भाजपा के टिकट में फंसा पेच, केशव-ब्रजेश दिल्ली पहुंचे:मायावती ने सीसामऊ में प्रत्याशी बदला, सपा प्रत्याशी बोलीं- डीएम खुद चुनाव लड़ रहे

भाजपा के टिकट में फंसा पेच, केशव-ब्रजेश दिल्ली पहुंचे:मायावती ने सीसामऊ में प्रत्याशी बदला, सपा प्रत्याशी बोलीं- डीएम खुद चुनाव लड़ रहे

यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। लेकिन, भाजपा प्रत्याशियों के चयन में पेच फंस गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मंगलवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने आठ सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल खैर और गाजियाबाद में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था। लेकिन, अब कांग्रेस ने दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अब दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशी उतारेगी। भाजपा सपा के संभावित प्रत्याशी के जातीय समीकरण के हिसाब से प्रत्याशी चयन करना चाहती है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अंबेडकर नगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां और प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भी मजबूत प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस की स्थिति है। वहीं, मंगलवार को कटेहरी से सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। शोभावती ने कहा कि डीएम खुद चुनाव लड़ रहे हैं। जातिवाद कर रहे हैं। चुनाव में मेरी लड़ाई किसी से नहीं है। कटेहरी की जनता के कहने पर चुनाव लड़ रही हूं। बसपा प्रमुख मायावती ने कानपुर की सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी को बदल दिया है। रवि गुप्ता का टिकट काटकर वीरेंद्र कुमार शुक्ला को नया प्रत्याशी बनाया गया है। शिवपाल यादव ने कहा- बहराइच दंगा भाजपा ने करवाया है। भाजपा विधायक ने ही भाजपा वालों पर केस करवाया है। वहीं, गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने कहा कि सपा सभी 9 सीटें हारेगी। यूपी में उपचुनाव से जुड़ी हलचल पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। लेकिन, भाजपा प्रत्याशियों के चयन में पेच फंस गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मंगलवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने आठ सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल खैर और गाजियाबाद में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था। लेकिन, अब कांग्रेस ने दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अब दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशी उतारेगी। भाजपा सपा के संभावित प्रत्याशी के जातीय समीकरण के हिसाब से प्रत्याशी चयन करना चाहती है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अंबेडकर नगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां और प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भी मजबूत प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस की स्थिति है। वहीं, मंगलवार को कटेहरी से सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। शोभावती ने कहा कि डीएम खुद चुनाव लड़ रहे हैं। जातिवाद कर रहे हैं। चुनाव में मेरी लड़ाई किसी से नहीं है। कटेहरी की जनता के कहने पर चुनाव लड़ रही हूं। बसपा प्रमुख मायावती ने कानपुर की सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी को बदल दिया है। रवि गुप्ता का टिकट काटकर वीरेंद्र कुमार शुक्ला को नया प्रत्याशी बनाया गया है। शिवपाल यादव ने कहा- बहराइच दंगा भाजपा ने करवाया है। भाजपा विधायक ने ही भाजपा वालों पर केस करवाया है। वहीं, गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने कहा कि सपा सभी 9 सीटें हारेगी। यूपी में उपचुनाव से जुड़ी हलचल पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर