बीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में हैं या कांग्रेस में? पार्टी का झंडा लगाने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा बीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में हैं या कांग्रेस में? पार्टी का झंडा लगाने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा मध्य प्रदेश ‘कर्मचारियों के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान’, शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस
Related Posts

हिसार में एक के बाद एक चोरी की वारदातें:बरवाला में सौर ऊर्जा उपकरण गायब, अग्रोहा में ट्रांसफार्मर से तेल चुराया
हिसार में एक के बाद एक चोरी की वारदातें:बरवाला में सौर ऊर्जा उपकरण गायब, अग्रोहा में ट्रांसफार्मर से तेल चुराया हिसार में एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस इन चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। एक दिन पहले हिसार शहर में दुकानों के ताले टूटे थे। अब बरवाला और अग्रोहा में चोरी की वारदातें हो रही हैं। बरवाला और अग्रोहा क्षेत्र में बिजली के उपकरण और सौर ऊर्जा बैटरी चोरी होने के तीन मामले सामने आए। बरवाला के गांव बधावड़ निवासी भूपेश ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत से सौर ऊर्जा तार और कंट्रोलर चोरी कर ले गया। उसने अपने खेत में सोलर प्लेट लगाई हुई है। खेत से 75 फीट सौर ऊर्जा तार और कंट्रोलर चोरी हो गया है और सभी सोलर कनेक्शन काट दिए गए हैं। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की गई लेकिन चोरी का कोई सुराग नहीं मिला। दो साल पहले भी बड़ी बैटरी चोरी इसी तरह बलराज सिंह गांव ब्याना खेड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि रात को उसके खेत में बने दो कमरों से सौर ऊर्जा इनवर्टर बैटरी व सौर ऊर्जा के शीशे चोरी हो गए। दो दिन तक कोई खेत में नही गया और जब खेत में गए तो देखा कि हमारे खेत में ना तो शीशे मिले और ना ही इनवर्टर ना बैटरी। हमारे इसी खेत में दो साल पहले भी बड़ी बैटरी चोरी हुई थी। तक भी किसी का पता नहीं लगा था। पुलिस दोनों मामलों में कार्रवाई में जुटी है। अग्रोहा में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी
वहीं अग्रोहा के गांव लांधड़ी में ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने का मामला सामने आया है। तेल की कीमत करीब 5608 रुपए है। यह ट्रांसफॉर्मर लांधड़ी निवासी जतिन और राजकमल के नाम पर है। इस ट्रांसफॉर्मर से कोई 75 लीटर तेल चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tamil Nadu: AIADMK Ex-Minister MR Vijayabhaskar ‘absconding’ in Rs 100 crore land grab case
Tamil Nadu: AIADMK Ex-Minister MR Vijayabhaskar ‘absconding’ in Rs 100 crore land grab case Prakash, a businessman from Karur, had filed a complaint that AIADMK former minister MR Vijayabaskar had seized 22 acres of land worth Rs 100 crore through fake documents.

सहारनपुर में विवाहिता को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया:ससुरालिये दहेज में मांग रहे थे स्कॉर्पियों कार और 25 लाख, पति जांच में निकला नेगेटिव
सहारनपुर में विवाहिता को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया:ससुरालिये दहेज में मांग रहे थे स्कॉर्पियों कार और 25 लाख, पति जांच में निकला नेगेटिव सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को न सिर्फ प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन तक लगा दिया गया। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शादी के बाद बढ़ी दहेज की मांग
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फरवरी 2023 में अपनी बेटी की शादी हरिद्वार जिले के पीरान कलियर थाना क्षेत्र के जसवावाला गांव निवासी युवक से की थी। शादी में कार और 15 लाख रुपए नकद दिए गए थे, लेकिन ससुराल पक्ष इससे नाखुश था। शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने स्कॉर्पियो कार और 25 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। जब पीड़िता के परिवार ने यह मांग पूरी करने से इनकार कर दिया, तो ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पंचायत के बाद लौटी ससुराल
गांव में पंचायत के हस्तक्षेप के बाद विवाहिता को दोबारा ससुराल भेजा गया, लेकिन वहां उसको प्रताड़ित किया गया। परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके अलावा, उसे कुछ दवाइयां दी गईं और जानलेवा साजिश के तहत एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन तक लगा दिया गया। अस्पताल में जांच के बाद खुला राज
जब विवाहिता की तबीयत बिगड़ने लगी, तो मायके वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि वह एचआईवी संक्रमित हो चुकी है। वहीं, जब उसके पति की जांच कराई गई, तो वह एचआईवी नेगेटिव पाया गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद गंगोह कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ जो हुआ, वह किसी भी महिला के साथ न हो। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।