भरतपुर में आसमान से बरस रही आग, पारा 46 डिग्री के पार, बाजारों में पसरा सन्नाटा भरतपुर में आसमान से बरस रही आग, पारा 46 डिग्री के पार, बाजारों में पसरा सन्नाटा राजस्थान Kathua Terrorist Attack: कठुआ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का लाल शहीद, CM मोहन यादव ने जताया दुख
Related Posts
पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.84 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस जांच में खुलासा, फर्जी बिल तैयार करके की धोखाधड़ी, अधिकारियों-ठेकेदार पर केस
पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.84 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस जांच में खुलासा, फर्जी बिल तैयार करके की धोखाधड़ी, अधिकारियों-ठेकेदार पर केस पंजाब के नाभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.84 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफ़ाश विजिलेंस ने किया है। जांच के बाद विजिलेंस ने अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 6 दिन में किया सारा खेल जांच में सामने आया है कि वर्ष 2018 में नगर काउंसिल नाभा को हाउस फॉर ऑल स्कीम ( PMSAY) के तहत फंड प्राप्त हुए थे। तिथि 01.11.2018 से 06.11.2018 तक 6 दिन के अंदर विकास कार्यों के फर्जी बिल तैयार कर 1 करोड़ 84 लाख 45 हजार 551 रुपए का गबन कर लिया कर लिया था। विजिलेंस जांच में सामने आया है कि उक्त राशि से कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया, बल्कि अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर इस योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए घर बनाने के बजाय कार्यों को विकास कार्य के रूप में दिखाकर फंडों का गबन किया है। पहले चावल घोटाला पकड़ा था इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने चावल घोटाले का पर्दाफ़ाश किया था। इसमें सामने आया था कि केंद्र की स्कीमों के तहत जो चावल आ रहे थे। ठेकेदार व चावल मिल मालिक इससे मोटी आमदनी कमा रहे थे। विजिलेंस ने उस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था।
पराली जलाने को लेकर SC में आज सुनवाई:पंजाब-हरियाणा को सौंपने हैं 10 दिनों के आंकड़े; 7 हजार के पार पहुंचे मामले
पराली जलाने को लेकर SC में आज सुनवाई:पंजाब-हरियाणा को सौंपने हैं 10 दिनों के आंकड़े; 7 हजार के पार पहुंचे मामले दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने के मामले में आज (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। जिसमें पंजाब और हरियाणा सरकार को 10 दिनों का आंकड़ा शपथ पत्र के साथ देना है। बीती सुनवाई के बाद पंजाब सरकार के साथ-साथ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) भी एक्टिव हो चुका है। CAQM ने पंजाब के दो सीनियर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। बीती सनुवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ओका ने भारत सरकार से पंजाब की तरफ से मांगे गए फंड पर निर्णय लेने की बात कही थी। जिसे केंद्र ने ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोनों राज्यों को आदेश दिया था कि 10 दिनों के दौरान पराली जलाने की घटनाओं का विवरण शपथ पत्र के साथ दाखिल करना होगा। इसके साथ ही आज दिवाली 2024 में बढ़े प्रदूषण पर भी सुप्रीम कोर्ट टिप्पणी कर सकती है। 4 नवंबर को हुई सुनवाई के बाद पंजाब में CAQM भी एक्टिव हुआ है। 13 नवंबर से CAQM की टीम पंजाब में है। बीते दिन ही CAQM ने खेतों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि पर मंगलवार को संगरूर और फिरोजपुर जिलों के डीसी और एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। CAQM उन कारणों को जानने की कोशिश कर रहा है, जिनसे पंजाब में प्रयासों के बाद भी पराली जलाने की घटनाएं कम नहीं हो रहीं। 7 हजार के पार हुए पराली जलाने के मामले पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार पंजाब में 509 पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए। जिनमें सबसे अधिक मामले फरीदकोट व फिरोजपुर में रहे, जो 91-91 थे। सइके अलावा मोगा में 88, मुक्तसर में 79 और बठिंडा में 50 मामले सामने आए हैं। संगरूर में सख्ती के बाद पराली जलाने के मामलों में कमी देखने को मिली। यहां मात्र 7 मामले पराली जलाने के रिपोर्ट हुए। इन घटनों के बाद पंजाब में पराली जलाने के मामले 7621 हो गए हैं। जिनमें सबसे अधिक संगरूर में हैं। यहां 1388 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा फिरोजपुर में 954, तरनतारन में 700, अमृतसर में 651 और मानसा में 486 मामले रिपोर्ट हुए। प्रदूषण पर सीएम मान का पाकिस्तान सीएम को तंज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘पंजाब विजन 2047’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर राज्यों के बीच दोषारोपण नहीं होना चाहिए, बल्कि इसका समाधान आपसी सहयोग से खोजना चाहिए। पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मरियम का दावा है कि पंजाब से प्रदूषित धुआं लाहौर पहुंच रहा है। मान ने मजाक में कहा कि पहले एक पाकिस्तानी महिला (संकेत में) उन्हें परेशान कर चुकी हैं, और अब मरियम भी यही कोशिश कर रही हैं। डबल हो चुका पराली जलाने पर जुर्माना सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना दोगुना हो चुका है। पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी थी। अब 2 एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए का जुर्माना लग रहा है। दो से पांच एकड़ तक 10,000 रुपए और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वालों से 30,000 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सरकार इन नियमों को लागू करने के लिए बाध्य होंगे। जाने क्या हुआ था पिछली सुनवाइयों में बीती सुनवाइयों में पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी भी कोर्ट में पेश हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर पंजाब सरकार को फटकार लग चुकी है। जस्टिस अभय एस ओका, जस्टिस ए अमानुल्लाह और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने पंजाब और हरियाणा सरकार की खेतों में पराली जलाने से रोकने की कोशिशों को महज दिखावा बताया था। कोर्ट ने कहा कि अगर ये सरकारें वास्तव में कानून लागू करने में रुचि रखती हैं तो कम से कम एक मुकदमा तो चलना ही चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को याद दिलाया जाए कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहना नागरिकों का मौलिक अधिकार है। प्रदूषण में रहना अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अजिंक्य नाइक को कितने वोट? फडणवीस, ठाकरे और पवार का था समर्थन
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अजिंक्य नाइक को कितने वोट? फडणवीस, ठाकरे और पवार का था समर्थन <p style=”text-align: justify;”><strong>MCA President Ajinkya Naik: </strong>मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव एकतरफा हो गया है. चुनाव में मौजूदा सेक्रेटेरी अजिंक्य नाइक ने संजय नाइक (Sanjay Naik) को हराया है. अजिंक्य को 221 तो सामने खड़े उम्मीदवार संजय नाइक को 114 वोट मिले है. अजिंक्य ने 107 वोट से जीत हासिल की. हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद MCA अध्यक्ष अमोल काले (Amol Kale) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था और अध्यक्ष पद खाली हो गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजिंक्य नाइक की सफलता का राज क्या है? </strong><br />अजिंक्य पिछले 2 साल से MCA से जुड़े है और सचिव पद पर काम करते हुए सक्रियता दिखाई है. अजिंक्य नाइक तत्कालीन अध्यक्ष अमोल काले के बेहद करीबी थे और दोनों साथ मिलकर MCA का कामकाज देख रहे थे. वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अध्यक्ष अमोल काले का आकस्मिक निधन हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र के इन बड़े नेताओं ने किया था समर्थन</strong><br />अजिंक्य नाइक का लोकप्रिय दिवंगत अध्यक्ष अमोल काले से दोस्ती के चलते भावनात्मक जुड़ाव था इसलिए अमोल काले का परिवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी अजिंक्य के लिए भावनात्मक समर्थन में थे. बात करें एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे उनके जैसे बड़े नेताओं ने भी अजिंक्य को समर्थन किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमोल काले के निधन के बाद कराना पड़ा चुनाव</strong><br />दरअसल ये चुनाव तत्कालीन अध्यक्ष अमोल काले के निधन के चलते हुए इसलिए अमोल काले के करीबी दोस्त और सचिव अजिंक्य को सभी दलों और नेताओं ने भावनात्मक समर्थन दिया. शरद पवार, उद्धव ठाकरे या कथित तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने भी अजिंक्य का समर्थन किया था. वही संजय नाइक के समर्थन में केवल बीजेपी नेता और BCCI के ट्रेजरर आशीष शेलार (Ashish Shelar) ही थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maratha-reservation-manoj-jarange-patil-postponed-hunger-strike-gave-new-ultimatum-to-eknath-shinde-government-2744524″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम</a></strong></p>