भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर नमाज पढ़ने से इनकार:बेटी बोली-लगा हमें समाज से बेदखल कर दिया; धार्मिक- सियासी मामले की पूरी पड़ताल

भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर नमाज पढ़ने से इनकार:बेटी बोली-लगा हमें समाज से बेदखल कर दिया; धार्मिक- सियासी मामले की पूरी पड़ताल

‘मेरे अब्बू 8 साल से भाजपा से जुड़े थे। पार्टी की सभी मीटिंग में जाते। भले ही वह पार्टी में किसी पद पर नहीं थे, लेकिन सक्रिय कार्यकर्ता थे। मेरे मोहल्ले में सिर्फ मेरा ही परिवार भाजपा का समर्थक है। जब उनका इंतकाल हुआ, तो जनाजा 2 घंटे तक मस्जिद के बाहर सड़क पर रखा रहा। इमाम ने जनाजे की नमाज नहीं पढ़ी। उन्होंने साफ मना कर दिया। मेरे अब्बू को भाजपा कार्यकर्ता होने की सजा, उनकी मौत के बाद दी गई।’ यह दर्द है मुरादाबाद के दिलनवाज खां का। मुरादाबाद में अलीदाद खां जनाजा सड़क पर क्यों रखा रहा? इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से क्यों मना कर दिया? सीएम पोर्टल पर क्या शिकायत की गई और क्या एक्शन हुआ? यह जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर कुंदरकी पहुंची…। पढ़िए पूरी रिपोर्ट पहले एक नजर पूरे मामले पर
कुंदरकी में 23 जुलाई को अलीदाद खां (83) की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। उसी दिन उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की गई। जनाजे की नमाज के लिए मस्जिद के इमाम को बुलाया गया। लेकिन, उन्होंने नमाज पढ़ने से मना कर दिया। काफी देर इंतजार करने के बाद अलीदाद के बेटे दिलनवाज के साले ने नमाज पढ़ी। 31 जुलाई को मुरादाबाद के DM को एप्लिकेशन देकर गंभीर आरोप लगाए गए। साथ ही CM पोर्टल पर भी शिकायत की गई। मामले में 3 अगस्त को एक्शन लिया गया। 5 लोगों को नामजद करते हुए FIR फाइल की गई। केस दर्ज होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। अब चलते हैं अलीदाद के घर…
मुरादाबाद से आगरा हाईवे पर कुंदरकी कस्बा है। यहां कायस्थान मोहल्ला पड़ता है, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। यहां काफी संकरी गली में अलीदाद खां का घर है। करीब 300 मीटर दूर दूसरी गली है, जहां मस्जिद है। अलीदाद को पूरा कायस्थान मोहल्ला जानता है, इसलिए हमें उनके घर पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। अलीदाद के घर में उनके बेटे दिलनवाज से हमारी मुलाकात हुई। दिलनवाज बताते हैं- हमारे अब्बू का नाम अलीदाद खां और मां का कैसर जहां हैं। मैं इकलौता बेटा हूं। तीन बहनें नाजमीन, हुमा और हिना हैं। हम सभी की शादी हो चुकी है। मैं संभल जिले की बहजोई पुलिस लाइन में तैनात हूं। होमगार्ड हूं। मेरे अब्बू भाजपा के एजेंडे से प्रभावित थे
दिलनवाज खां ने कहा- मेरे अब्बू भाजपा के एजेंडे से प्रभावित थे। करीब 8-10 साल से वह भाजपा की सभी मीटिंग और कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। वह सिर्फ सक्रिय कार्यकर्ता थे, पार्टी में किसी पद पर नहीं थे। लेकिन, उम्र कह लीजिए या उनकी समझ। पार्टी के कार्यक्रम में मंच पर बैठते थे। मोहल्ले में सिर्फ हमारा परिवार ही भाजपा का समर्थन करता है। इसलिए पहले भी अब्बू को विरोध का सामना करना पड़ता था। इसके बावजूद वो भाजपा से जुड़े रहे। उस दिन हमें धमकी तक दी गई, कहा गया- जनाजा ले जाओ
दिलनवाज ने बताया- मेरे पिता अलीदाद का 85 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो बीमार भी नहीं थे। अचानक उन्हें अटैक हुआ। जनाजे की नमाज के लिए मैंने कुछ लोगों को मस्जिद भेजकर इमाम साहब को खबर करवाई। पहले उन्होंने कहा कि वो आ रहे हैं। लेकिन बाद में जब जनाजा मस्जिद के बाहर पहुंचा तो इमाम साहब ने नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। सड़क पर जनाजा रखा रहा। बाद में मेरे साले ने जनाजे की नमाज पढ़वाई। दिलनवाज ने बताया- इमाम तो जनाजे की नमाज पढ़वाने के लिए तैयार हो भी गए थे। लेकिन, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन असलम खां, शराफत खां, अशरफ खां और मतीन खां ने उन पर दबाव बनाया कि वो जनाजे की नमाज न पढ़वाएं। इन लोगों ने इमाम को धमकी दी थी कि अगर वो मेरे वालिद (पिता) की जनाजे की नमाज पढ़वाने आए तो उन्हें मस्जिद से निकाल दिया जाएगा। शायद इसी दबाव की वजह से इमाम साहब ने जनाजे काे नमाज पढ़ाने से इनकार दिया। मैं इतना जानता हूं कि मेरे पिता को BJP वर्कर होने की सजा दी गई। हमें धमकी दी गई। हमसे कहा गया कि तुम लोग हिंदू पार्टी को वोट देते हो, हम तुम्हारे काम नहीं आएंगे। तुम अपने आप को बचा नहीं पाओगे, क्योंकि तुमने बीजेपी को वोट दिया है। हम तुम्हें जान से मार देंगे या किसी झूठे केस में फंसाकर जेल में सड़ा देंगे। अब इलेक्शन तैयार है। अपने बाप की तरह करेगा, तो मारा जाएगा। बेटी बोली- ऐसा लगा कि हम समाज से बेदखल हैं
अलीदाद की बेटी हुमा बताती है- हमारे अब्बू ने कभी भी किसी को कुछ गलत नहीं कहा। वह भाजपा का प्रचार करते थे। हम लोगों से कहते थे कि जिनकी नीति और एजेंडे अच्छे हों, उनका सपोर्ट करो। उस दिन जो कुछ हुआ, उससे ऐसा लगा, जैसे हम लोग समाज से बेदखल कर दिए गए हों। भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- अलीदाद पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता थे
मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने कहा- अलीदाद पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता थे। जिस तरह इमाम ने अलीदाद के जनाजे की नमाज पढ़ने से इनकार किया, वो मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है और पुलिस अपना काम करेगी। भाजपा संगठन अपने कार्यकर्ता अलीदाद खां के परिवार के साथ खड़ा है। इमाम बोले- यह राजनीति से जुड़ा मामला नहीं
कुंदरकी की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद राशिद का कहना है- अलीदाद खां नवी की शान में गुस्ताखी करते थे। वो कहते थे कि मैं किसी नवी को नहीं मानता। ये हमारा धार्मिक मामला है, राजनीतिक नहीं। हमारे धर्म के खिलाफ बयानबाजी हुई। कोई हमारी आस्था को ठेस पहुंचाएगा तो हम उसके साथ किसी भी सूरत में शरीक नहीं होंगे। उनका इंतकाल हुआ, तो हमने नमाज नहीं पढ़वाई। इसका सियासत से कोई ताल्लुक नहीं है। नमाज न पढ़ाना और शरीक होना न होना, हमारा निजी मामला है। धार्मिक मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। सच ये है कि नवी की शान में गुस्ताखी करने वाले की मौत में शामिल नहीं हो सकते थे। इस्लाम के खिलाफ कभी नहीं बोले अब्बू
अपने पिता पर लगे इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों पर दिलनवाज कहते हैं- ये सरासर बेबुनियाद आरोप हैं। इमाम और दूसरे आरोपी अब पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मेरे पिता पर इस्लाम विरोधी टिप्पणियां करने के झूठे आरोप लगा रहे हैं। मेरे पिता ने कई मीटिंग को संबोधित किया, लेकिन वह कभी भी धार्मिक टिप्पणी नहीं करते थे। वह सिर्फ भाजपा की विचारधारा को सपोर्ट करते थे। पहले थाने पर शिकायत की, फिर CM पोर्टल पर अर्जी लगाई
दिलनवाज बताते हैं- अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के अगले दिन 24 जुलाई को ही मैंने कुंदरकी थाने जाकर मामले की शिकायत की थी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैंने 29 जुलाई को DM का दरवाजा खटखटाया। इसी दिन मैंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एक अगस्त को मेरी FIR दर्ज कर ली गई। SP ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया- दिलनवाज खां ने तहरीर दी थी। आरोप हैं कि उनके पिता के जनाजे की नमाज पढ़ाने के लिए मौलवी साहब ने मना किया और वहां उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने पूर्व चेयरमैन असलम, शमीम खां, शराफत खां, मतीन खां और इमाम राशिद को नामजद किया गया है। इनके खिलाफ बीएनएस 171, 351 (2), 351 (3) धाराएं लगाई गई हैं। सभी से थाने में पूछताछ की गई है। कुंदरकी उपचुनाव को जोड़कर देखा जा रहा केस
हमने मौके पर स्थानीय लोगों से बात करने की कोशिश की तो ज्यादातर लोगों ने इस विषय पर बोलने से मना कर दिया। लोगों का कहना था- हम सभी एक ही समुदाय के हैं। अगर कुछ बोलेंगे तो आपस में मनमुटाव बढ़ेगा। कैमरे पर न आने की शर्त पर एक बुजुर्ग बताने लगे- यह सब कुंदरकी में होने वाले उप-चुनाव से पहले का एजेंडा है। इसलिए माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि कुंदरकी से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने लोकसभा चुनाव में संभल सीट से जीत दर्ज की। इसके बाद यह सीट खाली है। अब यहां उप-चुनाव होने हैं। ये खबरें भी पढ़ें BJP वर्कर की मौत…इमाम का जनाजे की नमाज से इनकार; बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू भाजपा को वोट देते थे, नहीं पढ़ेंगे नमाज मुरादाबाद में इमाम ने BJP वर्कर की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा परिवार BJP को वोट देते हो, इसीलिए हम जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे। घरवालों ने DM से शिकायत की। शनिवार को आरोपी इमाम समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ले का है। यहां पढ़ें पूरी खबर ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने वाले युवकों के घर से रिपोर्ट; भाई बोले- जिसने वहां भेजा, वही जमानत कराएं आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। आगरा पुलिस के दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इनके घर वालों ने क्या कुछ कहा… पढ़ें पूरी खबर ‘मेरे अब्बू 8 साल से भाजपा से जुड़े थे। पार्टी की सभी मीटिंग में जाते। भले ही वह पार्टी में किसी पद पर नहीं थे, लेकिन सक्रिय कार्यकर्ता थे। मेरे मोहल्ले में सिर्फ मेरा ही परिवार भाजपा का समर्थक है। जब उनका इंतकाल हुआ, तो जनाजा 2 घंटे तक मस्जिद के बाहर सड़क पर रखा रहा। इमाम ने जनाजे की नमाज नहीं पढ़ी। उन्होंने साफ मना कर दिया। मेरे अब्बू को भाजपा कार्यकर्ता होने की सजा, उनकी मौत के बाद दी गई।’ यह दर्द है मुरादाबाद के दिलनवाज खां का। मुरादाबाद में अलीदाद खां जनाजा सड़क पर क्यों रखा रहा? इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से क्यों मना कर दिया? सीएम पोर्टल पर क्या शिकायत की गई और क्या एक्शन हुआ? यह जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर कुंदरकी पहुंची…। पढ़िए पूरी रिपोर्ट पहले एक नजर पूरे मामले पर
कुंदरकी में 23 जुलाई को अलीदाद खां (83) की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। उसी दिन उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की गई। जनाजे की नमाज के लिए मस्जिद के इमाम को बुलाया गया। लेकिन, उन्होंने नमाज पढ़ने से मना कर दिया। काफी देर इंतजार करने के बाद अलीदाद के बेटे दिलनवाज के साले ने नमाज पढ़ी। 31 जुलाई को मुरादाबाद के DM को एप्लिकेशन देकर गंभीर आरोप लगाए गए। साथ ही CM पोर्टल पर भी शिकायत की गई। मामले में 3 अगस्त को एक्शन लिया गया। 5 लोगों को नामजद करते हुए FIR फाइल की गई। केस दर्ज होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। अब चलते हैं अलीदाद के घर…
मुरादाबाद से आगरा हाईवे पर कुंदरकी कस्बा है। यहां कायस्थान मोहल्ला पड़ता है, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। यहां काफी संकरी गली में अलीदाद खां का घर है। करीब 300 मीटर दूर दूसरी गली है, जहां मस्जिद है। अलीदाद को पूरा कायस्थान मोहल्ला जानता है, इसलिए हमें उनके घर पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। अलीदाद के घर में उनके बेटे दिलनवाज से हमारी मुलाकात हुई। दिलनवाज बताते हैं- हमारे अब्बू का नाम अलीदाद खां और मां का कैसर जहां हैं। मैं इकलौता बेटा हूं। तीन बहनें नाजमीन, हुमा और हिना हैं। हम सभी की शादी हो चुकी है। मैं संभल जिले की बहजोई पुलिस लाइन में तैनात हूं। होमगार्ड हूं। मेरे अब्बू भाजपा के एजेंडे से प्रभावित थे
दिलनवाज खां ने कहा- मेरे अब्बू भाजपा के एजेंडे से प्रभावित थे। करीब 8-10 साल से वह भाजपा की सभी मीटिंग और कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। वह सिर्फ सक्रिय कार्यकर्ता थे, पार्टी में किसी पद पर नहीं थे। लेकिन, उम्र कह लीजिए या उनकी समझ। पार्टी के कार्यक्रम में मंच पर बैठते थे। मोहल्ले में सिर्फ हमारा परिवार ही भाजपा का समर्थन करता है। इसलिए पहले भी अब्बू को विरोध का सामना करना पड़ता था। इसके बावजूद वो भाजपा से जुड़े रहे। उस दिन हमें धमकी तक दी गई, कहा गया- जनाजा ले जाओ
दिलनवाज ने बताया- मेरे पिता अलीदाद का 85 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो बीमार भी नहीं थे। अचानक उन्हें अटैक हुआ। जनाजे की नमाज के लिए मैंने कुछ लोगों को मस्जिद भेजकर इमाम साहब को खबर करवाई। पहले उन्होंने कहा कि वो आ रहे हैं। लेकिन बाद में जब जनाजा मस्जिद के बाहर पहुंचा तो इमाम साहब ने नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। सड़क पर जनाजा रखा रहा। बाद में मेरे साले ने जनाजे की नमाज पढ़वाई। दिलनवाज ने बताया- इमाम तो जनाजे की नमाज पढ़वाने के लिए तैयार हो भी गए थे। लेकिन, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन असलम खां, शराफत खां, अशरफ खां और मतीन खां ने उन पर दबाव बनाया कि वो जनाजे की नमाज न पढ़वाएं। इन लोगों ने इमाम को धमकी दी थी कि अगर वो मेरे वालिद (पिता) की जनाजे की नमाज पढ़वाने आए तो उन्हें मस्जिद से निकाल दिया जाएगा। शायद इसी दबाव की वजह से इमाम साहब ने जनाजे काे नमाज पढ़ाने से इनकार दिया। मैं इतना जानता हूं कि मेरे पिता को BJP वर्कर होने की सजा दी गई। हमें धमकी दी गई। हमसे कहा गया कि तुम लोग हिंदू पार्टी को वोट देते हो, हम तुम्हारे काम नहीं आएंगे। तुम अपने आप को बचा नहीं पाओगे, क्योंकि तुमने बीजेपी को वोट दिया है। हम तुम्हें जान से मार देंगे या किसी झूठे केस में फंसाकर जेल में सड़ा देंगे। अब इलेक्शन तैयार है। अपने बाप की तरह करेगा, तो मारा जाएगा। बेटी बोली- ऐसा लगा कि हम समाज से बेदखल हैं
अलीदाद की बेटी हुमा बताती है- हमारे अब्बू ने कभी भी किसी को कुछ गलत नहीं कहा। वह भाजपा का प्रचार करते थे। हम लोगों से कहते थे कि जिनकी नीति और एजेंडे अच्छे हों, उनका सपोर्ट करो। उस दिन जो कुछ हुआ, उससे ऐसा लगा, जैसे हम लोग समाज से बेदखल कर दिए गए हों। भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- अलीदाद पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता थे
मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने कहा- अलीदाद पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता थे। जिस तरह इमाम ने अलीदाद के जनाजे की नमाज पढ़ने से इनकार किया, वो मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है और पुलिस अपना काम करेगी। भाजपा संगठन अपने कार्यकर्ता अलीदाद खां के परिवार के साथ खड़ा है। इमाम बोले- यह राजनीति से जुड़ा मामला नहीं
कुंदरकी की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद राशिद का कहना है- अलीदाद खां नवी की शान में गुस्ताखी करते थे। वो कहते थे कि मैं किसी नवी को नहीं मानता। ये हमारा धार्मिक मामला है, राजनीतिक नहीं। हमारे धर्म के खिलाफ बयानबाजी हुई। कोई हमारी आस्था को ठेस पहुंचाएगा तो हम उसके साथ किसी भी सूरत में शरीक नहीं होंगे। उनका इंतकाल हुआ, तो हमने नमाज नहीं पढ़वाई। इसका सियासत से कोई ताल्लुक नहीं है। नमाज न पढ़ाना और शरीक होना न होना, हमारा निजी मामला है। धार्मिक मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। सच ये है कि नवी की शान में गुस्ताखी करने वाले की मौत में शामिल नहीं हो सकते थे। इस्लाम के खिलाफ कभी नहीं बोले अब्बू
अपने पिता पर लगे इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों पर दिलनवाज कहते हैं- ये सरासर बेबुनियाद आरोप हैं। इमाम और दूसरे आरोपी अब पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मेरे पिता पर इस्लाम विरोधी टिप्पणियां करने के झूठे आरोप लगा रहे हैं। मेरे पिता ने कई मीटिंग को संबोधित किया, लेकिन वह कभी भी धार्मिक टिप्पणी नहीं करते थे। वह सिर्फ भाजपा की विचारधारा को सपोर्ट करते थे। पहले थाने पर शिकायत की, फिर CM पोर्टल पर अर्जी लगाई
दिलनवाज बताते हैं- अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के अगले दिन 24 जुलाई को ही मैंने कुंदरकी थाने जाकर मामले की शिकायत की थी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैंने 29 जुलाई को DM का दरवाजा खटखटाया। इसी दिन मैंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एक अगस्त को मेरी FIR दर्ज कर ली गई। SP ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया- दिलनवाज खां ने तहरीर दी थी। आरोप हैं कि उनके पिता के जनाजे की नमाज पढ़ाने के लिए मौलवी साहब ने मना किया और वहां उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने पूर्व चेयरमैन असलम, शमीम खां, शराफत खां, मतीन खां और इमाम राशिद को नामजद किया गया है। इनके खिलाफ बीएनएस 171, 351 (2), 351 (3) धाराएं लगाई गई हैं। सभी से थाने में पूछताछ की गई है। कुंदरकी उपचुनाव को जोड़कर देखा जा रहा केस
हमने मौके पर स्थानीय लोगों से बात करने की कोशिश की तो ज्यादातर लोगों ने इस विषय पर बोलने से मना कर दिया। लोगों का कहना था- हम सभी एक ही समुदाय के हैं। अगर कुछ बोलेंगे तो आपस में मनमुटाव बढ़ेगा। कैमरे पर न आने की शर्त पर एक बुजुर्ग बताने लगे- यह सब कुंदरकी में होने वाले उप-चुनाव से पहले का एजेंडा है। इसलिए माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि कुंदरकी से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने लोकसभा चुनाव में संभल सीट से जीत दर्ज की। इसके बाद यह सीट खाली है। अब यहां उप-चुनाव होने हैं। ये खबरें भी पढ़ें BJP वर्कर की मौत…इमाम का जनाजे की नमाज से इनकार; बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू भाजपा को वोट देते थे, नहीं पढ़ेंगे नमाज मुरादाबाद में इमाम ने BJP वर्कर की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा परिवार BJP को वोट देते हो, इसीलिए हम जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे। घरवालों ने DM से शिकायत की। शनिवार को आरोपी इमाम समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ले का है। यहां पढ़ें पूरी खबर ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने वाले युवकों के घर से रिपोर्ट; भाई बोले- जिसने वहां भेजा, वही जमानत कराएं आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। आगरा पुलिस के दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इनके घर वालों ने क्या कुछ कहा… पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर