<p style=”text-align: justify;”><strong>Mata Shitala Puja In Bharatpur</strong>: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार (19 मार्च, 2025) को शीतला माता की पूजा बड़े ही धूमधाम से की गई. दरअसल होली के कुछ दिन बाद बासौदा मनाया जाता है. इस दिन शीतला माता की पूजा की जाती है. शीतला माता की पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को होती है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी पूजा होली के बाद आने वाले पहले सोमवार अथवा गुरुवार के दिन भी की जाती है. भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में गधे की पूजा भी की जाती है और महिलाएं शीतला माता की पूजा के बाद गधे की पूजा करती है. शीतला माता हर तरह के पापों का नाश करती हैं और अपने भक्तों के तन-मन को शीतल करती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर्व को बूढ़ा बसौड़ा, बसौड़ा, बासौड़ा, लसौड़ा या बसियौरा भी कहा जाता है. शीतला माता की पूजा के दिन घर में चूल्हा नहीं जलता है. आज भी लाखों लोग इस नियम का बड़ी आस्था के साथ पालन करते हैं. शीतला माता की उपासना वसंत एवं ग्रीष्म ऋतु में होती है. चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ और आषाढ के कृष्ण पक्ष की अष्टमी शीतला देवी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होती है. इसलिए यह दिन शीतलाष्टमी के नाम से विख्यात है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आज भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में भीड़ से बचने के लिए रात को 12 बजे के बाद से ही महिलाओं ने आकर पूजा शुरू कर दी है और मंदिर में सुबह तक हजारों की संख्या में शीतला माता के मंदिर में पूजा के लिए महिलाएं पहुंची है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए रात से ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है महिला भक्तों का </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शीतला माता की पूजा करने आई पुष्पा गुप्ता ने बताया कि पूजा करने से परिवार के बच्चे सही रहते है. चेचक या टाइफाइड जैसी बीमारी नहीं होती है. पुरानी परम्परा चली आ रही है. आज के दिन गधे की पूजा की जाती है. गधे को शीतला माता की सवारी बताया जाता है इस लिए आज के दिन गधे की पूजा भी करते है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कब होगी बारिश? ” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-weather-update-19-march-2025-mausam-vibhag-alert-western-disturbance-active-2907322″ target=”_self”>Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कब होगी बारिश?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mata Shitala Puja In Bharatpur</strong>: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार (19 मार्च, 2025) को शीतला माता की पूजा बड़े ही धूमधाम से की गई. दरअसल होली के कुछ दिन बाद बासौदा मनाया जाता है. इस दिन शीतला माता की पूजा की जाती है. शीतला माता की पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को होती है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी पूजा होली के बाद आने वाले पहले सोमवार अथवा गुरुवार के दिन भी की जाती है. भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में गधे की पूजा भी की जाती है और महिलाएं शीतला माता की पूजा के बाद गधे की पूजा करती है. शीतला माता हर तरह के पापों का नाश करती हैं और अपने भक्तों के तन-मन को शीतल करती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर्व को बूढ़ा बसौड़ा, बसौड़ा, बासौड़ा, लसौड़ा या बसियौरा भी कहा जाता है. शीतला माता की पूजा के दिन घर में चूल्हा नहीं जलता है. आज भी लाखों लोग इस नियम का बड़ी आस्था के साथ पालन करते हैं. शीतला माता की उपासना वसंत एवं ग्रीष्म ऋतु में होती है. चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ और आषाढ के कृष्ण पक्ष की अष्टमी शीतला देवी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होती है. इसलिए यह दिन शीतलाष्टमी के नाम से विख्यात है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आज भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में भीड़ से बचने के लिए रात को 12 बजे के बाद से ही महिलाओं ने आकर पूजा शुरू कर दी है और मंदिर में सुबह तक हजारों की संख्या में शीतला माता के मंदिर में पूजा के लिए महिलाएं पहुंची है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए रात से ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है महिला भक्तों का </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शीतला माता की पूजा करने आई पुष्पा गुप्ता ने बताया कि पूजा करने से परिवार के बच्चे सही रहते है. चेचक या टाइफाइड जैसी बीमारी नहीं होती है. पुरानी परम्परा चली आ रही है. आज के दिन गधे की पूजा की जाती है. गधे को शीतला माता की सवारी बताया जाता है इस लिए आज के दिन गधे की पूजा भी करते है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कब होगी बारिश? ” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-weather-update-19-march-2025-mausam-vibhag-alert-western-disturbance-active-2907322″ target=”_self”>Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कब होगी बारिश?</a></strong></p> राजस्थान ‘महाराष्ट्र तैयार है और यूपी भी…’, नागपुर हिंसा पर केशव प्रसाद मौर्य ने दे दिया अल्टीमेटम
भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में क्यों की जाती है गधे की भी पूजा? जानिए लोगों की मान्यता
