<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Fire News:</strong> दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग घटना सामने आई है. इस हादसे में दम घुटने से दो लोगों की मौत की सूचना है. आग की घटना शनिवार और रविवार दरम्यानी रात की है. दमकल की 5 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Fire News:</strong> दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग घटना सामने आई है. इस हादसे में दम घुटने से दो लोगों की मौत की सूचना है. आग की घटना शनिवार और रविवार दरम्यानी रात की है. दमकल की 5 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. </p> दिल्ली NCR Bihar bypoll 2024: क्या जन सुराज के आने से बेलागंज में RJD का किला होगा ध्वस्त? जानिए किसके क्या हैं दावे
Related Posts
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को दावा- 2 अक्टूबर को बिहार में करेंगे बड़ा धमाका, लालू-नीतीश की उड़ जाएगी नींद!
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को दावा- 2 अक्टूबर को बिहार में करेंगे बड़ा धमाका, लालू-नीतीश की उड़ जाएगी नींद! <p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor:</strong> मधेपुरा पहुंचे जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के बाद आज (18 जुलाई) प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आगामी 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान को राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा की है कि मैं इस दल का नेता नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा कि हम पहले नेताओं को सलाह देते थे कि किस तरह से संगठित हो, किस तरह से चुनाव अभियान चलाया जाए. वही काम 2 अक्टूबर को बनने वाली पार्टी जन सुराज के लिए करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की पार्टी की एंट्री से एनडीए और ‘इंडिया’ गठबंधन की मुसीबत बढ़ने वाली है. सीएम नीतीश और लालू यादव के लिए प्रशांत किशोर परेशानी खड़ा करने वाले हैं. प्रशांत किशोर को लेकर आरजेडी ने पहले ही लेटर जारी किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम नीतीश पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. लॉ एंड ऑर्डर की जो एजेंसियां हैं उसका आधा समय शराबबंदी लागू करने, उसको लाने छिपाने में इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि लालू यादव के राज में अपराधियों का जंगलराज था. अब नीतीश कुमार के राज में अधिकारियों का जंगलराज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोजगार के मुद्दे पर क्या बोले प्रशांत किशोर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जन सुराज अभियान के सूत्रधार ने कहा कि बिहार में चपरासी से लेकर मुख्य सचिव तक सब की संख्या अगर जोड़कर देखा जाए तो 1.97% लोग ही सरकारी नौकरी करते हैं. जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि सरकारी नौकरी से आपका जीवन बदल जाएगा वह बिल्कुल आपको भरमा रहे हैं. आपको गलत सपना दिखा रहे हैं. पिछले 75 सालों में मात्र 1.97% लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. यह तो सिर्फ समाज को लॉलीपॉप दिखाकर वोट लेने की राजनीति है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसा कहीं कोई प्रमाण नहीं है कि 13 करोड़ आबादी वाले राज्य में सरकारी नौकरी के जरिए बेरोजगारी दूर की जा सकती है. दुनिया में इस बात का जरूर प्रमाण है कि अगर लोगों को अच्छी शिक्षा, स्किल और काम करने की सुविधा दे दी जाए तो उससे उसकी रोजी रोजगार मिल सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bjp-samrat-choudhary-held-state-working-committee-meeting-in-patna-regarding-bihar-elections-2025-ann-2740158″>BJP Meeting: बीजेपी की बैठक से बिहार में सियासी हलचल हुई तेज, क्या कुछ होने वाला है बड़ा?</a></strong></p>
कानपुर IIT स्टूडेंट का सुसाइड नोट-‘अपना भी दूर हो गया’:कैंपस प्रेशर पर लिखा- सबके बीच कम अपमानित करते तो सही रहता
कानपुर IIT स्टूडेंट का सुसाइड नोट-‘अपना भी दूर हो गया’:कैंपस प्रेशर पर लिखा- सबके बीच कम अपमानित करते तो सही रहता कानपुर IIT में 26 साल की रिसर्च स्कॉलर प्रगति ने सुसाइड किया। उसका शव हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला। तब न सिर्फ परिवार, बल्कि साथ पढ़ने वाले छात्र भी हैरान थे कि प्रगति ने अपनी जान क्यों दे दी? इस सवाल का जवाब एक दिन बाद मिला, जब प्रगति का 3 पन्नों वाला सुसाइड लेटर सामने आया। प्रगति के मन में खुद के भविष्य को लेकर कन्फ्यूजन था। वह किसी खास दोस्त के दूर जाने से परेशान भी थी। इसलिए बेहद तनाव में थी। सुसाइड नोट के आखिरी पन्ने में प्रगति ने अकेलेपन में साथ निभाने वाले दोस्तों के लिए काफी कुछ लिखा। IIT कैंपस के प्रेशर पर लिखा- वो लोग (डीन) सबके बीच कम अपमानित करें तो थोड़ा बेहतर होगा। पहले सुसाइड नोट पढ़िए… (प्रगति का सुसाइड नोट अंग्रेजी में है, जिसे हम आपको हिंदी में पढ़ा रहे हैं।) ‘मैं आईआईटी में एक PHd स्टूडेंट हूं। अब लोगों को लगेगा कि स्टडी का प्रेशर होगा। मगर वह तो सबको सहना होता है। माना कि कभी-कभी थोड़ी डांट पड़ जाती थी, मगर इतनी तो नहीं कि मैं ये सब कर लूं। अगर मैं साधारण मानसिक स्थिति में होती तो सब हो जाता। पढ़ाई में इतनी तो कमजोर नहीं थी, बस ज्यादा मेहनत करना छोड़ दिया था, तो ऐसे में कोई भी सर को तो ब्लेम मत करना। हां, अगर वो लोगों को सबके बीच कम अपमानित करें तो थोड़ा अच्छा होगा। बाकी समर्थ से भी कोई शिकायत नहीं थी, न घर वालों से और न फ्रेंड से। समर्थ के अलावा कोई इतना अपना लग ही नहीं रहा था। समर्थ को भी कितना बुलाऊं, वो मुझसे बहुत दूर रहता है। मुझे हमारी दूरी बिल्कुल पसंद नहीं थी। यहां मेरा दोस्त आदिल था। समर्थ और आदिल तो थक गए होंगे मेरा लेक्चर और टेंशन सुन-सुनकर। क्यों ही रोऊं मैं उनके सामने भी, वो थोड़ी न ठेका लेकर बैठे हैं, मुझे खुश रखने का। खुशी का तो मुझे खुद ही सोचना चाहिए था। कम शब्दों में कहूं तो इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। बस इतना कह सकती हूं मैं उन भावनाओं से थक गईं हूं, जिन्हें महसूस करके मुझे दुख होता है। बनना तो काफी कुछ था पर अब कुछ है ही नहीं…’ मुझे नहीं पता कि मैं ये सब कर पाऊंगी या नहीं, इतने सालों में कितनी बार ये सब सोचा होगा। पर कभी इतना कठोर कदम नहीं उठा सकी। मुझे लगता है कि इस बार भी ऐसा न हो कि अभी ये सब लिखकर कल मैं इसे फाड़कर फेंक दूं और फिर से सोचूं कि अब जिंदगी में आगे क्या करना है। अब बस जो होना था हो गया मेरा…मैं हर चीज से थक गई हूं, ये मेरी भावनाओं का अंत है। हंसती हूं तो हंसी नहीं आती। रोती हूं तो आंसू नहीं। आंसू आए तो ऐसा लगता है कि बस अगले ही पल सिर फट जाएगा। उस दिन सबके सामने ही कैसे हंसा मैंने, वो भी कोई बात थी हंसने की? मन तो हुआ कि बोल दूं कि मिलने तो गई थी, पर आसान है क्या? 27 सालों का हिसाब कुछ शब्दों में कह देना। कोई मुझे मेरे दुख के बारे में भी पूछे तो न बता पाऊंगी, क्या ही बताऊंगी, लाइफ में सब सामान्य ही तो है। कुछ काम अच्छा भी है, तो इतना तो बुरा नहीं कि ये सब करूं। मुझसे कुछ भी नहीं हो पा रहा था… हालांकि, मेरा परिवार बहुत सहयोगी रहा, लेकिन वह कभी भी मेरी खुशी का कारण नहीं रहा। मैं वाकई किसी को गलत नहीं ठहरा रही। अब हर चीज का अंत यही है जो करने जा रही। अब प्रगति के बारे में पढ़िए…
