“मेरी बेटी सोनम का कोई कसूर नहीं था। वह सिर्फ इतना चाहती थी कि ससुराल वाले उसे टॉर्चर न करें। लेकिन ससुराल वाले बेरहम थे। बड़े बेटे ऋषि (7) के जन्म के बाद भी उसे परेशान करना नहीं छोड़ा। वे दहेज के लिए उसे ताने मारते थे। वे चाहते थे कि सोनम और बच्चे पैदा न करे। घर से दहेज में अतिरिक्त कैश और सामान लेकर आए। उसे दवा खिलाकर सात बच्चे कोख में ही मार दिए। फिर जब उसने शिकायत दर्ज कराई तब जाकर आठवीं बार वह गर्भवती हुई। उसने बेटे आर्यन (8 माह) को जन्म दिया। जिसके बाद उन्होंने ससुराल वालों ने उसे मारने का फैसला किया। मौका पाकर दामाद ने अपने परिवार के साथ मिलकर 3 अक्तूबर की सुबह सोनम की हत्या कर दी। उसके बाद परिजन के पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेरी बस सिर्फ एक ही इच्छा है कि जैसे बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। वैसे ही उसके पति भूपेन्द्र को फांसी दे दी जाए।” ये कहना है सोनम की मां माधुरी देवी का। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात कर अपनी बेटी की आपबीती बयान की। माधुरी देवी की जुबानी आपको सोनम की पूरी कहानी बताते हैं। 9 साल पहले आगरा के भूपेन्द्र से हुई थी शादी कानपुर के दुर्गा देवी रोड, बजरिया थाने की रहने वाली सोनम की शादी आगरा के शाही ग्राम के रहने वाले भूपेन्द्र से 2015 में हुई थी। चमनगंज के रहने वाले एक रिश्तेदार ने शादी में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। शादी के बाद उनकी मौत हो गई। भूपेन्द्र और उसके परिवार वाले सम्पन्न है। भूपेन्द्र की खुद अपनी कपड़े की दुकान है। उसके पिता सोनवीर की खुद की फल की दुकान है। इसके अलावा एक मेडिकल स्टोर है। जो भूपेन्द्र का भाई सुरेश चलाता है। अछनेरा आगरा में उनके खुद के दो मकान है। खेती बाड़ी और गाय भैंस भी पाल रखी है। इतना सम्पन्न होने के बाद भी सास ससुर और देवर अक्सर सोनम को अतिरिक्त दहेज लाने का ताना मारते थे। उससे मारपीट करते थे। डेढ़ साल से बेटी को नहीं देखा था सोनम से फोन पर तो रोज बात होती थी मगर पिछले डेढ़ साल से बेटी कानपुर नहीं आई। इसलिए उसे देख नहीं पाई। आखिरी बार 2 अक्तूबर को फोन पर बात हुई थी। तब भी उसने दहेज में अतिरिक्त सामान लाने और टॉर्चर किये जाने की बात कही थी। बेटी ने कहा था, मामला इतना बिगड़ चुका है कि उसकी जान पर बन आई है। देवर ज्यादा बदमाशी करता है। वह पति से कह चुकी है कि अलग घर लेकर रहे। मगरलेकिन ससुराल वाले उसे अलग भी नहीं होने दे रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने पर टार्चर करना कम हुआ दामाद भूपेन्द्र और उसके घरवालों ने सोनम के गर्भ में सात बच्चों को दवा देकर मार दिया था। उसने अछनेरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस घर पर आई थी। उसके बाद ससुराल वालों नेका टार्चर करना थोड़ा कम हुआ। वह जब आठवीं बार गर्भवती हुई तो बेटा आर्यन पैदा हुआ। उसी समय ससुराल वालों ने सोनम को रास्ते से हटाने की पूरी योजना बना ली थी। 3 अक्तूबर को ससुराल वालों ने सोनम की कर दी हत्या भूपेन्द्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर 3 अक्तूबर की सुबह सोनम की हत्या कर दी। उसके बाद मुझे फोन करके उसके मरने की सूचना दी। उसके बाद हम लोगों के पहुंचने से पहले ही सोनम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद 15 अक्तूबर को मैंने अछनेरा थाने में दामाद समेत ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कराई थी। पोर्टल में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई एफआईआर मैंने चार बार अछनेरा थाने के चक्कर लगाया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।आखिर में वकील से सम्पर्क कर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अछनेरा थाने के इंचार्ज और अन्य पुलिस कर्मियों ने फोन पर काफी अभद्रता की और फिर 14 अक्तूबर को फोन कर कहा कि 15 अक्तूबर को आकर अपनी एफआईआर कॉपी ले जाना। पुलिस वाले ही अब समझौते का दबाव बना रहे हैं। दवा के द्वारा गर्भपात कराने से नहीं कोई नुकसान कानपुर मेडिकल कॉलेज की गायनकोलॉजिस्ट डॉ सीमा द्विवेदी के मुताबिक स्त्री को अगर दवा के द्वारा गर्भपात कराया जा रहा है और ये हर साल हो रहा है तो इससे उसे कोई बड़ी शारीरिक समस्या पैदा नहीं होगी। ये एक प्रोसेस है। कुछ साइड इफेक्ट आते हैं मगर वो समय के साथ खुद ठीक हो जाते हैं “मेरी बेटी सोनम का कोई कसूर नहीं था। वह सिर्फ इतना चाहती थी कि ससुराल वाले उसे टॉर्चर न करें। लेकिन ससुराल वाले बेरहम थे। बड़े बेटे ऋषि (7) के जन्म के बाद भी उसे परेशान करना नहीं छोड़ा। वे दहेज के लिए उसे ताने मारते थे। वे चाहते थे कि सोनम और बच्चे पैदा न करे। घर से दहेज में अतिरिक्त कैश और सामान लेकर आए। उसे दवा खिलाकर सात बच्चे कोख में ही मार दिए। फिर जब उसने शिकायत दर्ज कराई तब जाकर आठवीं बार वह गर्भवती हुई। उसने बेटे आर्यन (8 माह) को जन्म दिया। जिसके बाद उन्होंने ससुराल वालों ने उसे मारने का फैसला किया। मौका पाकर दामाद ने अपने परिवार के साथ मिलकर 3 अक्तूबर की सुबह सोनम की हत्या कर दी। उसके बाद परिजन के पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेरी बस सिर्फ एक ही इच्छा है कि जैसे बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। वैसे ही उसके पति भूपेन्द्र को फांसी दे दी जाए।” ये कहना है सोनम की मां माधुरी देवी का। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात कर अपनी बेटी की आपबीती बयान की। माधुरी देवी की जुबानी आपको सोनम की पूरी कहानी बताते हैं। 9 साल पहले आगरा के भूपेन्द्र से हुई थी शादी कानपुर के दुर्गा देवी रोड, बजरिया थाने की रहने वाली सोनम की शादी आगरा के शाही ग्राम के रहने वाले भूपेन्द्र से 2015 में हुई थी। चमनगंज के रहने वाले एक रिश्तेदार ने शादी में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। शादी के बाद उनकी मौत हो गई। भूपेन्द्र और उसके परिवार वाले सम्पन्न है। भूपेन्द्र की खुद अपनी कपड़े की दुकान है। उसके पिता सोनवीर की खुद की फल की दुकान है। इसके अलावा एक मेडिकल स्टोर है। जो भूपेन्द्र का भाई सुरेश चलाता है। अछनेरा आगरा में उनके खुद के दो मकान है। खेती बाड़ी और गाय भैंस भी पाल रखी है। इतना सम्पन्न होने के बाद भी सास ससुर और देवर अक्सर सोनम को अतिरिक्त दहेज लाने का ताना मारते थे। उससे मारपीट करते थे। डेढ़ साल से बेटी को नहीं देखा था सोनम से फोन पर तो रोज बात होती थी मगर पिछले डेढ़ साल से बेटी कानपुर नहीं आई। इसलिए उसे देख नहीं पाई। आखिरी बार 2 अक्तूबर को फोन पर बात हुई थी। तब भी उसने दहेज में अतिरिक्त सामान लाने और टॉर्चर किये जाने की बात कही थी। बेटी ने कहा था, मामला इतना बिगड़ चुका है कि उसकी जान पर बन आई है। देवर ज्यादा बदमाशी करता है। वह पति से कह चुकी है कि अलग घर लेकर रहे। मगरलेकिन ससुराल वाले उसे अलग भी नहीं होने दे रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने पर टार्चर करना कम हुआ दामाद भूपेन्द्र और उसके घरवालों ने सोनम के गर्भ में सात बच्चों को दवा देकर मार दिया था। उसने अछनेरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस घर पर आई थी। उसके बाद ससुराल वालों नेका टार्चर करना थोड़ा कम हुआ। वह जब आठवीं बार गर्भवती हुई तो बेटा आर्यन पैदा हुआ। उसी समय ससुराल वालों ने सोनम को रास्ते से हटाने की पूरी योजना बना ली थी। 3 अक्तूबर को ससुराल वालों ने सोनम की कर दी हत्या भूपेन्द्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर 3 अक्तूबर की सुबह सोनम की हत्या कर दी। उसके बाद मुझे फोन करके उसके मरने की सूचना दी। उसके बाद हम लोगों के पहुंचने से पहले ही सोनम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद 15 अक्तूबर को मैंने अछनेरा थाने में दामाद समेत ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कराई थी। पोर्टल में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई एफआईआर मैंने चार बार अछनेरा थाने के चक्कर लगाया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।आखिर में वकील से सम्पर्क कर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अछनेरा थाने के इंचार्ज और अन्य पुलिस कर्मियों ने फोन पर काफी अभद्रता की और फिर 14 अक्तूबर को फोन कर कहा कि 15 अक्तूबर को आकर अपनी एफआईआर कॉपी ले जाना। पुलिस वाले ही अब समझौते का दबाव बना रहे हैं। दवा के द्वारा गर्भपात कराने से नहीं कोई नुकसान कानपुर मेडिकल कॉलेज की गायनकोलॉजिस्ट डॉ सीमा द्विवेदी के मुताबिक स्त्री को अगर दवा के द्वारा गर्भपात कराया जा रहा है और ये हर साल हो रहा है तो इससे उसे कोई बड़ी शारीरिक समस्या पैदा नहीं होगी। ये एक प्रोसेस है। कुछ साइड इफेक्ट आते हैं मगर वो समय के साथ खुद ठीक हो जाते हैं उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘संत सत्ता का गुलाम नहीं होता…’ विदेशी आक्रांताओं का जिक्र कर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
‘संत सत्ता का गुलाम नहीं होता…’ विदेशी आक्रांताओं का जिक्र कर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> चंदौली में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के 425वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने इस दौरान मंच से कहा कि पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने पिछले 10 वर्ष के अंदर देश को जो कुछ भी दिया, उन्होंने ये नहीं कहा कि मैं इस जाति को दुंगा इस क्षेत्र को दुंगा और इस योजना का लाभ केवल इस वर्ग को मिलेगा. उन्होंने देश को एक ही मंत्र दिया, सबका साथ सबका विकास. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अघोश्वर पीठ कीनाराम बाबा के दर्शन पूजन किए और अघोश्वर कीनाराम की चर्चा करते हुए इशारों-इशारों में बड़ी बात कह डाली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चीजें दिखाती हैं कि एक संत एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता है. बल्कि वह अपने कदमों पर चलने के लिए मजबूर करता है. यही कार्य आज से 425 वर्ष पहले इसी रामगढ़ में जन्मे पूज्य बाबा अघोराचार्य कीनाराम जी महाराज ने अपनी दिव्य साधना के माध्यम से हम सबके सामने प्रस्तुत किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि अघोरेश्वर कीनाराम ने एक उच्च कुलीन परिवार में जन्म लिया लेकिन उन्होंने कहा कि छूत और अस्पृश्यता की भावना को त्यागना होगा, तभी यह देश सुरक्षित हो पाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बाबा कीनाराम ने यहां के दलित को, वनवासियों को और यहां के जनजातिय समुदाय को एक बड़ी संख्या में अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करते हुए उनके जीवन को प्रशस्त करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शाहजहां को भी पीट कर भगाया- सीएम योगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने आगे कहा कि दूसरी तरफ मुगल आक्रांताओं को उसे समय उन्होंने सबक सिखाने के लिए शाहजहां को भी पीट कर भगाने का काम किया था जो उनके चमत्कार को देखने की प्रतीक्षा कर रहा था. उन्होंने उस समय के जो विदेशी आक्रांता जो शासक थे उनको फटकार लगाई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-police-officers-not-follow-government-order-to-give-property-details-salary-will-be-hold-ann-2774091″>पुलिसकर्मियों को वेतन की भी नहीं चिंता, यूपी सरकार के आदेश के बावजूद नहीं दिया संपत्ति ब्यौरा</a></strong></p>
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में कार ने कर्मचारी को कुचला, पंजाब में ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग; कुवैत से 40 भारतीयों के शव भारत आएंगे
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में कार ने कर्मचारी को कुचला, पंजाब में ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग; कुवैत से 40 भारतीयों के शव भारत आएंगे नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में कार ने नगर निगम की महिला कर्मचारी को कुचला, मौत हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार सुबह कार ने नगर निगम की महिला कर्मचारी को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सरोज देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर… 2. NEET रिजल्ट विवाद में SC में सुनवाई, केंद्र ने कहा- ग्रेस मार्क्स पाने वालों का स्कोर कार्ड रद्द सुप्रीम कोर्ट में आज NEET-UG 2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। इस दौरान सरकार ने कहा है कि वह ग्रेस मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स का स्कोर कार्ड रद्द करेगी। इन बच्चों को दोबारा एग्जॉम देना होगा। NTA ने 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए थे। याचिकाओं में मांग है कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच SIT-एक्सपर्ट कमेटी से कराई जाए। साथ ही 4 जून के रिजल्ट के बेस पर हो रही कॉउंसलिंग को रोका जाए। 5 मई को हुई NEET परीक्षा रद्द की जाए और एग्जाम दोबारा कराया जाए। जिस पर सवाल खड़े किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग पंजाब में लुधियाना के खन्ना में बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की। 5 सेकेंड के अंदर युवक ने कई राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। घटना में ज्वेलर बाल-बाल बच गया। घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर… 4. कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत, वायुसेना जले हुए शव वापस लाएगी कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में आग लगने से 49 मजदूरों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में करीब 40 भारतीय हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि 42 मृतकों की पहचान भारतीयों के तौर पर हुई है। भारतीयों के जले हुए शवों को भारतीय वायु सेना वापस भारत लेकर आएगी। अन्य मृतक पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाल के हैं। पढ़ें पूरी खबर… 5. हरियाणा में IPS अफसरों की फेक आईडी बनाकर ठगी हरियाणा में साइबर ठग IPS अफसरों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगों ने IPS अफसर डॉ. राजश्री और पंकज नैन के नाम से आईडी बनाई है। ठग लोगों को मैसेज भेजकर पुलिस में नौकरी लगवाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहे हैं। दोनों पुलिस अधिकारियों ने बिना जांच के पैसे ट्रांसफर न करने की अपील की है। पढ़ें पूरी खबर… 6. पेमा खांडू आज तीसरी बार अरुणाचल CM पद की शपथ लेंगे, शाह-नड्डा शामिल होंगे पेमा खांडू आज लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। पेमा खांडू 2016 से अरुणाचल के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने नबाम तुकी के इस्तीफे के बाद पहली बार पदभार संभाला था। जब खांडू पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, तब वे कांग्रेस के साथ थे। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो गए। अरुणाचल में इस बार विधानसभा में भाजपा को 60 में से 46 पर जीत मिली है। पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब में होटल कारोबारी और पार्टनर से मारपीट पंजाब के लुधियाना में होटल कारोबारी और उसके पार्टनर पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लाेग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि दूसरे होटल ने मालिक ने लड़के भेजकर हमला करवाया है। पढ़ें पूरी खबर… 8. जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में 4 आतंकी हमले; डोडा में ही 2 अटैक, 6 जवान घायल जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले बीते चार दिनों में चार आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। चारों घटनाओं में 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं। डोडा पुलिस ने भद्रवाह, ठठरी, गंडोह में छिपे 4 आतंकियों का स्केच जारी किया है। आतंकी की जानकारी देने वालों को 5 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में 5 हजार सरकारी नौकरियां मिलेंगी, ग्रुप C-D पदों पर होगी भर्ती हरियाणा में लोकसभा चुनाव BJP को 5 सीटों के नुकसान के बाद सरकार ने विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में ग्रुप C-D में 5 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से सभी विभागों, बोर्ड, निगमों को पत्र भेजकर ग्रुप C-D के खाली पदों का आग्रह पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास भेजने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर… 10. टी-20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया, सुपर-8 के लिए क्वालिफाई वेस्टइंडीज ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप के 29वें मैच में न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की कीवी टीम के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच केवल एक मैच 2012 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जो वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में जीता था। इसी के साथ विंडीज टीम सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर गई है। वहीं न्यूजीलैंड वर्ल्डकप से लगभग बाहर हो गई है। पढ़ें पूरी खबर…
राजस्थान की 7 सीटों पर काउंटिंग जारी, यहां देखें, BAP, BJP और कांग्रेस में कौन किस सीट पर आगे-पीछे
राजस्थान की 7 सीटों पर काउंटिंग जारी, यहां देखें, BAP, BJP और कांग्रेस में कौन किस सीट पर आगे-पीछे <p style=”text-align: justify;”><strong><span data-sheets-root=”1″>Rajasthan By-election Results 2024 Live</span>: </strong>राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. ये मतगणना देर शाम तक चलने वाली है. पेस्टल बैलेट के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. ईवीएम मशीनों की गिनती चल रही है. जो कुल 141 राउंड में पूरी होगी. राजस्थान में 7 विधानसभा सीट खीवंसर, रामगढ़, चौरासी, सलंबूर, झुंझुनूं, दवली-उनियारा और दौसा में उपचुनाव हुए थे. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में 75.62 प्रतिशत रहा. राजस्थान विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लगातार वोटों की गिनती जारी है. यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बीच है.<br /><br />राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए 307 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हुई थी. मतदान को बेहतर तारिके से कारने के लिए मतदान केंद्र में 1472 मतदानकार्मियों को नियुक्त किया गया था. वहीं चुनाव में 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया था. राजस्थान में सात सीटों पर मतगणना जारी है. 11 बजे तक सात सीटों में से 3 सीटों पर भाजपा आगे चल रही थी. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा. 2 सीटों पर भारतीय आदीवासी पार्टी आगे चल रही है.<br /><br />टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और यहां बीजेपी 15 हजार वोटों से आगे चल रही है. बात करें इन सात विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की तो , दौसा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. दौसा विधानसभा सीट से बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा का मुकाबला कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा से है.<br /><br />झुंझुनूं विधानसभा सीट से 13 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को 53845 मत प्राप्त हुए तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अमित ओला को 25283 वोट मिलें. निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 27622 मत प्राप्त हुए. सुबह 11:33 तक सातों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम में झुंझुनूं से बीजेपी आगे रही तो रामगढ़ से कांग्रेस, दौसा से कांग्रेस, देवली-उनियारा से भाजपा, खींवसर से आरएलपी आगे, सलूंबर से बीएपी और चौरासी से बीएपी आगे रही.<br /><br />राजस्थान में भारतीय आदीवासी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले चौरासी में इस बार भाजपा को बढ़त मिल सकती है. 11 राउंड तक चौरासी से भाजपा प्रत्याशी कारीलान ननोमा और बाप के कैंडिडेट के बीच 3651 वोटों का ही अंतर रहा. वहीं खींवसर सीट से कनिका बेनीवाल 1600 वोटों से आगे है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bye-election-result-2024-bjp-leading-on-2-seat-bap-one-rlp-one-and-congress-one-seats-2828848″>राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों में से 2 पर BJP को बढ़त, जानें BAP-RLP और कांग्रेस का हाल?</a></strong></p>