हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव बहादुरपुरा में बीती रात प्रेमी ने गला दबाकर 3 बच्चों की मां की हत्या कर दी। 38 वर्षीय महिला बहादुरपुरा में अपने पति और 2 बच्चों के साथ किराए के घर में रहती थी। उसका तीसरा बेटा यूपी में नौकरी करता है। मूल रूप से महिला और उसका पति यूपी के संभल जिला के रहने वाले हैं। पति और बेटों को कर दिया कमरे में बंद थाना सदर थानेसर में दी शिकायत में बहादुरपुरा निवासी खेमकरण ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। उसी के गांव का रामबीर करीब डेढ़ साल से उसकी पत्नी सावित्री (38) के सम्पर्क में था। वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बाहर और बच्चे अंदर सो रहे थे। वे बाल बच्चों सहित सो गये थे। उसके दोनों लड़के कम्युनिटी सेंटर मे बने कमरे मे सो रहे थे और वह व उसकी पत्नी सावित्री अलग अलग चारपाई पर कम्युनिटी सेंटर के आंगन मे सो रहे थे। पत्नी को उठा कर ले गए पार्क उसने बताया कि रात करीब 12.30 बजे रामबीर अपने साथी के आया था। उसके साथी ने उसके दोनों बच्चों को कमरे की कुंडी लगाकर अंदर बंद कर दिया। इसके बाद रामबीर उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे वह डर से वह छिप गया। उसके बाद रामबीर और उसका साथी उसकी पत्नी सावित्री को जबरदस्ती उठाकर कम्युनिटी सेंटर के पार्क में ले गए। कुछ देर बाद वह पार्क में गया तो उसकी पत्नी सावित्री बेहोश पड़ी थी। उसका गला दबाया हुआ था। वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। 14 महीने बाद लौटी थी घर खेमकरण ने बताया कि आरोपी रामबीर उसकी पत्नी सावित्री को बहला-फुसलाकर कर शादी की नीयत से मोहाली पंजाब ले गया था। उसने उसकी पत्नी को जबरदस्ती 14 महीने तक अपने पास रखा। किसी तरह उसकी पत्नी उसके चंगुल से छूटकर उसके पास आ गई थी। उसके बाद से आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी रामबीर और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव बहादुरपुरा में बीती रात प्रेमी ने गला दबाकर 3 बच्चों की मां की हत्या कर दी। 38 वर्षीय महिला बहादुरपुरा में अपने पति और 2 बच्चों के साथ किराए के घर में रहती थी। उसका तीसरा बेटा यूपी में नौकरी करता है। मूल रूप से महिला और उसका पति यूपी के संभल जिला के रहने वाले हैं। पति और बेटों को कर दिया कमरे में बंद थाना सदर थानेसर में दी शिकायत में बहादुरपुरा निवासी खेमकरण ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। उसी के गांव का रामबीर करीब डेढ़ साल से उसकी पत्नी सावित्री (38) के सम्पर्क में था। वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बाहर और बच्चे अंदर सो रहे थे। वे बाल बच्चों सहित सो गये थे। उसके दोनों लड़के कम्युनिटी सेंटर मे बने कमरे मे सो रहे थे और वह व उसकी पत्नी सावित्री अलग अलग चारपाई पर कम्युनिटी सेंटर के आंगन मे सो रहे थे। पत्नी को उठा कर ले गए पार्क उसने बताया कि रात करीब 12.30 बजे रामबीर अपने साथी के आया था। उसके साथी ने उसके दोनों बच्चों को कमरे की कुंडी लगाकर अंदर बंद कर दिया। इसके बाद रामबीर उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे वह डर से वह छिप गया। उसके बाद रामबीर और उसका साथी उसकी पत्नी सावित्री को जबरदस्ती उठाकर कम्युनिटी सेंटर के पार्क में ले गए। कुछ देर बाद वह पार्क में गया तो उसकी पत्नी सावित्री बेहोश पड़ी थी। उसका गला दबाया हुआ था। वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। 14 महीने बाद लौटी थी घर खेमकरण ने बताया कि आरोपी रामबीर उसकी पत्नी सावित्री को बहला-फुसलाकर कर शादी की नीयत से मोहाली पंजाब ले गया था। उसने उसकी पत्नी को जबरदस्ती 14 महीने तक अपने पास रखा। किसी तरह उसकी पत्नी उसके चंगुल से छूटकर उसके पास आ गई थी। उसके बाद से आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी रामबीर और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
विधानसभा सत्र से पहले चुने जाएंगे स्पीकर-डिप्टी स्पीकर:24 अक्टूबर को CM आवास में BJP विधायक दल की मीटिंग, अगले दिन विधानसभा का सत्र
विधानसभा सत्र से पहले चुने जाएंगे स्पीकर-डिप्टी स्पीकर:24 अक्टूबर को CM आवास में BJP विधायक दल की मीटिंग, अगले दिन विधानसभा का सत्र हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र बुलाने की कवायद तेज हो गई है। विधानसभा सत्र की डेट 25 तारीख फाइनल हो गई है, मगर खास बात यह है कि इस सत्र से पहले ही भाजपा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के पद पर चयन कर लेगी। इसे लेकर सीएम आवास चंडीगढ़ में एक दिन पहले विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली से लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी दो दिन से दिल्ली में व्यस्त रहे। केंद्र से नामों का ईशारा मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री विधायक दल की बैठक में दोनों नामों पर चर्चा करेंगे। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों का ऐलान 25 अक्टूबर को विधानसभा सत्र के दौरान किया जा सकता है। चयन के दौरान एक विधायक नाम प्रस्तावित करेगा और बाकि विधायक उस नाम को अनुमोदित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चयनित स्पीकर को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाएंगे। इसी दौरान ही डिप्टी स्पीकर के नाम का भी ऐलान किया जाएगा। हरविंद्र कल्याण और कृष्ण मिड्ढा का नाम सबसे आगे
भाजपा की तरफ करनाल और जींद जिले से स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए नाम फाइनल किए जा सकते हैं। अभी तक दोनों जिलों में किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। दोनों जिलों में जुलाना विधानसभा को छोड़ दिया जाए तो सभी सीटों पर भाजपा के विधायक हैं, मगर मंत्रीमंडल में किसी को जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में करनाल की घरौंडा सीट से तीसरी बार जीतकर आए हरविंद्र कल्याण को स्पीकर और जींद सीट से जीते पंजाबी चेहरे कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। इसी तरह मूलचंद शर्मा और रामकुमार गौतम सहित अन्य नामों पर भी चर्चा की जा रही है। बेरी विधायक कादियान दिलाएंगे शपथ
हरियाणा में 25 अक्टूबर से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। सदन की कार्यवाही 2 दिन चलेगी। विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक डॉ. रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। रघुवीर कादियान विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी चुने जाएंगे। भाजपा की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है। सरकार इसके बाद 8 नवंबर को भी विधानसभा सत्र बुला सकती है। राज्यपाल के अभिभाषण पर भी होगी चर्चा
विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। 2019 में सरकार का पहला विधानसभा सत्र 3 दिन तक चला था। अब भी इसके 2 से 3 दिन क चलने के आसार हैं। 2014- 2019 में भी कादियान ने ही दिलाई थी शपथ
यह पहली बार नहीं है जब रघुवीर कादियान प्रोटेम स्पीकर बनकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले 2014 और 2014 में भी विधानसभा में उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था। दोनों टाइम उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई थी। कादियान साल 1987 में बेरी से पहली बार लोकदल के टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद साल 2000 से लेकर अब तक हुए 6 विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनते आ रहे हैं। वह 2006 से लेकर 2009 तक विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। स्पीकर के लिए हरविंद्र का नाम फ्रंट पर क्यों?
हरविंद्र घरौंडा सीट से लगातार तीसरी बार जीतकर विधायक बने हैं। ये रोड समाज से आते हैं। रोड समाज को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई। हरविंद्र की गिनती पूर्व CM और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबियों में होती है। भाजपा को करनाल जिले की सभी 5 सीटों पर जीत मिली है। पानीपत में भी पार्टी ने 4 सीटें जीतीं। पानीपत से 2 मंत्री बनाए गए हैं, मगर 5 सीटों वाले करनाल जिले से किसी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। डिप्टी स्पीकर पद के लिए इसलिए मिड्ढा का नाम आगे
जींद विधानसभा सीट से कृष्ण लाल मिड्ढा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। भाजपा ने अभी सिर्फ एक पंजाबी चेहरे अनिल विज को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। पिछले मंत्रिमंडल में 2 पंजाबी चेहरे थे। जींद और हिसार में 2 पंजाबी चेहरे चुनाव जीते। जिसमें कृष्ण मिड्ढा और विनोद भयाना शामिल हैं। दोनों ही मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते हैं। हिसार से रणबीर गंगवा कैबिनेट में शामिल किए गए हैं, इसलिए कृष्ण मिड्ढा का नाम डिप्टी स्पीकर पद के लिए आगे है।
यौन शोषण मामले में हिसार के SDM को जेल:रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया, अभी तक पिस्तौल बरामद नहीं हुई
यौन शोषण मामले में हिसार के SDM को जेल:रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया, अभी तक पिस्तौल बरामद नहीं हुई हरियाणा में हिसार जिले तैनात SDM को यौन शोषण के मामले में आज हिसार कोर्ट ने जेल भेज दिया है। हांसी के SDM को शनिवार (9 नवंबर) को हिसार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा था, मगर पुलिस रिमांड के दौरान अभी तक पिस्तौल बरामद नहीं कर पाई। पीड़ित का आरोप था कि आरोपी SDM पिस्तौल की नोक पर यौन शोषण करता था। वहीं इस मामले में पीड़ित लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले को निपटाने के लिए उस पर हर जगह से प्रेशर बनाया जा रहा है। बता दें कि, एसडीएम कुलभूषण बंसल पर दलित व्यक्ति ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। आरोप था कि अधिकारी ने गन पॉइंट पर उससे प्राइवेट पार्ट पर मसाज कराई। उसने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को 7 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही हिसार के सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। पीड़ित ने वीडियो बनाकर शिकायत के साथ भेजी थी… व्यक्ति बोला- विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डराया
हांसी में SDM के पद पर तैनात रहे HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है। पीड़ित दलित व्यक्ति की ओर से लिखा पत्र… लेटर की 3 बड़ी बातें
1- 200 रुपए में करवाता था मसाज
शिकायत में फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने कहा- 2020 से मसाज का काम कर रहा हूं। अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। 2- विरोध करने पर दिखाई पिस्तौल
करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। उसने मुझे खुजली करने को भी कहा। जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी। 3- आत्महत्या की नौबत आ चुकी
अधिकारी की इन हरकतों से मैं काफी परेशान हो चुका हूं। इज्जत बचाने के लिए मेरे सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
हरियाणा की फिरौती क्वीन की नेटवर्किंग:कोर्ट में पति-साथियों से मुलाकात, विदेश में भाई से टास्क, राजस्थान में काटी फरारी, कैश फ्लैटों में छुपाया
हरियाणा की फिरौती क्वीन की नेटवर्किंग:कोर्ट में पति-साथियों से मुलाकात, विदेश में भाई से टास्क, राजस्थान में काटी फरारी, कैश फ्लैटों में छुपाया हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी और फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर मनीषा चौधरी गुरुग्राम पुलिस के रिमांड पर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रिमांड के दौरान उसने कई राज उगले हैं। पुलिस अब उसके इन राज को क्रॉस चेक करने में लगी हुई हैं। पिछले 7 माह उसने फरारी के तौर पर ज्यादातर समय राजस्थान में ही बिताया। उसने राजस्थान में जयपुर के अलावा कई जिलों में फ्लैट भी किराए पर लिए। विदेश में बैठे सगे भाई गैंगस्टर सौरव गाड़ौली से ही उसे डायरेक्शन मिल रही थी। गुरुग्राम और राजस्थान में एक्टिव गुर्गों के जरिए मनीषा ने कई बड़े शराब व सट्टा कारोबारी और होटल संचालकों से करोड़ों रुपए की वसूली भी की। कितने लोगों से कितने पैसों की वसूली की, इसका आंकड़ा बताने से मनीषा चौधरी बच रही है। फ्लैटों में छिपाकर रखी रंगदारी की रकम
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि रंगदारी से वसूली गई रकम उसने जयपुर सहित अन्य शहरों में किराए पर लिए हुए फ्लैटों में छुपाकर रखी थी। रंगदारी के तौर पर वसूली गई रकम की बरामदगी को लेकर पुलिस पिछले 2 दिन से उसे राजस्थान लेकर गई हुई है। राजस्थान के भी कई बड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूली गई थी। इसी के चलते सितंबर में राजस्थान के नीमराणा में होटल हाईवे किंग पर 32 राउंड फायरिंग कौशल के गुर्गों ने की थी। होटल संचालक से भी 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जमानत मिलते ही गैंग को खुद संभाला
बता दें कि मनीषा चौधरी और गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल को गुरुग्राम की खांडसा मंडी में रंगदारी वसूलने के केस में 2023 में गिरफ्तार किया गया था। यहां 8 महीने से ज्यादा जेल में रहने के बाद मनीषा चौधरी फरवरी 2024 में जमानत पर छूटी थी। कौशल चौधरी और अमित डागर दोनों गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। मनीषा चौधरी ने भी इसी जेल में 8 महीने गुजारे। जमानत के बाद मनीषा ने कौशल गैंग को सक्रिय किया। इसमें मनीषा के सगे भाई सौरव गाड़ौली, पवन उर्फ शौकीन व दिनेश उर्फ गांधी ने अहम रोल निभाया। ये तीनों विदेश में बैठ कर मनीषा के साथ फिरौती का रैकेट चला रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, मनीषा चौधरी इन तीनों के सीधे टच में थी। यहां से डायरेक्शन मिलने के बाद वह गुर्गों को भेजकर वारदात करवाती थी। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, मनीषा चौधरी पति कौशल चौधरी व अमित डागर से उस वक्त मुलाकात करती थी जब उन्हें अलग-अलग शहरों में कोर्ट में पेशी पर लाया जाता था। चारों ने मिलकर गुरुग्राम, राजस्थान, पंजाब और यूपी के कई होटल संचालकों, शराब और सट्टा कारोबारियों से कौशल के नाम पर रंगदारी वसूली। सितंबर माह में जब एक के बाद एक रंगदारी मांगने की कई वारदातें हुई तो पुलिस ने कौशल के गुर्गे विजय काली को पकड़ा। उसने खुलासा किया कि ये पूरा सिंडिकेट मनीषा चौधरी चला रही है। जिसके बाद मनीषा की तलाश शुरू हुई। मनीषा को 10 नवंबर को गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। कौशल के भाई मनीष से राजस्थान में पूछताछ
एक तरफ कौशल की पत्नी मनीषा चौधरी पुलिस रिमांड पर चल रही है। वहीं दूसरी तरफ कौशल के छोटे भाई मनीष को राजस्थान पुलिस ने होटल हाईवे किंग संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। मनीष पर भी 20 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। उसे नीमराणा थाने में रखा गया है, जहां राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी उससे पूछताछ कर रही है। एसीपी बोले-पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करेंगे
गुरुग्राम पुलिस के ACP वरूण दहिया ने बताया कि अभी मनीषा के रिमांड के चार दिन पूरे हुए हैं। उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे काफी जानकारियां पुलिस को मिली हैं। इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। रंगदारी-फिरौती के तौर पर जो रकम वसूल की, उसकी बरामदगी को लेकर मनीषा को अलग-अलग जगह भी ले जाया जा रहा है। ………………………………………….. हरियाणा की फिरौती क्वीन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
हरियाणा की फिरौती क्वीन,जो गैंगस्टर पति का गैंग चला रही:लॉरेंस के दुश्मन की पत्नी, 4 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही उत्तर भारत के 4 राज्यों में फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर लेडी डॉन मनीषा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मनीषा लॉरेंस गैंग के दुश्मन बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़े कौशल चौधरी की पत्नी है। गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसे हाल ही में एक होटल संचालक से 2 करोड़ फिरौती मांगने पर अरेस्ट किया है। पूरी खबर पढ़ें