प्रो. ताज दारुल की देखरेख में करती थी रिसर्च
IIT कानपुर में भू-विज्ञान में PHd कर रही प्रगति ने 10 अक्टूबर को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से अप्लाइड जियोलॉजी में एमएससी किया। 2021 में IIT कानपुर में PHd में दाखिला लिया। वह प्रो. ताजदारुल हसन सैय्यद की देखरेख में रिसर्च कर रही थी। प्रगति के गाइड ताज दारुल हसन सैय्यद संस्थान के एसोशिएट डीन स्टूडेंट वेलफेयर भी हैं। चकेरी में रहता है परिवार
प्रगति का पूरा परिवार चकेरी के सनिगवां में रहता है। मूल रूप से उरई निवासी गोविंद खायरा चकेरी के सनिगवां में परिवार के साथ रहते हैं। वह कानपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि घर में पत्नी संगीता, तीन बेटे सत्यम, शिवम, सुंदरम और बेटी प्रगति थी। रोजाना परिवार से फोन पर और वीडियो कॉल पर बात हो रही थी, इसके बाद भी वह अकेलेपन का शिकार हो गई और डिप्रेशन में यह कदम उठा लिया। पुलिस बोली- परिवार जो कहेगा, उसके मुताबिक जांच होगी
इस पूरे मामले में DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह कहते हैं – छात्रा का शुक्रवार को अंतिम संस्कार हो गया है। परिवार के लोगों ने जांच की मांग की है, लेकिन अब तक मामले में कोई लिखित प्रार्थना पत्र नहीं मिला। सुसाइड नोट से साफ है कि छात्रा अवसाद में थी और यह सुसाइड केस है। अगर फिर भी परिवार के लोग कोई आरोप लगाते हैं या प्रार्थना पत्र देते हैं तो जरूर जांच की जाएगी। यह सुसाइड नोट का पहला पेज है… ————————————— यह भी पढ़ें ‘कानपुर IIT ने लावारिस की तरह भेजी बेटी की लाश’:PhD स्कॉलर प्रगति के ताऊ बोले- हमें जानना है कि बिटिया ने ऐसा क्यों किया? कानपुर IIT में PhD स्कॉलर प्रगति ने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने आईआईटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। घरवालों का कहना है- हमें देर से सूचना दी गई। बेटी की लाश को लावारिस की तरह लादकर घर भेज दिया। किसी ने उसे हाथ तक नहीं लगाया। ऐसा लग रहा था, जैसे वो आईआईटी की स्टूडेंट ही न हो। पढ़िए पूरी खबर…
पानीपत में पति ने किया पत्नी का मर्डर:22 साल से थी मानसिक बीमार, आरोपी ने पुलिस को बताया- थक गया था इलाज कराते-कराते
पानीपत में पति ने किया पत्नी का मर्डर:22 साल से थी मानसिक बीमार, आरोपी ने पुलिस को बताया- थक गया था इलाज कराते-कराते हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग पत्नी की हत्या कर दी। देर रात महिला और आरोपी पति अपने घर पर थे। महिला चारपाई पर लेटी हुई थी। पति ने पास में रखा लकड़ी का डंडा उठाया और उसके सिर पर जोर से वार कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन किया। उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया। साथ ही मौके पर सभी जरूरी कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बोला- पत्नी की परेशानियों से परेशान था प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के दीनानाथ कॉलोनी में हुई। जहां लक्ष्मण नाम का एक व्यक्ति रहता है। उसकी पत्नी गीता (68) थी। आरोपी लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि गीता पिछले 22 सालों से मानसिक रूप से बीमार थी। वह कई जगहों से उसकी दवाइयां भी करवा रहा था। लेकिन गीता ठीक नहीं हो रही थी। उसकी पत्नी भी काफी परेशान रहती थी। उसे देखकर वह भी परेशान हो जाता था। हत्या करने के बाद उसने पुलिस को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी बीमारी से परेशान है और वह अपनी पत्नी की परेशानियों से परेशान हो गया है। वह उसकी दवाइयां करवा-करवाकर थक गया था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।