोपी वाल्मिक कराड ने पुणे के सीआईडी ॲाफिस में सरेंडर कर दिया है. बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में कराड पर आरोप लग रहे थे. वाल्मिक कराड को पकड़ने के लिए सरकार पर दबाव बना था. कराड धनजंय मुंडे का कट्टर कार्यकर्ता के नाम से पहचाना जाता है. 9 दिसंबर को संतोष देशमुख का अपहरण करके हत्या की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में धनंजय मुंडे को भी मंत्री पद से हटाने की मांग हो रही है. सरंपच के भाई ने बंबई हाई कोर्ट में सोमवार को याचिका दाखिल कर एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. सरंपच के भाई ने याचिका में अनुरोध किया कि मामले की निष्पक्ष जांच के वास्ते हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने का निर्देश दे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धनंजय मुंडे पर याचिकाकर्ता ने लगाया है ये आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>याचिकाकर्ता ने दावा किया कि मुंडे बीड में उस आपराधिक गिरोह के प्रमुख से जुड़े हुए हैं, जिसने कथित तौर पर मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में प्रमुख भूमिका निभाई है. याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया कि हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ उसकी याचिका को स्वीकार करे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के अनुसार, मस्साजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के दौरान अपहरण कर लिया गया था. देशमुख को प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई. विपक्षी दलों और बीजेपी के एक विधायक ने धनंजय मुंडे पर अपने ‘‘सहयोगी’’ वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री पर भड़के AIMIM के वारिस पठान, बोले- ‘नितेश राणे को…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aimim-waris-pathan-attacks-on-maharashtra-minister-nitesh-rane-mini-pakistan-satatement-muslim-2853410″ target=”_self”>’मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री पर भड़के AIMIM के वारिस पठान, बोले- ‘नितेश राणे को…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Beed Sarpanch News:</strong> महाराष्ट्र में बीड सरपंच हत्या मामले में आरोपी वाल्मिक कराड ने पुणे के सीआईडी ॲाफिस में सरेंडर कर दिया है. बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में कराड पर आरोप लग रहे थे. वाल्मिक कराड को पकड़ने के लिए सरकार पर दबाव बना था. कराड धनजंय मुंडे का कट्टर कार्यकर्ता के नाम से पहचाना जाता है. 9 दिसंबर को संतोष देशमुख का अपहरण करके हत्या की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में धनंजय मुंडे को भी मंत्री पद से हटाने की मांग हो रही है. सरंपच के भाई ने बंबई हाई कोर्ट में सोमवार को याचिका दाखिल कर एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. सरंपच के भाई ने याचिका में अनुरोध किया कि मामले की निष्पक्ष जांच के वास्ते हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने का निर्देश दे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धनंजय मुंडे पर याचिकाकर्ता ने लगाया है ये आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>याचिकाकर्ता ने दावा किया कि मुंडे बीड में उस आपराधिक गिरोह के प्रमुख से जुड़े हुए हैं, जिसने कथित तौर पर मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में प्रमुख भूमिका निभाई है. याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया कि हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ उसकी याचिका को स्वीकार करे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के अनुसार, मस्साजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के दौरान अपहरण कर लिया गया था. देशमुख को प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई. विपक्षी दलों और बीजेपी के एक विधायक ने धनंजय मुंडे पर अपने ‘‘सहयोगी’’ वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री पर भड़के AIMIM के वारिस पठान, बोले- ‘नितेश राणे को…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aimim-waris-pathan-attacks-on-maharashtra-minister-nitesh-rane-mini-pakistan-satatement-muslim-2853410″ target=”_self”>’मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री पर भड़के AIMIM के वारिस पठान, बोले- ‘नितेश राणे को…'</a></strong></p> महाराष्ट्र Gujarat: फॉरेंसिक को बीफ का सैंपल नहीं भेज पाई पुलिस, गवाह भी मुकरे, 5 आरोपी बरी