‘मेरे बेटे को पीटने के बाद प्लास से नाखून नोचे। उसके सिर के बाल खींचे। वो कहता रहा, मुझे छोड़ दो। वो नहीं रुके। उसे सरेराह थर्ड डिग्री जैसा टॉर्चर सहना पड़ा।’ ये कहना है मंजू का। जिसके बेटे सुमित की 24 अप्रैल को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को पड़ोसी और उसके सालों ने अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू को अरेस्ट कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… बेटा चिल्लाता रहा, आरोपी नहीं रूके
मां मंजू ने बताया-बेटा सुमित बहुत सीधा-साधा था। अपने काम से मतलब रखता था। वो पिता को छोड़कर घर लौट रहा था। तभी गलती से उसकी बाइक पड़ोसी में रहने वाले गुड्डू को टच हो गई। तो उसने अपने सालों के साथ मिलकर पीटा। प्लास से उसके पैर के नाखून नोंचे। इसके बाद ईंट और लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया। वो मदद के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन, आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। इसकी शिकायत परिवार में की थी। इसके बाद आरोपियों ने धमकाया था कि अब ठीक नहीं होगा, शाम तक तुम्हारा बेटा बचेगा नहीं। दीवार पर सिर पटका
सुमित की बहन आरती ने बताया-आरोपी बेटे को घर से खींचकर ले गए। इसके बाद थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। उसका सिर कई बार दीवार में पटका। इतना, तो कोई दुश्मन के साथ भी नहीं करता। जरा सही गलती के लिए कौन ऐसे पीटता है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट क्या है सिर की 9 जगह से हड्डियां टूटीं
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, सुमित के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इस दौरान उसके सिर की की 9 हड्डियां टूट गईं। जिस कारण कोमा में जाने की वजह से उसकी मौत हुई है। उसके शरीर में 12 से ज्यादा गंभीर पिटाई के निशान मिले हैं। इसके साथ ही पैर के नाखून भी नोंचे गए हैं। अब पढ़िए पुलिस की कार्रवाई
ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया-मुख्य आरोपी गुड्डू को अरेस्ट कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। रिपोर्ट करके सोती रही पुलिस
सुमित के पिता अमित, मां मंजू देवी और मोहल्ले के सभी लोगों का कहना है कि इतनी गंभीर वारदात होने के बाद भी पुलिस सिर्फ FIR करके शांत बैठ गई। बच्चे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई तो पुलिस हरकत में आई। तब जाकर तीन दिन बाद मुख्य आरोपी गुड्डू को अरेस्ट किया है। ……………………………………… ये खबर भी पढ़ें रामजीलाल सुमन बोले- बाबा के लोग अंधे हो गए:कुछ भी कर रहे, सरकार मेरी हत्या कराना चाहती; एक वर्ग के लोगों पर एक्शन नहीं राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ में हमला हुआ। उनके काफिले पर टायर-पत्थर फेंके गए। उन्हें बुलंदशहर से वापस आगरा भेज दिया गया। इस हमले के बाद सपा सांसद ने नाराजगी जाहिर की है। (पूरी खबर पढ़ें) ‘मेरे बेटे को पीटने के बाद प्लास से नाखून नोचे। उसके सिर के बाल खींचे। वो कहता रहा, मुझे छोड़ दो। वो नहीं रुके। उसे सरेराह थर्ड डिग्री जैसा टॉर्चर सहना पड़ा।’ ये कहना है मंजू का। जिसके बेटे सुमित की 24 अप्रैल को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को पड़ोसी और उसके सालों ने अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू को अरेस्ट कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… बेटा चिल्लाता रहा, आरोपी नहीं रूके
मां मंजू ने बताया-बेटा सुमित बहुत सीधा-साधा था। अपने काम से मतलब रखता था। वो पिता को छोड़कर घर लौट रहा था। तभी गलती से उसकी बाइक पड़ोसी में रहने वाले गुड्डू को टच हो गई। तो उसने अपने सालों के साथ मिलकर पीटा। प्लास से उसके पैर के नाखून नोंचे। इसके बाद ईंट और लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया। वो मदद के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन, आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। इसकी शिकायत परिवार में की थी। इसके बाद आरोपियों ने धमकाया था कि अब ठीक नहीं होगा, शाम तक तुम्हारा बेटा बचेगा नहीं। दीवार पर सिर पटका
सुमित की बहन आरती ने बताया-आरोपी बेटे को घर से खींचकर ले गए। इसके बाद थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। उसका सिर कई बार दीवार में पटका। इतना, तो कोई दुश्मन के साथ भी नहीं करता। जरा सही गलती के लिए कौन ऐसे पीटता है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट क्या है सिर की 9 जगह से हड्डियां टूटीं
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, सुमित के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इस दौरान उसके सिर की की 9 हड्डियां टूट गईं। जिस कारण कोमा में जाने की वजह से उसकी मौत हुई है। उसके शरीर में 12 से ज्यादा गंभीर पिटाई के निशान मिले हैं। इसके साथ ही पैर के नाखून भी नोंचे गए हैं। अब पढ़िए पुलिस की कार्रवाई
ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया-मुख्य आरोपी गुड्डू को अरेस्ट कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। रिपोर्ट करके सोती रही पुलिस
सुमित के पिता अमित, मां मंजू देवी और मोहल्ले के सभी लोगों का कहना है कि इतनी गंभीर वारदात होने के बाद भी पुलिस सिर्फ FIR करके शांत बैठ गई। बच्चे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई तो पुलिस हरकत में आई। तब जाकर तीन दिन बाद मुख्य आरोपी गुड्डू को अरेस्ट किया है। ……………………………………… ये खबर भी पढ़ें रामजीलाल सुमन बोले- बाबा के लोग अंधे हो गए:कुछ भी कर रहे, सरकार मेरी हत्या कराना चाहती; एक वर्ग के लोगों पर एक्शन नहीं राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ में हमला हुआ। उनके काफिले पर टायर-पत्थर फेंके गए। उन्हें बुलंदशहर से वापस आगरा भेज दिया गया। इस हमले के बाद सपा सांसद ने नाराजगी जाहिर की है। (पूरी खबर पढ़ें) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
‘बेटे के प्लास से नाखून उखाड़े, दीवार में सिर भिड़ाया’:कानपुर में मां बोली-7 से 8 लोगों घेरकर पीटा; बाइक टच होने पर मार डाला
