‘मैं आज एक नई भविष्यवाणी कर रहा हूं। हरियाणा चुनाव बीत जाने दीजिए। चुनाव बाद विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और इनकी गैंग के लोग दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा, उनके पूरे परिवार और कांग्रेस पार्टी को गाली देंगे। अपनी बर्बादी का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी को बताएंगे। यह स्वार्थी लोग हैं। इन लोगों का कोई वजूद राजनीति में भी नहीं रहेगा।’ ये बातें भाजपा के पूर्व सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर से कही। पूर्व सांसद ने यौन शोषण के आरोपों पर भाजपा हाईकमान की कथित फटकार पर बड़ा खुलासा किया। अब विस्तार से पढ़िए… यह लोग वही बोलेंगे, जो कांग्रेस कहेगी और लिखकर देगी
बृजभूषण सिंह ने कहा- बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस की कठपुतली बन चुके हैं। कांग्रेस ही इन लोगों को बर्बाद करेगी। वह जो कहेगी, यह लोग वही बोलेंगे। उसी तरीके से बीजेपी पर और हमारे ऊपर आरोप लगाएंगे। इन लोगों की बातों का कोई वजूद नहीं है। यह लोग कांग्रेस की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़कर बोल रहे हैं। नहीं तो इनकी बोलने की कोई हैसियत नहीं है। पत्रकारों के सवाल का विनेश ने क्यों नहीं दिया जवाब?
पूर्व सांसद ने कहा- जिस दिन बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस जॉइन करने गए थे। उस दिन पत्रकारों ने सवाल पूछा- आप किस तरीके से डिसक्वालिफाई हुईं और इसकी पीछे कौन है? तो विनेश फोगाट कोई जवाब नहीं दे पाईं। उन्होंने जवाब दिया कि मैं मानसिक रूप से ठीक हो जाऊंगी, तब बयान दूंगी। इसका मतलब यह था कि उस दिन कांग्रेस पार्टी ने विनेश फोगाट को कुछ सिखाया नहीं था? किस पर आरोप लगाना है, कोई स्क्रिप्ट लिखकर नहीं दी थी। इसीलिए उस दिन विनेश आरोप नहीं लगा पाईं। इन लोगों का कोई वजूद नहीं, यह लोग फर्जी
हुड्डा परिवार और कांग्रेस ने इन पहलवानों से कह दिया है कि आप भारत सरकार और पीटी उषा, कुश्ती संघ पर आरोप लगाओ। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लोग झूठे हैं, इन लोगों का कोई वजूद नहीं है। यह लोग फर्जी तरीके से ओलिंपिक संघ, भाजपा सरकार और भारतीय कुश्ती संघ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। ओलिंपिक संघ और भारत सरकार पेरिस ओलिंपिक में मदद न करती तो न खेल पाती ट्रायल
बृजभूषण ने कहा- अगर भारतीय कुश्ती संघ और भाजपा सरकार विनेश फोगाट की मदद नहीं करती तो वह पेरिस ओलिंपिक में जाकर के ट्रायल न देती और न ही फाइनल में पहुंचतीं। वह अपनी गलती से फाइनल नहीं खेलीं। इनको अपनी गलती माननी पड़ेगी। कांग्रेस के इशारों पर फर्जी आरोप भारतीय कुश्ती का संघ और सरकार पर ना लगाए। अगर फर्जी ड्रामा करके जंतर मंतर पर धरना न देते तो आता 5 मेडल
पूर्व सांसद ने कहा- इन पहलवानों ने फर्जी आरोप भारतीय कुश्ती संघ पर लगाए। कांग्रेस के इशारे पर मुझ पर आरोप लगाए। अगर इन लोगों ने फर्जी ड्रामा न करके जंतर-मंतर पर धरना न दिया होता तो भारत के खाते में 5 मेडल आते। जब ट्रेनिंग करना था, कैंप में रहना था। तब यह लोग कांग्रेस का एजेंडा चलाकर बीजेपी और हमें बदनाम करने का काम कर रहे थे। इन लोगों के पास मेरे खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। फिर भी फर्जी तरीके से आरोप लगाकर वाहवाही लूट करके नेता बनना चाहते हैं, जो कभी नहीं हो पाएगा। एक नेता बनने के लिए पहले आपको सच्चाई के रास्ते पर चलना होगा, जो यह लोग कभी नहीं कर पाएंगे। मुझे पार्टी ने कभी बोलने के लिए मना नहीं किया
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- मुझे भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में बोलने के लिए कभी मना नहीं। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई लेना देना भी नहीं है। लोग फर्जी तरीके से खबर चला रहे हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे फटकार लगाई। बोलने से मना किया। जबकि यह पूरी तरीके से निराधार है। शीर्ष नेतृत्व पूरी तरीके से जान चुका है कि यह पहलवान कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं। मुझे जो भी बोलना होगा, मैं बोलूंगा। मुझे कहीं नहीं रोका गया है, लेकिन मुझे इन लोगों के हर बात का जवाब भी नहीं देना है। क्योंकि मेरा कद इन लोगों के हर बात के जवाब देने का नहीं है। जुलाना सीट पर कांग्रेस लड़ाई में नहीं
बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा की जुलाना सीट पर चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा- कांग्रेस की प्रत्याशी (विनेश फोगाट) लड़ाई में ही नहीं है। कोरोना कॉल में कैप्टन योगेश बैरागी ने बहुत लोगों की मदद की है। एक तरफा जनता का प्यार और आशीर्वाद योगेश बैरागी को मिलेगा। भाजपा कैंडिडेट योगेश बैरागी ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। जब कोरोना कॉल में यह लोग अपने घरों में बैठे थे, तब योगेश बैरागी लोगों की मदद कर रहे थे। योगेश बैरागी प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं। बैरागी ने चेन्नई बाढ़ आपदा के दौरान रिलीफ और रेस्क्यू में कई उड़ाने भी भरी थीं। तभी वह सुर्खियों में आए थे। कोरोना महामारी के वक्त वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहकर के देश की सेवा की है। ये भी पढ़ें… बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पढें पूरी खबर.. ‘मैं आज एक नई भविष्यवाणी कर रहा हूं। हरियाणा चुनाव बीत जाने दीजिए। चुनाव बाद विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और इनकी गैंग के लोग दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा, उनके पूरे परिवार और कांग्रेस पार्टी को गाली देंगे। अपनी बर्बादी का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी को बताएंगे। यह स्वार्थी लोग हैं। इन लोगों का कोई वजूद राजनीति में भी नहीं रहेगा।’ ये बातें भाजपा के पूर्व सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर से कही। पूर्व सांसद ने यौन शोषण के आरोपों पर भाजपा हाईकमान की कथित फटकार पर बड़ा खुलासा किया। अब विस्तार से पढ़िए… यह लोग वही बोलेंगे, जो कांग्रेस कहेगी और लिखकर देगी
बृजभूषण सिंह ने कहा- बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस की कठपुतली बन चुके हैं। कांग्रेस ही इन लोगों को बर्बाद करेगी। वह जो कहेगी, यह लोग वही बोलेंगे। उसी तरीके से बीजेपी पर और हमारे ऊपर आरोप लगाएंगे। इन लोगों की बातों का कोई वजूद नहीं है। यह लोग कांग्रेस की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़कर बोल रहे हैं। नहीं तो इनकी बोलने की कोई हैसियत नहीं है। पत्रकारों के सवाल का विनेश ने क्यों नहीं दिया जवाब?
