बैड टच केस में दरोगा की पत्नी का बड़ा खुलासा:बोली- उसके महिला दरोगा से संबंध; लड़कियों से बात करता… मैं पूछती तो सिर पर पिस्टल रख देता

बैड टच केस में दरोगा की पत्नी का बड़ा खुलासा:बोली- उसके महिला दरोगा से संबंध; लड़कियों से बात करता… मैं पूछती तो सिर पर पिस्टल रख देता

कानपुर के बैड टच मामले में सस्पेंड हुए दरोगा गजेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ रही हैं। बुधवार को दरोगा की पत्नी प्रियांशी चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। पुलिस ऑफिस में प्रियांशी चौधरी ने कहा- मेरी शादी सितंबर, 2023 में गजेंद्र सिंह से हुई थी। मुझे शुरू में गजेंद्र के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। मगर जब साथ रही, तब दरोगा की अश्लील हरकतों के बारे में पता चलने लगा। मैंने उसको अलग- अलग महिलाओं से फोन पर बात करते हुए पकड़ा। कहता था कि यह सब ऑफिशियल कामकाज हैं। बात करनी पड़ती है। मुझे कभी मोबाइल नहीं देखने देता था। उन्होंने कहा- जब मैंने इन मामलों को ट्रेस करना शुरू किया तब एक महिला दरोगा से गजेंद्र के संबंध सामने आए। मैंने गजेंद्र से सवाल किए, मगर उन्होंने सही जवाब नहीं दिए थे। मेरे सिर पर पिस्टल रख दी थी। वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा- दरोगा की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। उसकी जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। अब प्रियांशी की पूरी बात पढ़िए… मेरे पति का कैरेक्टर शुरू से खराब था
मैं सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह की वाइफ हूं। मेरा नाम प्रियांशी चौधरी है। मेरी शादी को डेढ़ साल हुआ है। लास्ट टाइम.. लास्ट ईयर मेरी शादी 22 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के एक महीने बाद मैं कानपुर में शिफ्ट हुई। मुझे तब उनके बारे में कुछ पता नहीं था। मगर जब मैं उनके साथ रहने लगी। तब उनकी अश्लीलता के बारे में पता चलने लगा। उनका कैरेक्टर शुरू से ही खराब था। फोन पर लड़कियों से लंबी-लंबी बात करना, मुझसे छुपाना। ड्यूटी जा रहे हैं, तो वहां से लड़कियों के नम्बर लेकर बात करना। यह मामला तब खुला जब इनकी पोस्टिंग हुई और मुझे यह मालूम पड़ा कि इनके महिला दरोगा के साथ भी संबंध हैं। उन्होंने आगे कहा– जब मैने इस पर ऑब्जेक्शन किया तो मेरे साथ बहुत मार पीट की। मेरे सिर पर पिस्टल रखकर मुझे डराया। मेरे ऊपर बैठ गया। चाकू दिखाकर मेरे को धमकाया कि मैं किसी को कुछ न बताऊं। इसलिए मैं अपने पैरेंट्स को भी कुछ नहीं बता पाई, हमेशा उससे दबती रही। जब मैंने यह क्वेशन अपने ससुराल वालों से पूछा कि यह चीज क्या है आप इन्हें रोकिये। तो उन्होंने भी मेरे को दबाने की कोशिश की। यहां तक के मेरे खिलाफ ही आरोप लगा दिए। मेरा नम्बर कानपुर में इतने लोगों को बांट दिया गया कि वह लोग मुझे ही टॉर्चर करने लगे। मेरे पर यह आरोप लगाया गया कि मैं लड़कों से बात करती हूं। जबकि मेरा नम्बर उन्हीं लोगों ने वायरल किया था। मेरे पास सारे सबूत हैं। सारे नम्बर सारे टेक्स्ट है। मेरे देवरों ने मेरा पूरा फोन हैक कर रखा है। मेरी प्राइवेसी पूरी तरह हैरिस करने की कोशिश की लेकिन फिर भी मैने ऑब्जेक्शन नहीं किया। उन्होंने कहा – मेरी कहना यह है कि जो चीजें सामने आईं हैं। मेरे फादर सोशल व्यक्ति हैं। वह यह सब टॉलरेट नहीं कर पाए। मगर उन्होंने भी मेरे को बोला सब ठीक हो जाएगा। मैं 6 महीने से मेंटली हैरिस हुई हूं। मैं इंसाफ चाहती हूं। मैं जिंदगी में कुछ करना चाहती थी। मैने सीपी सर से शिकायत की है। अब वो केस पढ़िए, जिसके चलते दरोगा गजेंद्र को बैड टच का आरोपी पाया गया… 1000 KM तक लड़की को छेड़ता रहा कानपुर का दरोगा:भाई बोला- कार में रास्तेभर बहन से अश्लीलता की, मुझे नासिक में उतारा कानपुर में बैड टच के आरोपी दरोगा ने 1000 किमी तक युवती के साथ अश्लीलता की। मुंबई से युवती को बरामद करने के बाद कार से कानपुर के लिए निकले। युवती के भाई को नासिक में कार से उतार दिया। भाई ट्रेन से नासिक से कानपुर पहुंचा। दरोगा ने उसे थाने बुलाकर जबरन लिखवाया कि वह पुलिस टीम के साथ कार से कानपुर आया था। घटना की जानकारी के बाद भी पुलिस अधिकारी मामले को दबाने में लगे रहे। पढ़िए पूरी खबर… कानपुर के बैड टच मामले में सस्पेंड हुए दरोगा गजेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ रही हैं। बुधवार को दरोगा की पत्नी प्रियांशी चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। पुलिस ऑफिस में प्रियांशी चौधरी ने कहा- मेरी शादी सितंबर, 2023 में गजेंद्र सिंह से हुई थी। मुझे शुरू में गजेंद्र के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। मगर जब साथ रही, तब दरोगा की अश्लील हरकतों के बारे में पता चलने लगा। मैंने उसको अलग- अलग महिलाओं से फोन पर बात करते हुए पकड़ा। कहता था कि यह सब ऑफिशियल कामकाज हैं। बात करनी पड़ती है। मुझे कभी मोबाइल नहीं देखने देता था। उन्होंने कहा- जब मैंने इन मामलों को ट्रेस करना शुरू किया तब एक महिला दरोगा से गजेंद्र के संबंध सामने आए। मैंने गजेंद्र से सवाल किए, मगर उन्होंने सही जवाब नहीं दिए थे। मेरे सिर पर पिस्टल रख दी थी। वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा- दरोगा की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। उसकी जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। अब प्रियांशी की पूरी बात पढ़िए… मेरे पति का कैरेक्टर शुरू से खराब था
मैं सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह की वाइफ हूं। मेरा नाम प्रियांशी चौधरी है। मेरी शादी को डेढ़ साल हुआ है। लास्ट टाइम.. लास्ट ईयर मेरी शादी 22 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के एक महीने बाद मैं कानपुर में शिफ्ट हुई। मुझे तब उनके बारे में कुछ पता नहीं था। मगर जब मैं उनके साथ रहने लगी। तब उनकी अश्लीलता के बारे में पता चलने लगा। उनका कैरेक्टर शुरू से ही खराब था। फोन पर लड़कियों से लंबी-लंबी बात करना, मुझसे छुपाना। ड्यूटी जा रहे हैं, तो वहां से लड़कियों के नम्बर लेकर बात करना। यह मामला तब खुला जब इनकी पोस्टिंग हुई और मुझे यह मालूम पड़ा कि इनके महिला दरोगा के साथ भी संबंध हैं। उन्होंने आगे कहा– जब मैने इस पर ऑब्जेक्शन किया तो मेरे साथ बहुत मार पीट की। मेरे सिर पर पिस्टल रखकर मुझे डराया। मेरे ऊपर बैठ गया। चाकू दिखाकर मेरे को धमकाया कि मैं किसी को कुछ न बताऊं। इसलिए मैं अपने पैरेंट्स को भी कुछ नहीं बता पाई, हमेशा उससे दबती रही। जब मैंने यह क्वेशन अपने ससुराल वालों से पूछा कि यह चीज क्या है आप इन्हें रोकिये। तो उन्होंने भी मेरे को दबाने की कोशिश की। यहां तक के मेरे खिलाफ ही आरोप लगा दिए। मेरा नम्बर कानपुर में इतने लोगों को बांट दिया गया कि वह लोग मुझे ही टॉर्चर करने लगे। मेरे पर यह आरोप लगाया गया कि मैं लड़कों से बात करती हूं। जबकि मेरा नम्बर उन्हीं लोगों ने वायरल किया था। मेरे पास सारे सबूत हैं। सारे नम्बर सारे टेक्स्ट है। मेरे देवरों ने मेरा पूरा फोन हैक कर रखा है। मेरी प्राइवेसी पूरी तरह हैरिस करने की कोशिश की लेकिन फिर भी मैने ऑब्जेक्शन नहीं किया। उन्होंने कहा – मेरी कहना यह है कि जो चीजें सामने आईं हैं। मेरे फादर सोशल व्यक्ति हैं। वह यह सब टॉलरेट नहीं कर पाए। मगर उन्होंने भी मेरे को बोला सब ठीक हो जाएगा। मैं 6 महीने से मेंटली हैरिस हुई हूं। मैं इंसाफ चाहती हूं। मैं जिंदगी में कुछ करना चाहती थी। मैने सीपी सर से शिकायत की है। अब वो केस पढ़िए, जिसके चलते दरोगा गजेंद्र को बैड टच का आरोपी पाया गया… 1000 KM तक लड़की को छेड़ता रहा कानपुर का दरोगा:भाई बोला- कार में रास्तेभर बहन से अश्लीलता की, मुझे नासिक में उतारा कानपुर में बैड टच के आरोपी दरोगा ने 1000 किमी तक युवती के साथ अश्लीलता की। मुंबई से युवती को बरामद करने के बाद कार से कानपुर के लिए निकले। युवती के भाई को नासिक में कार से उतार दिया। भाई ट्रेन से नासिक से कानपुर पहुंचा। दरोगा ने उसे थाने बुलाकर जबरन लिखवाया कि वह पुलिस टीम के साथ कार से कानपुर आया था। घटना की जानकारी के बाद भी पुलिस अधिकारी मामले को दबाने में लगे रहे। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर