एमडीयू में फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्र पर हमला करने का मामला

भास्कर न्यूज । रोहतक एमडीयू में फ्रेशर पार्टी के दौरान गुरुवार को विधि विभाग के छात्र दीपक को चाकू मारकर घायल कर दिया था। शुक्रवार को एमडीयू प्रशासन ने प्रॉक्टर कार्यालय में आकस्मिक बैठक बुलाई। इसमें देर तक चले मंथन के बाद छात्र सुमित इंदौरा, बीए एलएलबी-तृतीय सेमेस्टर (हमले का कथित अपराधी) को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की कार्रवाई के अंतिम परिणाम आने तक विभाग और छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया। इतना ही नहीं, सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना विश्वविद्यालय परिसर में उसके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मामले की गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रशासन अनुशासनहीनता, नियमों और विनियमों का उल्लंघन और परिसर में हिंसा की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे तत्वों को सख्ती से खत्म किया जाएगा। बैठक में एमडीयू प्रॉक्टर प्रो. राजेश पुनिया, डीन छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा और विधि विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र ढुल मौजूद रहे। भास्कर न्यूज । रोहतक एमडीयू में फ्रेशर पार्टी के दौरान गुरुवार को विधि विभाग के छात्र दीपक को चाकू मारकर घायल कर दिया था। शुक्रवार को एमडीयू प्रशासन ने प्रॉक्टर कार्यालय में आकस्मिक बैठक बुलाई। इसमें देर तक चले मंथन के बाद छात्र सुमित इंदौरा, बीए एलएलबी-तृतीय सेमेस्टर (हमले का कथित अपराधी) को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की कार्रवाई के अंतिम परिणाम आने तक विभाग और छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया। इतना ही नहीं, सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना विश्वविद्यालय परिसर में उसके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मामले की गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रशासन अनुशासनहीनता, नियमों और विनियमों का उल्लंघन और परिसर में हिंसा की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे तत्वों को सख्ती से खत्म किया जाएगा। बैठक में एमडीयू प्रॉक्टर प्रो. राजेश पुनिया, डीन छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा और विधि विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र ढुल मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर