भारत या पाकिस्तान, अभी कहां हैं CRPF से बर्खास्त जवान मुनीर अहमद की पत्नी मीनल खान?

भारत या पाकिस्तान, अभी कहां हैं CRPF से बर्खास्त जवान मुनीर अहमद की पत्नी मीनल खान?

<p style=”text-align: justify;”><strong>CRPF Jawan Munir Ahmed Pakistani Wife Minal Khan:</strong> पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे कई ऐसे पाकिस्तानियों के बारे में पता चला जो कि छिपकर भारत में रह रहे थे. इस बीच एक सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद की पाकिस्तानी पत्नी मीनल खान के बारे में खुलासा हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी पत्नी को छिपाकर रखने के आरोप में सीआरपीएफ के जवान को बर्खास्त कर दिया गया. वहीं अब सवाल ये उठ रहा है कि फिलहाल मीनल खान हिंदुस्तान में है या पाकिस्तान में.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मीनल मौजूदा समय में हिंदुस्तान में ही हैं. जम्मू में पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान के वकील अंकुश शर्मा ने बताया, “सीआरपीएफ कांस्टेबल मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से शादी की थी. वह विजिटिंग वीजा पर भारत आई थी और फिर उसने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किया हुआ है अप्लाई</strong><br />उन्होंने आगे बताया, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा जारी आदेश में दो प्रकार के लोगों को छूट दी गई थी, एक राजनयिक वीजा धारक और दूसरे लॉन्ग टर्म वीजा. उनकी लॉन्ग टर्म वीजा प्रोसेस लास्ट स्टेज में था और उन्होंने लास्ट इंटरव्यू भी दे दिया था. वीजा देने के लिए गृह मंत्रालय को सकारात्मक सिफारिशें भेजी गई थीं. इस बीच, <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमला हुआ और उनके पास लॉन्ग टर्म वीजा &nbsp;नहीं था, इसलिए उसे अटारी सीमा पर भेज दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/03/d56ff6784d0c5d539df05d4af9a3a84a1746288102630304_original.jpg” width=”1622″ height=”1035″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभी जम्मू में है मीनल</strong><br />अंकुश शर्मा ने बताया, “जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में एक मामला दायर किया गया और सुनवाई हुई. अदालत ने एक अंतरिम आदेश पारित किया. उसके बाद, उसे वापस जम्मू भेज दिया गया. वह कल सुबह 3 बजे के आसपास जम्मू पहुंची.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>CRPF ने जवान को किया बर्खास्त</strong><br />बता दें कि सीआरपीएफ ने जवान मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी महिला के साथ अपनी शादी को छिपाने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया है. सीआरपीएफ ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक माना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/03/4c494d111d399ceb06f82850cc6c22b51746288190826304_original.jpg” width=”968″ height=”773″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन है मुनीर अहमद?</strong><br />बता दें मुनीर अहमद जम्मू के हंदवाल का रहने वाला है. मुनीर साल 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. 41 बटालियन के कांस्टेबल ने पिछले साल मई में उसने पाकिस्ताने के सियालकोट में रहने वाली मीनल खान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया था.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>CRPF Jawan Munir Ahmed Pakistani Wife Minal Khan:</strong> पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे कई ऐसे पाकिस्तानियों के बारे में पता चला जो कि छिपकर भारत में रह रहे थे. इस बीच एक सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद की पाकिस्तानी पत्नी मीनल खान के बारे में खुलासा हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी पत्नी को छिपाकर रखने के आरोप में सीआरपीएफ के जवान को बर्खास्त कर दिया गया. वहीं अब सवाल ये उठ रहा है कि फिलहाल मीनल खान हिंदुस्तान में है या पाकिस्तान में.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मीनल मौजूदा समय में हिंदुस्तान में ही हैं. जम्मू में पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान के वकील अंकुश शर्मा ने बताया, “सीआरपीएफ कांस्टेबल मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से शादी की थी. वह विजिटिंग वीजा पर भारत आई थी और फिर उसने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किया हुआ है अप्लाई</strong><br />उन्होंने आगे बताया, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा जारी आदेश में दो प्रकार के लोगों को छूट दी गई थी, एक राजनयिक वीजा धारक और दूसरे लॉन्ग टर्म वीजा. उनकी लॉन्ग टर्म वीजा प्रोसेस लास्ट स्टेज में था और उन्होंने लास्ट इंटरव्यू भी दे दिया था. वीजा देने के लिए गृह मंत्रालय को सकारात्मक सिफारिशें भेजी गई थीं. इस बीच, <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमला हुआ और उनके पास लॉन्ग टर्म वीजा &nbsp;नहीं था, इसलिए उसे अटारी सीमा पर भेज दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/03/d56ff6784d0c5d539df05d4af9a3a84a1746288102630304_original.jpg” width=”1622″ height=”1035″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभी जम्मू में है मीनल</strong><br />अंकुश शर्मा ने बताया, “जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में एक मामला दायर किया गया और सुनवाई हुई. अदालत ने एक अंतरिम आदेश पारित किया. उसके बाद, उसे वापस जम्मू भेज दिया गया. वह कल सुबह 3 बजे के आसपास जम्मू पहुंची.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>CRPF ने जवान को किया बर्खास्त</strong><br />बता दें कि सीआरपीएफ ने जवान मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी महिला के साथ अपनी शादी को छिपाने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया है. सीआरपीएफ ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक माना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/03/4c494d111d399ceb06f82850cc6c22b51746288190826304_original.jpg” width=”968″ height=”773″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन है मुनीर अहमद?</strong><br />बता दें मुनीर अहमद जम्मू के हंदवाल का रहने वाला है. मुनीर साल 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. 41 बटालियन के कांस्टेबल ने पिछले साल मई में उसने पाकिस्ताने के सियालकोट में रहने वाली मीनल खान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया था.</p>  जम्मू और कश्मीर ‘सपा सरकार की सोच का नतीजा’, यूपी पुलिस मुख्यालय की कपिल देव ने की तारीफ तो बोले अखिलेश यादव