बेलारूस में कैथल के युवक की मौत, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी से की ये मांग

बेलारूस में कैथल के युवक की मौत, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी से की ये मांग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के कैथल के एक युवक की बेलारूस में मौत हो जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम नायब सिंह सैनी से मांग की है कि उसका शव भारत लाया जाए. हालांकि, सुरजेवाला ने साथ ही तंज करते हुए कहा है कि उसे पीएम और सीएम भारत में रोजगार नहीं दिलाए पाए, तो कम से कम उसका शव ही भारत मंगवा दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”<a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> जी, नायब सैनी जी,&nbsp;मेरे कैथल के लड़के विशाल की बेलारूस में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है.&nbsp;उसको आप यहां रोजगार तो नहीं दे पाए लेकिन अब कम से कम उसका पार्थिव शरीर वापस मंगा दीजिए.&nbsp;बूढ़े मां-बाप घर के बुझ चुके चिराग का अंतिम दर्शन के लिए तड़प रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डंकी रूट से गया था विदेश</strong><br />य़ह युवक कैथल के बंदराणा गांव का रहने वाला था. बेलारूस सरकार ने ईमेल भेजकर उसकी मौत की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि वह डंकी रूट के जरिए जर्मनी गया था. हालांकि बेलारूस में ही उसकी मौत हो गई. उसके पिता ने अपना घर गिरवी रखकर उसे विदेश भेजा था. उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता लगाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सात लाख रुपये खर्च कर गया था विदेश</strong><br />वह एक एजेंट की मदद से जर्मनी गया था. उसके गांव से पहले भी इसी तरह लोग विदेश जा चुके हैं. वह विदेश जाकर पैसा कमाना चाहता था. युवक की मौत की खबर मिलने पर परिवार उसका शव स्वदेश लाने की मांग सरकार से कर रहा है. बताया जा रहा है कि विशाल 2023 में विदेश जाने का फैसला किया था. उसने करनाल के एक एजेंट से बात की थी और करीब सात लाख रुपये में उसे विदेश भेजने की बात पक्की की गई थी. विशाल ने इटली में बैठे एक एजेंट से बात की थी. दोनों ही एजेंट से करवाई और फिर विशाल के परिवार ने मांगे हुए पैसे का भुगतान कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”पति का शादी से इनकार, अब बेटे का होगा DNA टेस्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-and-haryana-high-court-allows-major-childs-paternity-dna-test-after-husband-denies-marriage-2771956″ target=”_self”>पति का शादी से इनकार, अब बेटे का होगा DNA टेस्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के कैथल के एक युवक की बेलारूस में मौत हो जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम नायब सिंह सैनी से मांग की है कि उसका शव भारत लाया जाए. हालांकि, सुरजेवाला ने साथ ही तंज करते हुए कहा है कि उसे पीएम और सीएम भारत में रोजगार नहीं दिलाए पाए, तो कम से कम उसका शव ही भारत मंगवा दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”<a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> जी, नायब सैनी जी,&nbsp;मेरे कैथल के लड़के विशाल की बेलारूस में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है.&nbsp;उसको आप यहां रोजगार तो नहीं दे पाए लेकिन अब कम से कम उसका पार्थिव शरीर वापस मंगा दीजिए.&nbsp;बूढ़े मां-बाप घर के बुझ चुके चिराग का अंतिम दर्शन के लिए तड़प रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डंकी रूट से गया था विदेश</strong><br />य़ह युवक कैथल के बंदराणा गांव का रहने वाला था. बेलारूस सरकार ने ईमेल भेजकर उसकी मौत की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि वह डंकी रूट के जरिए जर्मनी गया था. हालांकि बेलारूस में ही उसकी मौत हो गई. उसके पिता ने अपना घर गिरवी रखकर उसे विदेश भेजा था. उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता लगाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सात लाख रुपये खर्च कर गया था विदेश</strong><br />वह एक एजेंट की मदद से जर्मनी गया था. उसके गांव से पहले भी इसी तरह लोग विदेश जा चुके हैं. वह विदेश जाकर पैसा कमाना चाहता था. युवक की मौत की खबर मिलने पर परिवार उसका शव स्वदेश लाने की मांग सरकार से कर रहा है. बताया जा रहा है कि विशाल 2023 में विदेश जाने का फैसला किया था. उसने करनाल के एक एजेंट से बात की थी और करीब सात लाख रुपये में उसे विदेश भेजने की बात पक्की की गई थी. विशाल ने इटली में बैठे एक एजेंट से बात की थी. दोनों ही एजेंट से करवाई और फिर विशाल के परिवार ने मांगे हुए पैसे का भुगतान कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”पति का शादी से इनकार, अब बेटे का होगा DNA टेस्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-and-haryana-high-court-allows-major-childs-paternity-dna-test-after-husband-denies-marriage-2771956″ target=”_self”>पति का शादी से इनकार, अब बेटे का होगा DNA टेस्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश</a></strong></p>  पंजाब कानपुर में सीएम योगी ने किया बड़ा वादा, कहा- ऐतिहासिक लाल इमली का होगा पुनरुद्धार