सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। यूपी में इसका असर दिख रहा है। आगरा में सड़क पर उतरे बसपा कार्यकर्ताओं ने जबरन दुकानें बंद करवाईं। कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर बसपा का झंडा भी फहराया। हाईवे जाम कर लोगों से बदसलूकी की। सहारनपुर और मेरठ में भी दलित संगठनों के लोग सड़क पर उतर गए हैं। इधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत बंद का समर्थन किया। कहा- ST-SC और ओबीसी को मिले आरक्षण के संवैधानिक हक से भाजपा-कांग्रेस खिलवाड़ न करे। सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा- जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं। आंदोलन शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। यूपी में इसका असर दिख रहा है। आगरा में सड़क पर उतरे बसपा कार्यकर्ताओं ने जबरन दुकानें बंद करवाईं। कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर बसपा का झंडा भी फहराया। हाईवे जाम कर लोगों से बदसलूकी की। सहारनपुर और मेरठ में भी दलित संगठनों के लोग सड़क पर उतर गए हैं। इधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत बंद का समर्थन किया। कहा- ST-SC और ओबीसी को मिले आरक्षण के संवैधानिक हक से भाजपा-कांग्रेस खिलवाड़ न करे। सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा- जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं। आंदोलन शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लखीमपुर खीरी में हादसे के बाद बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, दो लोगों की मौत
लखीमपुर खीरी में हादसे के बाद बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, दो लोगों की मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया. यहां पर तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसी बीच दो लोगों की मौत से नाराज लोगों ने बस में आग लगा दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह पूरी घटना सदर कोतवाली इलाके के सीतापुर रोड के जल निगम के पास की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और वह आग बुझाने में लग गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-vhp-woman-leader-took-oath-not-to-get-mehndi-applied-by-non-hindus-2799051″>मुरादाबाद में VHP नेता ने की विधर्मियों से मेहंदी न लगवाने की अपील, महिलाओं को दिलाई शपथ</a></strong></p>
लुधियाना में धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या:शव को बाथरूम में फेंका, नाली से बहता रहा खून, किराना मालिक से हुआ था झगडा
लुधियाना में धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या:शव को बाथरूम में फेंका, नाली से बहता रहा खून, किराना मालिक से हुआ था झगडा पंजाब के लुधियाना में डाबा रोड पर कुछ लोगों ने व्यक्ति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाथरूम में टूटे पानी के टैंक के नीचे रख दिया। नल चालू होने के कारण बाथरूम की नाली से खून बहता रहा। मृतक का नाम शाम सुंदर दुबे (35) है। बुधवार रात शाम सुंदर दुबे का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। उसकी पत्नी अपनी 11 साल की बेटी के साथ अपनी भाभी के चली घर गई थी। जिसके बाद रात में उसका किराना दुकान चलाने वाले मनोज कुमार लाला से विवाद हो गया। दोनों के बीच काफी गाली-गलौज और हाथापाई हुई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि किराने की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने लाला साथियों के साथ मिलकर उसी रात वारदात को अंजाम दिया है। 12 साल हो चुके हैं मृतक की शादी मृतक शाम सुंदर के भाई रिंकू दुबे ने बताया कि उसके भाई की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। वह एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। बीती रात उसका अपनी पत्नी पूजा दुबे से मामूली विवाद हो गया था। जिसके बाद पूजा अपनी भाभी रेखा के घर चली गई। सुबह गली से एक महिला आई और उसने बताया कि शाम सुंदर का शव बाथरूम में खून से लथपथ नग्न अवस्था में पड़ा है। शव को नल के नीचे फेंका धारदार हथियारों और डंडों से हमला किया गया था। रिंकू ने बताया कि लाला मनोज से उसकी पुरानी रंजिश थी। मनोज मोहल्ले की महिलाओं पर फब्तियां कसता था। उसने कई बार उसे रोका भी लेकिन वह नहीं रुका। उसे शक है कि मनोज ने अपने दोस्तों को बुलाकर उसके भाई की हत्या करवा दी। फोरेंसिक टीम ने जुटाए सुराग फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थाना डिवीजन नंबर 6 और पुलिस चौकी शेरपुर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मकान में कुल करीब 25 कमरे हैं। पुलिस किराए पर रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है। यहां सवाल यह उठता है कि अगर धारदार हथियारों से व्यक्ति की पिटाई की गई तो क्या किसी किराएदार ने उसकी चीखें नहीं सुनीं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।
Kerala Lottery Result Today 13.06.2024 LIVE: Karunya Plus KN 526 Lottery result & Winning Numbers
Kerala Lottery Result Today 13.06.2024 LIVE: Karunya Plus KN 526 Lottery result & Winning Numbers Kerala Lottery Result Today 13.06.2024, Karunya Plus KN 526 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Live Updates: