बैंक का सर्वर हैक कर उड़ाए 16 करोड़:नोएडा के नैनीताल बैंक का मामला, बैलेंस शीट का मिलान करने पर ठगी का खुलासा

बैंक का सर्वर हैक कर उड़ाए 16 करोड़:नोएडा के नैनीताल बैंक का मामला, बैलेंस शीट का मिलान करने पर ठगी का खुलासा

नोएडा में बैंक से 16 करोड़ से ज्यादा रुपए ठगों ने अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। सेक्टर-62 की नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर रुपए उड़ाए हैं। कई दिनों तक बैलेंस शीट का मिलान सही न हो पाने के बाद जांच शुरू की गई तो ठगी का खुलासा हुआ। नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि बैंक के रियल टाइम ग्रंस सेटलमेंट (RTGS) चैनल को हैक किया गया। 17 जून को पहली बार 3.60 करोड़ को लेनदेन पकड़ा गया
शिकायत करने वाले सुमित कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, वह सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक में आईटी मैनेजर के पद पर तैनात हैं। उनकी बैंक में 17 जून को RTGS खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपए का पहला अंतर पाया गया। इसके बाद RTGS टीम ने SFMS (स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम) सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेनदेन की जांच की। सामने आया कि कोर बैंकिंग सिस्टम और SFMS में काफी खामियां हैं। 84 बार 16.01 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए
आईटी मैनेजर ने बताया- फिर 18 जून को भी RBI बैलेंस सीट मेल नहीं खा रहा थी। इस दौरान जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। शुरुआत में RTGS टीम ने सिस्टम लाइन में कुछ समस्या समझी, लगा कि इसी के कारण शेष राशि का मिलान नहीं हो रहा। फिर 20 जून को RBI प्रणाली की समीक्षा में यह पता चला कि बैंक से 84 बार लेनदेन धोखाधड़ी के जरिए हुए हैं। 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए RTGS सिस्टम हैक कर ट्रांसफर किए गए। 17 से 21 जून के बीच 84 बार ट्रांसफर किए
आईटी मैनेजर ने बताया- जांच में पता चला कि RTGS की संदिग्ध हैकिंग करके धोखाधड़ी की गई। संदिग्ध खातों में 17 से 21 जून 2024 तक यानी 5 दिन में 84 बार 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए ट्रांसफर किए गए। साथ ही RTGS सेटलमेंट से रुपए RBI खाते से निकाला गया और कई बैंक खातों में जमा किया गया। जिनमें रुपए ट्रांसफर हुए, उन बैंकों को ई-मेल भेजा
आईटी मैनेजर के मुताबिक- जिन बैंकों में धोखाधड़ी कर रुपए ट्रांसफर किए गए हैं, उन बैंकों को ई-मेल भेजा गया है। खातों को फ्रीज करने के लिए कहा गया है। ताकि ट्रांसफर रुपए वापस आ सकें। साइबर क्राइम थाने के साथ ही RBI एसएसएम टीम, RBI सीएसआईटीई टीम, सर्ट-इन को शिकायत की गई है। सभी एजेंसियां जांच में जुटी हैं। ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद में खाते में 15 दिन के अंदर 3 लाख बार लेनदेन, साइबर सेल ने फ्रीज कराया अकाउंट मुरादाबाद में भारतीय स्टेट बैंक के एक खाते से 15 दिन में करीब 3 लाख बार लेनदेन हुआ है। इसके बाद से ये बैंक खाता साइबर सेल और बैंक मुख्यालय की रडार पर आ गया है। साइबर सेल ने इस बैंक खाते को फ्रीज करा दिया है। मामला बिलारी थाना क्षेत्र के गांव तेवरखास से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक युवक का बिलारी में और पंजाब में जींस का कारोबार है। बिलारी की SBI शाखा में उसका चालू खाता है। ये खाता अभी 22 जून को ही खुला है। इस खाते से 15 दिन में ही करीब 3 लाख बार लेनदेन हुआ है। बैंक शाखा प्रबंधक शुभम कश्यप ने मीडिया को बताया- साइबर सेल की टीम ने बैंक अधिकारियों से बात कर इस खाते पर रोक लगवा दी थी। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा में बैंक से 16 करोड़ से ज्यादा रुपए ठगों ने अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। सेक्टर-62 की नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर रुपए उड़ाए हैं। कई दिनों तक बैलेंस शीट का मिलान सही न हो पाने के बाद जांच शुरू की गई तो ठगी का खुलासा हुआ। नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि बैंक के रियल टाइम ग्रंस सेटलमेंट (RTGS) चैनल को हैक किया गया। 17 जून को पहली बार 3.60 करोड़ को लेनदेन पकड़ा गया
शिकायत करने वाले सुमित कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, वह सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक में आईटी मैनेजर के पद पर तैनात हैं। उनकी बैंक में 17 जून को RTGS खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपए का पहला अंतर पाया गया। इसके बाद RTGS टीम ने SFMS (स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम) सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेनदेन की जांच की। सामने आया कि कोर बैंकिंग सिस्टम और SFMS में काफी खामियां हैं। 84 बार 16.01 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए
आईटी मैनेजर ने बताया- फिर 18 जून को भी RBI बैलेंस सीट मेल नहीं खा रहा थी। इस दौरान जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। शुरुआत में RTGS टीम ने सिस्टम लाइन में कुछ समस्या समझी, लगा कि इसी के कारण शेष राशि का मिलान नहीं हो रहा। फिर 20 जून को RBI प्रणाली की समीक्षा में यह पता चला कि बैंक से 84 बार लेनदेन धोखाधड़ी के जरिए हुए हैं। 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए RTGS सिस्टम हैक कर ट्रांसफर किए गए। 17 से 21 जून के बीच 84 बार ट्रांसफर किए
आईटी मैनेजर ने बताया- जांच में पता चला कि RTGS की संदिग्ध हैकिंग करके धोखाधड़ी की गई। संदिग्ध खातों में 17 से 21 जून 2024 तक यानी 5 दिन में 84 बार 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए ट्रांसफर किए गए। साथ ही RTGS सेटलमेंट से रुपए RBI खाते से निकाला गया और कई बैंक खातों में जमा किया गया। जिनमें रुपए ट्रांसफर हुए, उन बैंकों को ई-मेल भेजा
आईटी मैनेजर के मुताबिक- जिन बैंकों में धोखाधड़ी कर रुपए ट्रांसफर किए गए हैं, उन बैंकों को ई-मेल भेजा गया है। खातों को फ्रीज करने के लिए कहा गया है। ताकि ट्रांसफर रुपए वापस आ सकें। साइबर क्राइम थाने के साथ ही RBI एसएसएम टीम, RBI सीएसआईटीई टीम, सर्ट-इन को शिकायत की गई है। सभी एजेंसियां जांच में जुटी हैं। ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद में खाते में 15 दिन के अंदर 3 लाख बार लेनदेन, साइबर सेल ने फ्रीज कराया अकाउंट मुरादाबाद में भारतीय स्टेट बैंक के एक खाते से 15 दिन में करीब 3 लाख बार लेनदेन हुआ है। इसके बाद से ये बैंक खाता साइबर सेल और बैंक मुख्यालय की रडार पर आ गया है। साइबर सेल ने इस बैंक खाते को फ्रीज करा दिया है। मामला बिलारी थाना क्षेत्र के गांव तेवरखास से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक युवक का बिलारी में और पंजाब में जींस का कारोबार है। बिलारी की SBI शाखा में उसका चालू खाता है। ये खाता अभी 22 जून को ही खुला है। इस खाते से 15 दिन में ही करीब 3 लाख बार लेनदेन हुआ है। बैंक शाखा प्रबंधक शुभम कश्यप ने मीडिया को बताया- साइबर सेल की टीम ने बैंक अधिकारियों से बात कर इस खाते पर रोक लगवा दी थी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर