महाकुंभ में जन्मा बेटा तो नाम रखा शंकर:प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले; अब तक 57 करोड़ ने स्नान किया

महाकुंभ में जन्मा बेटा तो नाम रखा शंकर:प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले; अब तक 57 करोड़ ने स्नान किया

महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने के 6 दिन और बचे हैं। अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। महाकुंभ की ओर आने वाले हाईवे जाम हैं। कार से फैमिली के साथ लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं। पीक ऑवर में जाम में फंसे लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे लग रहे हैें। एक ओर आम श्रद्धालुओं को शहर से 10 से 12 किमी पहले पार्किंग में रोक दिया जा रहा है। दूसरी ओर, VIP की गाड़ियां अरैल घाट तक जा रही हैं। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP- 70) गाड़ियों को भी शहर में एंट्री दी जा रही है। महाकुंभ में जन्मा बेटा, नाम रखा शंकर प्रयागराज के महाकुंभ में स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में बुधवार को 20वां प्रसव रेशमा देवी कराया गया। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम शंकर रखा गया। केंद्रीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि इसके पहले जितने भी बच्चों का जन्म हुआ सबका नाम गंगा, यमुना, गोदावरी जैसा रखा गया है। प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले
प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया- आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), सीतामढ़ी आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस (14005), सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस (12791), दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12792) 28 फरवरी तक कैंसिल की गई है। इसके अलावा एलटीटी गोरखपुर जंक्शन (11055) 21 फरवरी, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस (11056) 23 फरवरी, एलटीटी छपरा एक्सप्रेस (11059) 20 फरवरी और छपरा एलटीटी एक्सप्रेस (11060) 22 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं, जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस (12561) 28 फरवरी तक बदले रूट छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस (12562) भी 28 तक कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस (15657), आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस (12506) 20-21 फरवरी को बदले रूट कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी। महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई, 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं। अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR हो चुकी है। इसी बीच टीम की नजर पड़ी कि पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि माता-पिता की सेवा करके भी पाप उतर जाएगा। यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में “ये प्रयागराज है” गाना लगाकर पोस्ट किया गया है । वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि पोस्ट में दिखाया वीडियो पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे से संबंधित है। इस वीडियो को अपलोड करने वाले 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर कोतवाली कुंभ मेला में FIR दर्ज की गई है। एक दिन पहले क्या हुआ था?
बुधवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, एक्ट्रेस निमरत कौर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में डुबकी लगाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संगम पहुंचीं। संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है। ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO बनाए, दावा- डार्क वेब पर बेचे प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़ बदलते समय महिलाओं के चोरी से फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में इस अकाउंट पर स्नान करती महिलाओं के कई वीडियो अपलोड पाए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि कहीं इस अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है? पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।’ पढ़ें पूरी खबर… महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने के 6 दिन और बचे हैं। अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। महाकुंभ की ओर आने वाले हाईवे जाम हैं। कार से फैमिली के साथ लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं। पीक ऑवर में जाम में फंसे लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे लग रहे हैें। एक ओर आम श्रद्धालुओं को शहर से 10 से 12 किमी पहले पार्किंग में रोक दिया जा रहा है। दूसरी ओर, VIP की गाड़ियां अरैल घाट तक जा रही हैं। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP- 70) गाड़ियों को भी शहर में एंट्री दी जा रही है। महाकुंभ में जन्मा बेटा, नाम रखा शंकर प्रयागराज के महाकुंभ में स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में बुधवार को 20वां प्रसव रेशमा देवी कराया गया। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम शंकर रखा गया। केंद्रीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि इसके पहले जितने भी बच्चों का जन्म हुआ सबका नाम गंगा, यमुना, गोदावरी जैसा रखा गया है। प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले
प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया- आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), सीतामढ़ी आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस (14005), सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस (12791), दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12792) 28 फरवरी तक कैंसिल की गई है। इसके अलावा एलटीटी गोरखपुर जंक्शन (11055) 21 फरवरी, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस (11056) 23 फरवरी, एलटीटी छपरा एक्सप्रेस (11059) 20 फरवरी और छपरा एलटीटी एक्सप्रेस (11060) 22 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं, जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस (12561) 28 फरवरी तक बदले रूट छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस (12562) भी 28 तक कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस (15657), आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस (12506) 20-21 फरवरी को बदले रूट कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी। महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई, 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं। अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR हो चुकी है। इसी बीच टीम की नजर पड़ी कि पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि माता-पिता की सेवा करके भी पाप उतर जाएगा। यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में “ये प्रयागराज है” गाना लगाकर पोस्ट किया गया है । वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि पोस्ट में दिखाया वीडियो पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे से संबंधित है। इस वीडियो को अपलोड करने वाले 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर कोतवाली कुंभ मेला में FIR दर्ज की गई है। एक दिन पहले क्या हुआ था?
बुधवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, एक्ट्रेस निमरत कौर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में डुबकी लगाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संगम पहुंचीं। संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है। ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO बनाए, दावा- डार्क वेब पर बेचे प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़ बदलते समय महिलाओं के चोरी से फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में इस अकाउंट पर स्नान करती महिलाओं के कई वीडियो अपलोड पाए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि कहीं इस अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है? पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।’ पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर