रोहतक में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:महिला बना रही थी शादी का दबाव, दोस्तों के साथ मिलकर मर्डर करके गंगा में फेंका शव

रोहतक में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:महिला बना रही थी शादी का दबाव, दोस्तों के साथ मिलकर मर्डर करके गंगा में फेंका शव

रोहतक पुलिस ने गांव निंदाना निवासी महिला की हत्या की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। महम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि गांव निंदाना निवासी अशोक ने 4 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर महिला के लापता होने का केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अशोक की शादी करीब 15 साल पहले रेनू के साथ हुई थी। 2अक्टूबर को रेनू गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं आई। मामले की जांच एएसआई विनोद व मनीष ने की। जांच के दौरान शक होने पर गांव निंदाना निवासी रवि व साहिल को शामिल जांच किया गया। गहनता से पूछताछ करने पर रवि व साहिल ने हत्या करने की वारदात कबूल की। मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई। आरोपी रवि व साहिल को गिरफ्ता किया गया। आरोपियों अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी गांव निंदाना निवासी कुलदीप उर्फ भोगल को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी शादी का दबाव बनाया तो महिला की हत्या की
जांच में सामने आया कि आरोपी रवि व रेनू की करीब चार साल से आपस में दोस्ती थी। रेनू आरोपी रवि को बार-बार उससे शादी करने के लिए बोलती थी। इसी बात से परेशान होकर आरोपी रवि ने करीब 15-20 दिन पहले अपने साथी साहिल व कुलदीप को बताया। तीनों ने मिलकर रेनू को हरिद्वार ले जाने के बहाने मारने की योजना बनाई। 2 अक्टूबर को रवि ने रेनू से फोन कर चार-पांच दिन हरिद्वार घूमने का प्लान बनाया। रवि अपने दोस्तों व रेनू के साथ निंदाना से गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले। साहिल ने मुजफ्फरनगर से 30-35 किलोमीटर रुड़की रोड की तरफ सनुसान रास्ता देखकर गाड़ी को रोक लिया और बैठकर शराब का सेवन किया। उसके बाद कुलदीप ने रेनु के हाथ पैर पकड़े और साहिल व रवि ने रेनु के गले में पड़ी चुनी का फंदा बनाकर खींचा व चाकू से रेनू की गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने रेनू की लाश को गंगा में फेंक दिया। रेनू की लाश को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रोहतक पुलिस ने गांव निंदाना निवासी महिला की हत्या की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। महम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि गांव निंदाना निवासी अशोक ने 4 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर महिला के लापता होने का केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अशोक की शादी करीब 15 साल पहले रेनू के साथ हुई थी। 2अक्टूबर को रेनू गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं आई। मामले की जांच एएसआई विनोद व मनीष ने की। जांच के दौरान शक होने पर गांव निंदाना निवासी रवि व साहिल को शामिल जांच किया गया। गहनता से पूछताछ करने पर रवि व साहिल ने हत्या करने की वारदात कबूल की। मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई। आरोपी रवि व साहिल को गिरफ्ता किया गया। आरोपियों अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी गांव निंदाना निवासी कुलदीप उर्फ भोगल को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी शादी का दबाव बनाया तो महिला की हत्या की
जांच में सामने आया कि आरोपी रवि व रेनू की करीब चार साल से आपस में दोस्ती थी। रेनू आरोपी रवि को बार-बार उससे शादी करने के लिए बोलती थी। इसी बात से परेशान होकर आरोपी रवि ने करीब 15-20 दिन पहले अपने साथी साहिल व कुलदीप को बताया। तीनों ने मिलकर रेनू को हरिद्वार ले जाने के बहाने मारने की योजना बनाई। 2 अक्टूबर को रवि ने रेनू से फोन कर चार-पांच दिन हरिद्वार घूमने का प्लान बनाया। रवि अपने दोस्तों व रेनू के साथ निंदाना से गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले। साहिल ने मुजफ्फरनगर से 30-35 किलोमीटर रुड़की रोड की तरफ सनुसान रास्ता देखकर गाड़ी को रोक लिया और बैठकर शराब का सेवन किया। उसके बाद कुलदीप ने रेनु के हाथ पैर पकड़े और साहिल व रवि ने रेनु के गले में पड़ी चुनी का फंदा बनाकर खींचा व चाकू से रेनू की गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने रेनू की लाश को गंगा में फेंक दिया। रेनू की लाश को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर