बॉलीवुड के इस गाने पर डांस करना दूल्हे को पड़ा भारी, दुल्हन के पिता ने तोड़ दी शादी, लौटी बारात

बॉलीवुड के इस गाने पर डांस करना दूल्हे को पड़ा भारी, दुल्हन के पिता ने तोड़ दी शादी, लौटी बारात

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दहेज की मांग और अफेयर जैसे तमाम ऐसे कारण होते हैं जब सगाई शादी में तब्दील नहीं हो पाती. लेकिन कई बार ऐसी घटना सामने आ जाती है जब अजीबोगरीब कारण से शादी टूट गई हो. दिल्ली में ऐसी ही एक घटना हुई जब शादी पर बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने पर नाचना दूल्हे को भारी पड़ गया. यह बात उसके होने वाले ससुर को पसंद नहीं आई और उसी वक्त शादी तोड़ दी. बेटी रोती रही लेकिन पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हा बारात में “चोली के पीछे क्या है” गाने पर डांस कर रहा था. बारात लेकर दूल्हा दिल्ली में विवाह स्थल पर पहुंचा. उसके दोस्तों ने उससे डांस करने कहा और जब यह गाना बजने लगा तो वह खुद को रोक नहीं पाया और डांस करने लगा. गेस्ट जहां उसे चियर कर रहे थे और इंजॉय कर रहे थे लड़की के पिता इससे नाराज हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटी रोती रही लेकिन पिता को नहीं पड़ा फर्क</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लड़की के पिता ने कहा कि दूल्हे ने जैसा व्यवहार किया वह ठीक नहीं था. उन्होंने तुरंत शादी की रस्में रोक दीं. वह यह चिल्लाते हुए भी सुने गए कि लड़के की हरकत से उनके परिवार के मूल्यों को ठेस पहुंची है. दुल्हन रोने लगी जबकि दूल्हा लड़की के पिता को समझाने की कोशिश करने लगा. उसने कहा कि यह सब मस्ती में हुआ. लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया. पिता नहीं माने और बारात को लौटना पड़ा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी टूटने के बाद भी कायम रही पिता की नाराजगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, लड़की के परिवार के करीबियों ने बताया कि शादी रद्द होने बाद भी पिता काफी दिन नाराज रहे. उन्होंने पूरी कोशिश की कि उनका बेटी का लड़के के परिवार से कोई संपर्क ना हो पाए. एक घटना यूपी में भी हुई थी जहां बारात को खाना परोसने में देरी होने पर शादी तोड़ दी गई थी. नौबत पुलिस केस तक आ गई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Budget 2025: 12 लाख रुपये पर जीरो इंकम कैसे? मनोज तिवारी का जवाब- ‘कागजों में यह पहले भी होता था'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/budget-2025-manoj-tiwari-reply-how-can-zero-tax-on-rs-12-lakh-income-2875752″ target=”_self”>Budget 2025: 12 लाख रुपये पर जीरो इंकम कैसे? मनोज तिवारी का जवाब- ‘कागजों में यह पहले भी होता था'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दहेज की मांग और अफेयर जैसे तमाम ऐसे कारण होते हैं जब सगाई शादी में तब्दील नहीं हो पाती. लेकिन कई बार ऐसी घटना सामने आ जाती है जब अजीबोगरीब कारण से शादी टूट गई हो. दिल्ली में ऐसी ही एक घटना हुई जब शादी पर बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने पर नाचना दूल्हे को भारी पड़ गया. यह बात उसके होने वाले ससुर को पसंद नहीं आई और उसी वक्त शादी तोड़ दी. बेटी रोती रही लेकिन पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हा बारात में “चोली के पीछे क्या है” गाने पर डांस कर रहा था. बारात लेकर दूल्हा दिल्ली में विवाह स्थल पर पहुंचा. उसके दोस्तों ने उससे डांस करने कहा और जब यह गाना बजने लगा तो वह खुद को रोक नहीं पाया और डांस करने लगा. गेस्ट जहां उसे चियर कर रहे थे और इंजॉय कर रहे थे लड़की के पिता इससे नाराज हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटी रोती रही लेकिन पिता को नहीं पड़ा फर्क</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लड़की के पिता ने कहा कि दूल्हे ने जैसा व्यवहार किया वह ठीक नहीं था. उन्होंने तुरंत शादी की रस्में रोक दीं. वह यह चिल्लाते हुए भी सुने गए कि लड़के की हरकत से उनके परिवार के मूल्यों को ठेस पहुंची है. दुल्हन रोने लगी जबकि दूल्हा लड़की के पिता को समझाने की कोशिश करने लगा. उसने कहा कि यह सब मस्ती में हुआ. लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया. पिता नहीं माने और बारात को लौटना पड़ा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी टूटने के बाद भी कायम रही पिता की नाराजगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, लड़की के परिवार के करीबियों ने बताया कि शादी रद्द होने बाद भी पिता काफी दिन नाराज रहे. उन्होंने पूरी कोशिश की कि उनका बेटी का लड़के के परिवार से कोई संपर्क ना हो पाए. एक घटना यूपी में भी हुई थी जहां बारात को खाना परोसने में देरी होने पर शादी तोड़ दी गई थी. नौबत पुलिस केस तक आ गई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Budget 2025: 12 लाख रुपये पर जीरो इंकम कैसे? मनोज तिवारी का जवाब- ‘कागजों में यह पहले भी होता था'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/budget-2025-manoj-tiwari-reply-how-can-zero-tax-on-rs-12-lakh-income-2875752″ target=”_self”>Budget 2025: 12 लाख रुपये पर जीरो इंकम कैसे? मनोज तिवारी का जवाब- ‘कागजों में यह पहले भी होता था'</a></strong></p>  दिल्ली NCR मध्य प्रदेश में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए चलेगा जागरूकता प्रोग्राम, जानें क्या होगा खास