भिवानी के एक डेरा के दो साधुओं की राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना मार्ग पर बेरहमी से हत्या के मामले में दोनों मृतकों की रविवार को पहचान हो गई। दोनों मृतक साधु भिवानी के जाहरगिरी डेरा में रहने वाले विशिष्ठ गिरी और गौतम गिरी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना रोड पर हत्या कर दी गई। आज सुबह शव मिलने की सूचना के बाद भिवानी स्थित जाहरगिरी आश्रम के कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त की। बताया जाता है कि हत्यारों ने साधुओं की हत्या करने के बाद एक गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक साधु विशिष्ठ गिरी का सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव में स्थित एक आश्रम में आना जाना रहता था। रात में भी कुछ लोग उनके पास आए थे और उन्हें आश्रम से बाहर ले जाकर मारपीट की। दूसरे साधु गौतम गिरी मारपीट करते हुए देख लिया तो आरोपियों ने गौतम के साथ भी मारपीट की। मारपीट में मौत होने के बाद वे लोग उन्हें गाड़ी में डालकर हरियाणा-राजस्थान सीमा के पास गड्ढों में डालकर फरार हो गए। विशिष्ट गिरी महाराज के पास 15 लाख रुपए व एक गाड़ी होने की बात सामने आई है, जो गायब है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलावा हरियाणा के गोद बलाहा, भांखरी, में लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी भी नजर आई जो राजस्थान सीमा में घुसने के कुछ समय बाद ही वापस हरियाणा की ओर चली गई थी। पुलिस की ओर से संदिग्ध गाड़ी का पता लगाने व वारदात का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन कर रवाना किया गया है, जो मामले की जानकारी जुटा रही है। बुहाना के राजकीय अस्पताल में दोनों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। बाबा जाहरगिरी डेरा में रहते थे दोनों साधु मृतक साधु की पहचान गौतम गिरी व विशिष्ट गिरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों साधु भिवानी के बाबा जाहरगिरी डेरा में रहते थे और पिछले कुछ दिनों से राजस्थान गए हुए थे। इस संबंध में बाबा जाहर गिरी मंदिर डेरा के संचालक डॉ. अशोक गिरी से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। भिवानी के एक डेरा के दो साधुओं की राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना मार्ग पर बेरहमी से हत्या के मामले में दोनों मृतकों की रविवार को पहचान हो गई। दोनों मृतक साधु भिवानी के जाहरगिरी डेरा में रहने वाले विशिष्ठ गिरी और गौतम गिरी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना रोड पर हत्या कर दी गई। आज सुबह शव मिलने की सूचना के बाद भिवानी स्थित जाहरगिरी आश्रम के कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त की। बताया जाता है कि हत्यारों ने साधुओं की हत्या करने के बाद एक गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक साधु विशिष्ठ गिरी का सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव में स्थित एक आश्रम में आना जाना रहता था। रात में भी कुछ लोग उनके पास आए थे और उन्हें आश्रम से बाहर ले जाकर मारपीट की। दूसरे साधु गौतम गिरी मारपीट करते हुए देख लिया तो आरोपियों ने गौतम के साथ भी मारपीट की। मारपीट में मौत होने के बाद वे लोग उन्हें गाड़ी में डालकर हरियाणा-राजस्थान सीमा के पास गड्ढों में डालकर फरार हो गए। विशिष्ट गिरी महाराज के पास 15 लाख रुपए व एक गाड़ी होने की बात सामने आई है, जो गायब है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलावा हरियाणा के गोद बलाहा, भांखरी, में लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी भी नजर आई जो राजस्थान सीमा में घुसने के कुछ समय बाद ही वापस हरियाणा की ओर चली गई थी। पुलिस की ओर से संदिग्ध गाड़ी का पता लगाने व वारदात का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन कर रवाना किया गया है, जो मामले की जानकारी जुटा रही है। बुहाना के राजकीय अस्पताल में दोनों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। बाबा जाहरगिरी डेरा में रहते थे दोनों साधु मृतक साधु की पहचान गौतम गिरी व विशिष्ट गिरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों साधु भिवानी के बाबा जाहरगिरी डेरा में रहते थे और पिछले कुछ दिनों से राजस्थान गए हुए थे। इस संबंध में बाबा जाहर गिरी मंदिर डेरा के संचालक डॉ. अशोक गिरी से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोनीपत में व्यक्ति की डंडों से पीटकर हत्या:घर के बाहर फेंका शव; बोले- हमने तुम्हारे भाई को मार दिया, प्लाट पर विवाद
सोनीपत में व्यक्ति की डंडों से पीटकर हत्या:घर के बाहर फेंका शव; बोले- हमने तुम्हारे भाई को मार दिया, प्लाट पर विवाद हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति की हत्या करके उसके शव को घर के बाहर फेंक दिया गया। इस दौरान गाड़ी में आए युवकों ने उनके परिजनों को आवाज दी कि हमने तुम्हारे भाई को मार डाला है। वारदात के बाद गांव में सनसनी फेल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद शव को नागरिक अस्पताल में भेजा। हत्यारोपी परिवार से ही हैं और इनके बीच प्लॉट को लेकर विवाद बताया गया है। जानकारी के अनुसार मुकीमपुर गांव में ओमप्रकाश व अतर सिंह का एक ही परिवार है। बीती रात को ओमप्रकाश के लड़के कप्तान (50) की हत्या कर दी गई। आरोप है कि रात को अतर सिंह का बेटा सोनू, इसके दो अन्य साथी एक कार में आए। उन्होंने कप्तान के घर के बाहर गाड़ी रोकी और आवाज लगाई कि ‘हमने तुम्हारे भाई को मार डाला है’। इसके बाद कार से कप्तान के शव को उसके घर के बाहर फेंक दिया गया। परिजन बाहर आए तो देखा कि कप्तान की लाठी-डडों से पीट कर हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि परिवार में एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते कप्तान की हत्या की गई है। हालांकि अभी कप्तान के परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। उसकी पत्नी व बच्चे एक शादी में गांव कटवाल गए हुए हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखा गया है।
हरियाणा में चार ट्रेनों के रद्दीकरण में बदलाव:28 जनवरी तक रद्द रहेंगी; स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
हरियाणा में चार ट्रेनों के रद्दीकरण में बदलाव:28 जनवरी तक रद्द रहेंगी; स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर सानेहवाल-अमृतसर रेल खंड के बीच स्थित लुधियाना यार्ड में प्लेटफार्म नंबर-6 व 7 पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उपरोक्त कार्य को लेकर पहले हरियाणा के रास्ते चलने वाली चार ट्रेन 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक रद्द की गई थी। अब इन्हीं ट्रेनों को 28 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।
हरियाणा के 2 जिलों में बाढ़ जैसे हालात:सोम नदी का पानी गांवों में घुसा, एक व्यक्ति की मौत; 7 शहरों में बारिश का अलर्ट
हरियाणा के 2 जिलों में बाढ़ जैसे हालात:सोम नदी का पानी गांवों में घुसा, एक व्यक्ति की मौत; 7 शहरों में बारिश का अलर्ट हरियाणा में रविवार को लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई। 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर पानी बरसा, जो सामान्य (4.2 MM) से 73% ज्यादा है। अंबाला में सबसे ज्यादा 165.8 MM बारिश हुई। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यमुनानगर में सोम नदी उफान पर है। साढौरा के वार्ड-6 व छछरौली के कई गांवों में घरों में पानी भर गया। खानुवाला गांव में खेतों में काम कर रहे चिंतपुर निवासी सतपाल (50) की पानी में डूबने से मौत हो गई। बाढ़ से बचाव के लिए NDRF की टीम पहुंच गई है। NDRF ने शव बरामद कर लिया है। सोमवार को मौसम विभाग ने 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में तेज बारिश आ सकती है। 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को चरखी दादरी में 11 MM, फतेहाबाद में 6, हिसार 38, झज्जर में16, जींद में 47, कुरुक्षेत्र में 46, पानीपत में 6, रोहतक में 13 और यमुनानगर 80 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। 16 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाओं के चलते 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी। 12 व 13 अगस्त को उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में हल्की वर्षा और 15 से 16 अगस्त तक राज्य में तेज वर्षा हो सकती है। अभी तक एक जून से लेकर अगस्त तक बेशक 24 प्रतिशत तक वर्षा कम हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में यह आंकड़ा सामान्य से ऊपर जा सकता है। यमुना में 65 हजार क्यूसेक बहाव रविवार को पहाड़ों और मैदानों में हुई बारिश से यमुना का बहाव 65 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया। यमुनानगर के DC कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है। हर गतिविधि पर प्रशासन नजर रख रहा है। जहां पर भी मदद की जरूरत है। वहां पर लोगों की मदद की जा रही है। यमुना की तरह सोम नदी में 24 हजार क्यूसेक जल बहाव पहुंच गया है। यह अब तक सबसे अधिक बहाव रिकॉर्ड किया गया है। सोम नदी के उफान का पानी गांव रूकाली ओर जाने वाली सड़क के ऊपर से गुजर गया। छछरौली क्षेत्र में सोम नदी का तटबंध टूटने से खानूवाला, चिंतपुर, सलेमपुर, हडौली सहित कई गांवों में पानी घुस गया है।