पूर्व सांसद ने कहा- जिस दिन बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस जॉइन करने गए थे। उस दिन पत्रकारों ने सवाल पूछा- आप किस तरीके से डिसक्वालिफाई हुईं और इसकी पीछे कौन है? तो विनेश फोगाट कोई जवाब नहीं दे पाईं। उन्होंने जवाब दिया कि मैं मानसिक रूप से ठीक हो जाऊंगी, तब बयान दूंगी। इसका मतलब यह था कि उस दिन कांग्रेस पार्टी ने विनेश फोगाट को कुछ सिखाया नहीं था? किस पर आरोप लगाना है, कोई स्क्रिप्ट लिखकर नहीं दी थी। इसीलिए उस दिन विनेश आरोप नहीं लगा पाईं। इन लोगों का कोई वजूद नहीं, यह लोग फर्जी
हुड्डा परिवार और कांग्रेस ने इन पहलवानों से कह दिया है कि आप भारत सरकार और पीटी उषा, कुश्ती संघ पर आरोप लगाओ। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लोग झूठे हैं, इन लोगों का कोई वजूद नहीं है। यह लोग फर्जी तरीके से ओलिंपिक संघ, भाजपा सरकार और भारतीय कुश्ती संघ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। ओलिंपिक संघ और भारत सरकार पेरिस ओलिंपिक में मदद न करती तो न खेल पाती ट्रायल
बृजभूषण ने कहा- अगर भारतीय कुश्ती संघ और भाजपा सरकार विनेश फोगाट की मदद नहीं करती तो वह पेरिस ओलिंपिक में जाकर के ट्रायल न देती और न ही फाइनल में पहुंचतीं। वह अपनी गलती से फाइनल नहीं खेलीं। इनको अपनी गलती माननी पड़ेगी। कांग्रेस के इशारों पर फर्जी आरोप भारतीय कुश्ती का संघ और सरकार पर ना लगाए। अगर फर्जी ड्रामा करके जंतर मंतर पर धरना न देते तो आता 5 मेडल
पूर्व सांसद ने कहा- इन पहलवानों ने फर्जी आरोप भारतीय कुश्ती संघ पर लगाए। कांग्रेस के इशारे पर मुझ पर आरोप लगाए। अगर इन लोगों ने फर्जी ड्रामा न करके जंतर-मंतर पर धरना न दिया होता तो भारत के खाते में 5 मेडल आते। जब ट्रेनिंग करना था, कैंप में रहना था। तब यह लोग कांग्रेस का एजेंडा चलाकर बीजेपी और हमें बदनाम करने का काम कर रहे थे। इन लोगों के पास मेरे खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। फिर भी फर्जी तरीके से आरोप लगाकर वाहवाही लूट करके नेता बनना चाहते हैं, जो कभी नहीं हो पाएगा। एक नेता बनने के लिए पहले आपको सच्चाई के रास्ते पर चलना होगा, जो यह लोग कभी नहीं कर पाएंगे। मुझे पार्टी ने कभी बोलने के लिए मना नहीं किया
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- मुझे भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में बोलने के लिए कभी मना नहीं। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई लेना देना भी नहीं है। लोग फर्जी तरीके से खबर चला रहे हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे फटकार लगाई। बोलने से मना किया। जबकि यह पूरी तरीके से निराधार है। शीर्ष नेतृत्व पूरी तरीके से जान चुका है कि यह पहलवान कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं। मुझे जो भी बोलना होगा, मैं बोलूंगा। मुझे कहीं नहीं रोका गया है, लेकिन मुझे इन लोगों के हर बात का जवाब भी नहीं देना है। क्योंकि मेरा कद इन लोगों के हर बात के जवाब देने का नहीं है। जुलाना सीट पर कांग्रेस लड़ाई में नहीं
बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा की जुलाना सीट पर चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा- कांग्रेस की प्रत्याशी (विनेश फोगाट) लड़ाई में ही नहीं है। कोरोना कॉल में कैप्टन योगेश बैरागी ने बहुत लोगों की मदद की है। एक तरफा जनता का प्यार और आशीर्वाद योगेश बैरागी को मिलेगा। भाजपा कैंडिडेट योगेश बैरागी ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। जब कोरोना कॉल में यह लोग अपने घरों में बैठे थे, तब योगेश बैरागी लोगों की मदद कर रहे थे। योगेश बैरागी प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं। बैरागी ने चेन्नई बाढ़ आपदा के दौरान रिलीफ और रेस्क्यू में कई उड़ाने भी भरी थीं। तभी वह सुर्खियों में आए थे। कोरोना महामारी के वक्त वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहकर के देश की सेवा की है। ये भी पढ़ें… बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पढें पूरी खबर.. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर