भाजपा विधायक फटे कुर्ते में लखनऊ पहुंचे:नंद किशोर बोले- योगी सरकार आसुरी शक्तियों से घिरी हुई, ऐसा सपा-बसपा में भी नहीं हुआ

भाजपा विधायक फटे कुर्ते में लखनऊ पहुंचे:नंद किशोर बोले- योगी सरकार आसुरी शक्तियों से घिरी हुई, ऐसा सपा-बसपा में भी नहीं हुआ

गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में आसुरी शक्तियां सक्रिय हैं। मैंने 50000 गाय कटने की शिकायत योगीजी से की। यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी। इसी के चलते पुलिस ने लोनी (गाजियाबाद) में रामकथा रुकवा दी। मेरी गिरेबान पकड़कर कुर्ता फाड़ दिया। कलशयात्रा लेकर जा रही महिलाओं के साथ बदतमीजी की। कलश भी फोड़ दिए। नंदकिशोर बोले- पुलिस ने मुस्लिमों को जान-बूझकर बुलवाया नंदकिशोर ने कहा- परंपरागत यात्रा में अनुमति लेने की जरूरत नहीं होती। हम 11000 कलश की यात्रा निकालने वाले थे। लोनी बॉर्डर पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया। उनसे पुछवाया कि हम लिखकर दें- यात्रा निकलेगी तो विवाद हो जाएगा। जब समाज के लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को सीख दी कि जब कलशयात्रा निकले तो आप लोग पत्थर फेंक देना। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कराने के लिए लखनऊ से किसी अधिकारी ने फोन करके कहा था। इस कलश यात्रा को हमारी बहन और माताएं लेकर निकली थीं। वह जुलूस नहीं था। योगी सरकार में जिस पर फूल बरसाए जाते हैं, उन पर लाठियां बरसाई गईं। CAA पर लोनी में दंगा करने की औकात नहीं थी नंदकिशोर ने कहा- CAA पर लखनऊ में दंगा हुआ… लेकिन लोनी में किसी की औकात नहीं है। मैं भाजपा का था और हमेशा रहूंगा। मैं 1989 से RSS का स्वयंसेवक हूं। अगर राणा सांगा को गद्दार कहा है तो ऐसे लोगों को चौराहे पर फांसी होनी चाहिए। कुछ निकम्मे लोग हैं, जिन्हें बाहर से फंडिंग होती है। वरना यहां कोई दंगा नहीं होता। पुलिस मेरा एनकाउंटर चाहती थी गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा को कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा। विधायक ने जवाब में कहा कि, मेरे लिए संगठन सर्वोपरि। संगठन की टीम लोनी भेजकर पुलिस की बर्बरता की पुष्टि की जा सकती है। षड्यंत्र के तहत बड़े अधिकारी के इशारे पर पुलिस कलश यात्रा पर पथराव कराना चाहती थी। उसी की आड़ में पुलिस मेरा एनकाउंटर कराना चाहती थी। पढ़िए नंदकिशोर गुर्जर की बड़ी बातें… 1. सरकार में ऐसी आसुरी शक्तियां हैं जो मेरी बात को मुख्यमंत्री तक नहीं जाने दे रही हैं। 2. भगवान राम 14 साल तक वनवास में रहे तो मैं कौन सी चीज हूं? 3. जमीन पर सो रहा हूं। जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक मैं ऐसे ही फटे कुर्ते में रहूंगा… 4. बसपा और सपा सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ, जैसा योगीजी की सरकार में हुआ। 5. बीजेपी सरकार को रामकथा से कोई दिक्कत है तो मुझे बताएं उसका जवाब दूंगा। 6. सरकार मेरी सेहत की जांच करवा ले। यदि ठीक हूं तो मेरी बात सुनी जाए। 2019 में भी मुख्यमंत्री जी ने मेरी जांच कराई थी। 7. विधायकों के बारे में एक नरेटिव सेट किया जा रहा है। विधायक और मंत्री बेईमान हैं और अधिकारी ईमानदार हैं? एक अधिकारी सरकार नहीं होता है और एक विधायक सरकार नहीं है। 8. मैं दिल्ली का आदमी नहीं हूं। मैं सिर्फ बीजेपी का आदमी हूं। चाहे तो मेरा नार्को टेस्ट करा लिया जाए। नंदकिशोर गुर्जर ने पूछा था- भाजपा सरकार में राम कथा नहीं हो सकती भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर सोमवार को अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान भी वह फटे कपड़े पहने थे। उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार में जब राम कथा, रामचरितमानस पाठ नहीं हो सकता और कलश यात्रा नहीं हो सकती, तो क्या ये सब पाकिस्तान में होगा? रामलला से न्याय मांगने आया हूं। लोनी में कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इससे बहुत आहत हूं। पहले यही अधिकारी फूल बरसाते थे, अब लाठी बरसा रहे हैं। —————————————- यह खबर भी पढ़ें… PM बनने के सवाल पर योगी का जवाब, राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं; केंद्र से मतभेद होता तो यहां बैठ पाता​ सीएम योगी ने कहा कि राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। इसकी भी एक समय सीमा होगी। केंद्रीय लीडर्स के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है। मतभेद होता तो यहां नहीं बैठा होता। पार्टी के कारण ही मैं यहां बैठा हूं। मैं खुद को विशेष भी नहीं मानता हूं। पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​ गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में आसुरी शक्तियां सक्रिय हैं। मैंने 50000 गाय कटने की शिकायत योगीजी से की। यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी। इसी के चलते पुलिस ने लोनी (गाजियाबाद) में रामकथा रुकवा दी। मेरी गिरेबान पकड़कर कुर्ता फाड़ दिया। कलशयात्रा लेकर जा रही महिलाओं के साथ बदतमीजी की। कलश भी फोड़ दिए। नंदकिशोर बोले- पुलिस ने मुस्लिमों को जान-बूझकर बुलवाया नंदकिशोर ने कहा- परंपरागत यात्रा में अनुमति लेने की जरूरत नहीं होती। हम 11000 कलश की यात्रा निकालने वाले थे। लोनी बॉर्डर पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया। उनसे पुछवाया कि हम लिखकर दें- यात्रा निकलेगी तो विवाद हो जाएगा। जब समाज के लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को सीख दी कि जब कलशयात्रा निकले तो आप लोग पत्थर फेंक देना। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कराने के लिए लखनऊ से किसी अधिकारी ने फोन करके कहा था। इस कलश यात्रा को हमारी बहन और माताएं लेकर निकली थीं। वह जुलूस नहीं था। योगी सरकार में जिस पर फूल बरसाए जाते हैं, उन पर लाठियां बरसाई गईं। CAA पर लोनी में दंगा करने की औकात नहीं थी नंदकिशोर ने कहा- CAA पर लखनऊ में दंगा हुआ… लेकिन लोनी में किसी की औकात नहीं है। मैं भाजपा का था और हमेशा रहूंगा। मैं 1989 से RSS का स्वयंसेवक हूं। अगर राणा सांगा को गद्दार कहा है तो ऐसे लोगों को चौराहे पर फांसी होनी चाहिए। कुछ निकम्मे लोग हैं, जिन्हें बाहर से फंडिंग होती है। वरना यहां कोई दंगा नहीं होता। पुलिस मेरा एनकाउंटर चाहती थी गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा को कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा। विधायक ने जवाब में कहा कि, मेरे लिए संगठन सर्वोपरि। संगठन की टीम लोनी भेजकर पुलिस की बर्बरता की पुष्टि की जा सकती है। षड्यंत्र के तहत बड़े अधिकारी के इशारे पर पुलिस कलश यात्रा पर पथराव कराना चाहती थी। उसी की आड़ में पुलिस मेरा एनकाउंटर कराना चाहती थी। पढ़िए नंदकिशोर गुर्जर की बड़ी बातें… 1. सरकार में ऐसी आसुरी शक्तियां हैं जो मेरी बात को मुख्यमंत्री तक नहीं जाने दे रही हैं। 2. भगवान राम 14 साल तक वनवास में रहे तो मैं कौन सी चीज हूं? 3. जमीन पर सो रहा हूं। जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक मैं ऐसे ही फटे कुर्ते में रहूंगा… 4. बसपा और सपा सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ, जैसा योगीजी की सरकार में हुआ। 5. बीजेपी सरकार को रामकथा से कोई दिक्कत है तो मुझे बताएं उसका जवाब दूंगा। 6. सरकार मेरी सेहत की जांच करवा ले। यदि ठीक हूं तो मेरी बात सुनी जाए। 2019 में भी मुख्यमंत्री जी ने मेरी जांच कराई थी। 7. विधायकों के बारे में एक नरेटिव सेट किया जा रहा है। विधायक और मंत्री बेईमान हैं और अधिकारी ईमानदार हैं? एक अधिकारी सरकार नहीं होता है और एक विधायक सरकार नहीं है। 8. मैं दिल्ली का आदमी नहीं हूं। मैं सिर्फ बीजेपी का आदमी हूं। चाहे तो मेरा नार्को टेस्ट करा लिया जाए। नंदकिशोर गुर्जर ने पूछा था- भाजपा सरकार में राम कथा नहीं हो सकती भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर सोमवार को अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान भी वह फटे कपड़े पहने थे। उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार में जब राम कथा, रामचरितमानस पाठ नहीं हो सकता और कलश यात्रा नहीं हो सकती, तो क्या ये सब पाकिस्तान में होगा? रामलला से न्याय मांगने आया हूं। लोनी में कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इससे बहुत आहत हूं। पहले यही अधिकारी फूल बरसाते थे, अब लाठी बरसा रहे हैं। —————————————- यह खबर भी पढ़ें… PM बनने के सवाल पर योगी का जवाब, राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं; केंद्र से मतभेद होता तो यहां बैठ पाता​ सीएम योगी ने कहा कि राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। इसकी भी एक समय सीमा होगी। केंद्रीय लीडर्स के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है। मतभेद होता तो यहां नहीं बैठा होता। पार्टी के कारण ही मैं यहां बैठा हूं। मैं खुद को विशेष भी नहीं मानता हूं। पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर