पीपीसीबी ने प्रतिबंधित डोर के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानों पर किया औचक निरीक्षण, डोर खरीदने-बेचने वालों पर होगा केस

पीपीसीबी ने प्रतिबंधित डोर के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानों पर किया औचक निरीक्षण, डोर खरीदने-बेचने वालों पर होगा केस

जालंधर| शनिवार को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) के अधिकारियों ने चाइना डोर की बिक्री, उपयोग और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके तहत शहर में डोर बेचने वाले दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। वहीं लोगों को चाइना डोर के खतरों के बारे में भी जागरूक किया गया। पीपीसीबी के एक्सईएन संदीप कुमार ने कहा कि वसंत पंचमी के के मद्देनजर प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री, भंडारण और उपयोग के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के तहत दुकानों की रैंडम जांच की गई। इस दौरान दुकानदार केवल सूती धागे की डोर बेचते पाए गए। उन्होंने कहा िक प्रतिबंधित डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत पांच साल तक की कैद, एक लाख रुपए का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। जानकारी देते एक्सईएन व अन्य। भास्कर न्यूज | जालंधर थाना नंबर पांच की पुलिस ने शनिवार को दुकानदार के पास से चाइना डोर के दल गट्टू बरामद किए हैं। दुकानदार पर मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ साहिल चौधरी ने बताया िक उनको जानकारी मिली थी कि कुटिया रोड बस्ती दानिशमंदां के पास एक दुकानदार सिंथेटिक डोर बेच रहा है। पुलिस ने रेड करके 10 गट्टू दुकान के अंदर से बरामद किए हैं। इसके साथ दुकानदार अमित कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी भिंडर कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी साहिल चौधरी ने कहा कि शाम 6:30 बजे दुकान पर छापे मारी की थी। उन्होंने कहा चाइना डोर बेचने वालों पर यह कार्रवाई रविवार को भी जारी रहेगी। जालंधर| रविवार को मनाए जाने वाले वसंत पंचमी के पर्व पर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने चाइना डोर बेचने वालों और उड़ाने वालों को चेतावनी दी है। खख ने कहा िक अगर कोई चाइना डोर से पतंग उड़ाता और बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ इरादतन कत्ल और गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया िक घातक डोर की बिक्री और इस्तेमाल करने वालों पर निगरानी रखने के िलए स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में ये टीमें गश्त करेंगी। एसएसपी खख ने कहा कि चाइना डोर के इस्तेमाल से पहले ही कई जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं। देहात के थानों के एसएचओ व मुलाजिमों को भी अपने इलाकों में नजर रखने के लिए कहा गया है। एसएसपी ने कहा िक अगर कोई चाइना डोर बेचते हुए पकड़ा गया तो तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हो‌ंने लोगों से चाइना डोर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ 112 पर शिकायत करने की अपील की है। जालंधर| शनिवार को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) के अधिकारियों ने चाइना डोर की बिक्री, उपयोग और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके तहत शहर में डोर बेचने वाले दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। वहीं लोगों को चाइना डोर के खतरों के बारे में भी जागरूक किया गया। पीपीसीबी के एक्सईएन संदीप कुमार ने कहा कि वसंत पंचमी के के मद्देनजर प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री, भंडारण और उपयोग के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के तहत दुकानों की रैंडम जांच की गई। इस दौरान दुकानदार केवल सूती धागे की डोर बेचते पाए गए। उन्होंने कहा िक प्रतिबंधित डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत पांच साल तक की कैद, एक लाख रुपए का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। जानकारी देते एक्सईएन व अन्य। भास्कर न्यूज | जालंधर थाना नंबर पांच की पुलिस ने शनिवार को दुकानदार के पास से चाइना डोर के दल गट्टू बरामद किए हैं। दुकानदार पर मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ साहिल चौधरी ने बताया िक उनको जानकारी मिली थी कि कुटिया रोड बस्ती दानिशमंदां के पास एक दुकानदार सिंथेटिक डोर बेच रहा है। पुलिस ने रेड करके 10 गट्टू दुकान के अंदर से बरामद किए हैं। इसके साथ दुकानदार अमित कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी भिंडर कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी साहिल चौधरी ने कहा कि शाम 6:30 बजे दुकान पर छापे मारी की थी। उन्होंने कहा चाइना डोर बेचने वालों पर यह कार्रवाई रविवार को भी जारी रहेगी। जालंधर| रविवार को मनाए जाने वाले वसंत पंचमी के पर्व पर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने चाइना डोर बेचने वालों और उड़ाने वालों को चेतावनी दी है। खख ने कहा िक अगर कोई चाइना डोर से पतंग उड़ाता और बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ इरादतन कत्ल और गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया िक घातक डोर की बिक्री और इस्तेमाल करने वालों पर निगरानी रखने के िलए स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में ये टीमें गश्त करेंगी। एसएसपी खख ने कहा कि चाइना डोर के इस्तेमाल से पहले ही कई जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं। देहात के थानों के एसएचओ व मुलाजिमों को भी अपने इलाकों में नजर रखने के लिए कहा गया है। एसएसपी ने कहा िक अगर कोई चाइना डोर बेचते हुए पकड़ा गया तो तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हो‌ंने लोगों से चाइना डोर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ 112 पर शिकायत करने की अपील की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर