भांजे के सामने कैंटर ने मामा को कुचला:सिर ऊपर से निकला पहिया, मौके पर मौत; मोहाली से बहन से मिलने आया कुरुक्षेत्र

भांजे के सामने कैंटर ने मामा को कुचला:सिर ऊपर से निकला पहिया, मौके पर मौत; मोहाली से बहन से मिलने आया कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे-44 पर खानपुर जट्टान बस स्टैंड के पास ओवरस्पीड कैंटर राजमिस्त्री को कुचल दिया। जिससे उसकी की मौत हो गई। हादसा सड़क क्रॉस करते समय हुआ। हादसे के बाद आरोपी कैंटर ड्राइवर भाग गया। राजमिस्त्री अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल जा रहा था। उसका भांजा उसे बाइक से लेने आया था। घटना बीते कल देर शाम की है। खानपुर जट्टान के रहने वाले साहिल के मुताबिक, उसका मामा गुरप्रीत सिंह (30) निवासी अंटाला जिला मोहाली उनसे मिलने के लिए आ रहा था। उसका जीटी रोड पर गांव के बस स्टैंड के सामने खड़ा था। वह अपने मामा को लेने के लिए बाइक पर गांव वाली साईड में आकर खड़ा हो गया था। उसका मामा पैदल जीटी रोड क्रॉस करने लगा तो शाहाबाद की तरफ से आए कैंटर ने उसके मामा को टक्कर मार दी। सिर के ऊपर से निकला पहिया टक्कर लगते ही उसका मामा सड़क पर गिर गया। कैंटर उसके मामा के सिर के ऊपर से निकल गया और कुचले जाने से उसके मामा की मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने कैंटर नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अकेला कमाने वाला था गुरप्रीत अंटाला गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह ने बताया कि गुरप्रीत अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। उसके रिश्ते की बात चल रही थी। घर गुरप्रीत ही कमाने वाला था। उसका बड़ा भाई सुरजनभान बीमार रहता था। उसके परिवार का पालन गुरप्रीत कर रहा था, जबकि उसका छोटा चेतन अलग रहता है। आधे दिन काम करके गुरप्रीत अपनी बहन से मिलने गया था। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे-44 पर खानपुर जट्टान बस स्टैंड के पास ओवरस्पीड कैंटर राजमिस्त्री को कुचल दिया। जिससे उसकी की मौत हो गई। हादसा सड़क क्रॉस करते समय हुआ। हादसे के बाद आरोपी कैंटर ड्राइवर भाग गया। राजमिस्त्री अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल जा रहा था। उसका भांजा उसे बाइक से लेने आया था। घटना बीते कल देर शाम की है। खानपुर जट्टान के रहने वाले साहिल के मुताबिक, उसका मामा गुरप्रीत सिंह (30) निवासी अंटाला जिला मोहाली उनसे मिलने के लिए आ रहा था। उसका जीटी रोड पर गांव के बस स्टैंड के सामने खड़ा था। वह अपने मामा को लेने के लिए बाइक पर गांव वाली साईड में आकर खड़ा हो गया था। उसका मामा पैदल जीटी रोड क्रॉस करने लगा तो शाहाबाद की तरफ से आए कैंटर ने उसके मामा को टक्कर मार दी। सिर के ऊपर से निकला पहिया टक्कर लगते ही उसका मामा सड़क पर गिर गया। कैंटर उसके मामा के सिर के ऊपर से निकल गया और कुचले जाने से उसके मामा की मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने कैंटर नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अकेला कमाने वाला था गुरप्रीत अंटाला गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह ने बताया कि गुरप्रीत अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। उसके रिश्ते की बात चल रही थी। घर गुरप्रीत ही कमाने वाला था। उसका बड़ा भाई सुरजनभान बीमार रहता था। उसके परिवार का पालन गुरप्रीत कर रहा था, जबकि उसका छोटा चेतन अलग रहता है। आधे दिन काम करके गुरप्रीत अपनी बहन से मिलने गया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर