भारी बर्फबारी में फंस गए घूमने जा रहे चार सैलानी, शिमला पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

भारी बर्फबारी में फंस गए घूमने जा रहे चार सैलानी, शिमला पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी जहां एक तरफ राहत लेकर आई है. तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोगों के लिए आफत भी बन जाती है. चंडीगढ़ से छितकुल घूमने के लिए जा रहे चार सैलानी ननखड़ी में बर्फ के बीच फंस गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिद्धपुर-बागी सड़क पर भारी बर्फ होने की वजह से चारों सैलानियों ने खुद को असहाय पाया. रात का वक्त होने की वजह से आसपास भी कोई नहीं था. इसके बाद फोन पर इन पर्यटकों ने ननखड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किए गए सैलानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर रवाना हुई. बर्फ की वजह से पर्यटकों तक पहुंचना आसान नहीं था. बावजूद इसके शिमला पुलिस कड़ी मशक्कत करते हुए इन सैलानियों के पास पहुंची. इसके बाद चारों सैलानियों को गाड़ी समेत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. अगर पुलिस वक्त रहते मौके पर न पहुंचती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. पुलिस ने जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई अमल में लाई और चारों पर्यटकों को सुरक्षित बचाया जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/27/fbdf144a495e6254ae73c1d4148fa4111735285721798124_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बर्फ की वजह से फंस गई सैलानियों की गाड़ी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चंडीगढ़ से छितकुल घूमने जा रहे सैलानी ने बताया कि वह शिमला से होते हुए छितकुल घूमने के लिए जा रहे थे. उन्होंने मैप पर छितकुल का रास्ता लगाया. मैप उन्हें सिद्धपुर वाली सड़क पर लेकर आया. यहां जैसे ही वहां पहुंचे, तो रात के वक्त बर्फबारी तेज हो गई. बर्फबारी की वजह से गाड़ी चलाना भी आसान नहीं था. बर्फ की वजह से सड़क पर गाड़ी फंस गई. आसपास भी देर रात होने की वजह से लोग नहीं थे. ऐसे में उन्होंने फोन के जरिए पुलिस से संपर्क किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिमला पुलिस का आभार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिमला पुलिस अपने साथ सारा जरुरी सामान लेकर पहुंची. पुलिस ने बिना देर करते हुए उन्हें रेस्क्यू कर लिया. पुलिस जवानों ने ही धक्का देकर गाड़ी को बर्फ से बाहर निकाला. अब अपने चारों साथियों के साथ वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी गाड़ी को भी पुलिस ने बाहर निकाल लिया है. इसके लिए उन्होंने रेस्क्यू टीम में आए आशीष कौशल और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़े: <a title=”हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-snowfall-shimla-manali-weather-total-of-226-roads-closed-173-transformers-disrupted-in-state-2849848″ target=”_self”>हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी जहां एक तरफ राहत लेकर आई है. तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोगों के लिए आफत भी बन जाती है. चंडीगढ़ से छितकुल घूमने के लिए जा रहे चार सैलानी ननखड़ी में बर्फ के बीच फंस गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिद्धपुर-बागी सड़क पर भारी बर्फ होने की वजह से चारों सैलानियों ने खुद को असहाय पाया. रात का वक्त होने की वजह से आसपास भी कोई नहीं था. इसके बाद फोन पर इन पर्यटकों ने ननखड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किए गए सैलानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर रवाना हुई. बर्फ की वजह से पर्यटकों तक पहुंचना आसान नहीं था. बावजूद इसके शिमला पुलिस कड़ी मशक्कत करते हुए इन सैलानियों के पास पहुंची. इसके बाद चारों सैलानियों को गाड़ी समेत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. अगर पुलिस वक्त रहते मौके पर न पहुंचती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. पुलिस ने जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई अमल में लाई और चारों पर्यटकों को सुरक्षित बचाया जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/27/fbdf144a495e6254ae73c1d4148fa4111735285721798124_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बर्फ की वजह से फंस गई सैलानियों की गाड़ी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चंडीगढ़ से छितकुल घूमने जा रहे सैलानी ने बताया कि वह शिमला से होते हुए छितकुल घूमने के लिए जा रहे थे. उन्होंने मैप पर छितकुल का रास्ता लगाया. मैप उन्हें सिद्धपुर वाली सड़क पर लेकर आया. यहां जैसे ही वहां पहुंचे, तो रात के वक्त बर्फबारी तेज हो गई. बर्फबारी की वजह से गाड़ी चलाना भी आसान नहीं था. बर्फ की वजह से सड़क पर गाड़ी फंस गई. आसपास भी देर रात होने की वजह से लोग नहीं थे. ऐसे में उन्होंने फोन के जरिए पुलिस से संपर्क किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिमला पुलिस का आभार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिमला पुलिस अपने साथ सारा जरुरी सामान लेकर पहुंची. पुलिस ने बिना देर करते हुए उन्हें रेस्क्यू कर लिया. पुलिस जवानों ने ही धक्का देकर गाड़ी को बर्फ से बाहर निकाला. अब अपने चारों साथियों के साथ वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी गाड़ी को भी पुलिस ने बाहर निकाल लिया है. इसके लिए उन्होंने रेस्क्यू टीम में आए आशीष कौशल और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़े: <a title=”हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-snowfall-shimla-manali-weather-total-of-226-roads-closed-173-transformers-disrupted-in-state-2849848″ target=”_self”>हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित</a></strong></p>  हिमाचल प्रदेश यूपी के इस जिले को नए साल पर मिलेगा मेट्रो के विस्तार का तोहफा, काम पूरा, जानें- कब होगा उद्घाटन