भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में:पंजाब से लेकर पेरिस तक जश्न, खिलाड़ियों के घरों पर बांटी गईं मिठाईयां

भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में:पंजाब से लेकर पेरिस तक जश्न, खिलाड़ियों के घरों पर बांटी गईं मिठाईयां

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पंजाब से लेकर पेरिस तक जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, खिलाड़ियों के परिजन भी उत्साहित है। घरों में मिठाईयां बांटीं जा रही हैं। वहीं, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर टीम को जीत के लिए बधाई दी है। गुरजंट के घर बांटी गई मिठाइयां इस मौके खिलाड़ी गुरजंट सिंह के अमृतसर स्थित घर पर ही जश्न का माहौल था। सारे पड़ोसी, परिजन व रिश्तेदार इकट्‌ठे हो गए थे। इस दौरान लड्‌डू खिलाकर मुंंह मीठा करवाया गया। साथ ही दुआ कि टीम फाइनल में इसी तरह अपना विजयी अभियान जारी रखेगी। साथ ही देश को इस बार गोल्ड मेडल जीतकर आएगी। ऐसा ही माहौल जालंधर स्थित हाॅकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह के घर पर था। टीम बहुत ही शानदार खेली, यह जीत टीम प्रयास हाॅकी कोच जीएस संघ ने बताया आज के मैच में टीम बहुत ही शानदार खेली है।टीम 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली, क्योंकि दूसरे क्वार्टर में एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला था। बाधाओं के बावजूद, टीम ने अच्छा खेला, खासकर शूटआउट में… यह एक टीम प्रयास था, मैं पूरी टीम को श्रेय दूंगा, न कि केवल एक खिलाड़ी को.। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पंजाब से लेकर पेरिस तक जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, खिलाड़ियों के परिजन भी उत्साहित है। घरों में मिठाईयां बांटीं जा रही हैं। वहीं, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर टीम को जीत के लिए बधाई दी है। गुरजंट के घर बांटी गई मिठाइयां इस मौके खिलाड़ी गुरजंट सिंह के अमृतसर स्थित घर पर ही जश्न का माहौल था। सारे पड़ोसी, परिजन व रिश्तेदार इकट्‌ठे हो गए थे। इस दौरान लड्‌डू खिलाकर मुंंह मीठा करवाया गया। साथ ही दुआ कि टीम फाइनल में इसी तरह अपना विजयी अभियान जारी रखेगी। साथ ही देश को इस बार गोल्ड मेडल जीतकर आएगी। ऐसा ही माहौल जालंधर स्थित हाॅकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह के घर पर था। टीम बहुत ही शानदार खेली, यह जीत टीम प्रयास हाॅकी कोच जीएस संघ ने बताया आज के मैच में टीम बहुत ही शानदार खेली है।टीम 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली, क्योंकि दूसरे क्वार्टर में एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला था। बाधाओं के बावजूद, टीम ने अच्छा खेला, खासकर शूटआउट में… यह एक टीम प्रयास था, मैं पूरी टीम को श्रेय दूंगा, न कि केवल एक खिलाड़ी को.।   पंजाब | दैनिक भास्कर