आज (3 नवंबर) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया यानी भाई दूज है। मथुरा में यमुना स्नान के लिए बड़ी संख्या में भाई बहन पहुंचे हैं। विश्राम घाट पर यमराज का मंदिर है। यहीं मुख्य स्नान चल रहा है। भाई बहन यहां यम फांस (अकाल मृत्यु) से मुक्ति के लिए स्नान करते हैं। पहले बहनों ने अपने भाई के साथ यमुना में स्नान किया। फिर आसन पर बिठाकर भाई का तिलक कर आशीर्वाद दिया। इसके बाद विश्राम घाट की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर बने यमराज-यमुना मंदिर में जाकर वैदिक विधि-विधान से दीप जलाकर पूजा की। बहनों ने यमराज-यमुना से अपने भाई की लंबी और स्वस्थ आयु की कामना करते हुए मनौती मांगी। विश्राम घाट पर स्थानीय पंडों ने भाई-बहनों को पूजा कराई। आज (3 नवंबर) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया यानी भाई दूज है। मथुरा में यमुना स्नान के लिए बड़ी संख्या में भाई बहन पहुंचे हैं। विश्राम घाट पर यमराज का मंदिर है। यहीं मुख्य स्नान चल रहा है। भाई बहन यहां यम फांस (अकाल मृत्यु) से मुक्ति के लिए स्नान करते हैं। पहले बहनों ने अपने भाई के साथ यमुना में स्नान किया। फिर आसन पर बिठाकर भाई का तिलक कर आशीर्वाद दिया। इसके बाद विश्राम घाट की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर बने यमराज-यमुना मंदिर में जाकर वैदिक विधि-विधान से दीप जलाकर पूजा की। बहनों ने यमराज-यमुना से अपने भाई की लंबी और स्वस्थ आयु की कामना करते हुए मनौती मांगी। विश्राम घाट पर स्थानीय पंडों ने भाई-बहनों को पूजा कराई। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
चरखी दादरी में नौकरी का झांसा दे 4 लाख हड़पे:महिला बोली-बस पेपर देना, बाकी काम हमारा; अब रुपए मांगने पर मिली धमकी
चरखी दादरी में नौकरी का झांसा दे 4 लाख हड़पे:महिला बोली-बस पेपर देना, बाकी काम हमारा; अब रुपए मांगने पर मिली धमकी हरियाणा के चरखी दादरी शहर निवासी एक महिला द्वारा एक व्यक्ति के साथ मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर राजस्थान निवासी युवक से 4 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। युवक ने चरखी दादरी एसपी को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने व उसके रुपए वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित दूसरी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी को दी शिकायत में राजस्थान के उरीका निवासी सुमित ने बताया कि उसने स्टाफ सलेक्शन कमीशन रीजन नोर्थन का फार्म भरा था। बीते 5 मार्च को उसका पेपर था। युवक ने बताया कि ऑनलाइन पेपर के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र आने के बाद उसके गांव का एक व्यक्ति उसके घर पर आया और उसने उसके पिता से कहा कि वह आपके लड़के को नौकरी लगवा देगा जिसके बदले 8 लाख रुपए लगेंगे। उसने बताया कि गांव का होने के कारण उन्होंने इस व्यक्ति पर विश्वास कर लिया और हामी भर दी। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उन्हें चरखी दादरी शहर निवासी एक महिला से 2 मार्च को मिलवाया और बताया कि उक्त महिला की आगे जानकारी है और वह उसका पेपर हैक करवा देगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद उसके पिता गांव के एक व्यक्ति को साथ ले जाकर चरखी दादरी शहर निवासी महिला को 4 लाख रुपए दे दिए। पूरी घटना की विडियो उसके पिता ने फोन से बना ली। उसने बताया कि रुपए लेने के बाद उक्त महिला ने उसके पिता से कहा कि अब आप अपने लड़के को पेपर देने के लिए भेज देना बाकी काम अब उनका है और बचे हुए 4 लाख रुपए नौकरी लगने के बाद दे देना। सुमित ने बताया कि पेपर का रिजल्ट आया तो वह पास नहीं हुआ। जिसके बाद बार-बार रुपए मांगने पर भी रुपए वापस नहीं दिए और आगे से रुपए वापस आने पर लौटाने की बात कहते रहे। युवक का आरोप है कि उक्त लोग रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने दादरी एसपी को शिकायत देकर उक्त दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अयोध्या रेप केस में सपा के एक और नेता पर पुलिस का शिकंजा, घर के बाहर चस्पा किया नोटिस
अयोध्या रेप केस में सपा के एक और नेता पर पुलिस का शिकंजा, घर के बाहर चस्पा किया नोटिस <p style=”text-align: justify;”><strong>Ayodhya Rape Case:</strong> अयोध्या में नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है, पुलिस ने इस में समाजवादी पार्टी के एक नेता पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने भदरसा के सपा नेता व चेयरमैन राशिद खान पर शिकंजा कसा है. कोतवाली नगर में उपस्थित होने के लिए पुलिस ने चेयरमैन के घर पर नोटिस चस्पा किया है. 17 अगस्त को कोतवाली नगर में पेश होकर बयान दर्ज कराना है. चेयरमैन मोहम्मद राशिद खान पर पीड़िता को धमकी देने का मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी. उन्हें अभी कुछ दिन और जेल में रहना पड़ सकता है. हालाकि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख दी है. इस दिन अगर जमानत मिल गई तो मोईद खान की रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा. उन पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज है. मामले में मोईद खान के करीबी भदरसा के सपा नेता राशिद खान पर पीड़िता की मां को धमकी देने का मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने उन्हें 17 अगस्त को पेश होने के लिए उनके घर नोटिस चस्पा की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़िता को धमकाने का आरोप</strong><br />पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया कि रेप पीड़िता की हत्या के उद्देश्य से मोहम्मद राशिद अपने साथ जय सिंह तथा एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर गुरुवार (1 अगस्त 2024) की रात 11 बजे महिला जिला अस्पताल के कमरे के पास पहुँच गया. शिकायत में ये भी कहा गया है कि इससे पहले भी राशिद ने पीड़िता के घर में घुसकर धमकी दी थी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. अब इस मामले में राशिद खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-patients-upset-due-to-doctors-strike-return-without-treatment-ann-2763425″><strong>प्रयागराज में डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज हो रहे परेशान, इलाज के बिना ही लौटना पड़ रहा वापस</strong></a></p>
वाराणसी का दशहरा:BLW ग्राउंड में 75 फीट का रावण; मलदहिया चौराहे लगा मेला…आतिशबाजी शुरू
वाराणसी का दशहरा:BLW ग्राउंड में 75 फीट का रावण; मलदहिया चौराहे लगा मेला…आतिशबाजी शुरू धर्म की नगरी काशी में आज विजय दशमी (दशहरे) की धूम है। पंडालों से माता की विदाई को लेकर पूजा-अनुष्ठान चल रहे हैं। काशी में बरेका (BLW) मैदान और मलदहिया पर रावण दहन की तैयारी है। दोनों ही जगह का रावण वाराणसी के शमशाद ने बनाया है। BLW का रावण जहां देर शाम मेघनाद और कुंभकर्ण के साथ खड़ा करने की कवायद जारी थी। वही मलदहिया का रावण दोपहर बाद मलदहिया चौराहे पर खड़ा किया जाएगा। काशी का बरेका ग्राउंड का रावण पूर्वांचल का सब ऊंचा रावण का पुतला माना जाता है। इसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ बरेका ग्राउंड में उमड़ती है। मलदहिया चौराहे पर पिछले 75 वर्षों से समाज संघ की तरफ से रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। दोनों ही लीलाओं में हजारों लोग उमड़ते हैं।