भिवानी में कुत्ता मारने का आरोपी आया सामने:बोला-मालिक ने मारा, अंतिम संस्कार को ले जाते समय बनाई वीडियो, पहले ही मरा पड़ा था

भिवानी में कुत्ता मारने का आरोपी आया सामने:बोला-मालिक ने मारा, अंतिम संस्कार को ले जाते समय बनाई वीडियो, पहले ही मरा पड़ा था

हरियाणा के भिवानी शहर के भारत नगर में कुत्ते को मारने के मामले में आरोपी आलोक सामने आया है। जिसने कहा कि कुत्ते के मालिक ने ही मारा है। उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। जबकि वह मानवता के नाते अंतिम संस्कार के लिए कुत्ते को लेकर जा रहा था। उस दौरान वीडियो बनाकर बदनाम किया गया है। आलोक ने कहा कि वह भारत नगर में वह अखबार डालता है। 12 फरवरी को उसके चचेरे भाई दीपक का फोन आया। उसने कहा कि कुत्ते ने काट लिया है। फोन आने के बाद वह चचेरे भाई दीपक को संभालने के लिए गया। वहां पर कुत्ता खुला छोड़ रखा था। वह अपने चाचा संजय के साथ गया था। वहां गए तो कुत्ता उन्हें काटने के लिए दौड़ा। अपने बचाव में उसके चाचा ने एक डंडा कुत्ते को मारा था। जबकि जिसका कुत्ता था, उन्होंने पहले ही कुत्ते को मार रखा था। मालिक ने कुत्ते को बांध दिया। अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते समय बनाई वीडियो
आलोक ने बताया कि जो वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम किया जा रहा है, वह बाद का है। जब वे मानवता के नाते अंतिम संस्कार के लिए कुत्ते को लेकर जा रहे थे। जबकि यह बताया कि कुत्ते को घसीटकर ले जा रहे हैं। उनके साथ गलत हो रहा है। चार दिन से दीपक अस्पताल में भर्ती है। एमएलआर भी कटी हुई है। लेकिन पुलिस ने इसके बयान तक दर्ज नहीं किए। गरीब लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है और उल्टा उन्हें धमका रहे हैं। उन पर लगे आरोप झूठ
कुत्ते को मारने के आरोप पर आलोक ने कहा कि उन्होंने कुत्ते को नहीं मारा। वह बचाव में डंडा लेकर पास में खड़ा जरूर था। वहां अनीता गुप्ता से बातचीत कर रहा था। 12 तारीख को उन्होंने समझौता भी किया था। क्योंकि कुत्ते को पहले उन्होंने मार रखा था। उन पर लगाए गए आरोप “बुरी तरह से कुत्ते को मारा” सरासर झूठ है। मालिकों ने कुत्ते को मारा था
आलोक ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता अनीता गुप्ता के पति निर्मल गुप्ता ने दीपक को बुलाया और कहा कि यह काटेगा नहीं। लेकिन उन्होंने कुत्ते को खोल रखा था। उनके कहे अनुसार कुत्ते को बिस्कुट डालने लगा तो दीपक को काट लिया। निर्मल गुप्ता ने फोन पर बातचीत में कबूल किया है कि वे भी कुत्ते से परेशान हैं। पड़ोसी भी तंग हैं और कमेटी से भेजेंगे। उन्होंने कबूला कि पहले ही कुत्ते को मार रखा था। *********************************** हरियाणा की ये खबरें भी पढ़ें… कुत्ते को मारने पर मेनका गांधी ने कराई FIR: भिवानी में गेट पर बांध डंडे से पीटा….
हरियाणा के भिवानी में 3 लोगों ने कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे गली में घसीटा। इन लोगों का आरोप था कि कुत्ते ने युवक को काटा है। इसके बाद महिला के घर पहुंचे। महिला से पहले कुत्ता गेट से बंधवाया। फिर उसे मारना शुरू किया। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा के भिवानी शहर के भारत नगर में कुत्ते को मारने के मामले में आरोपी आलोक सामने आया है। जिसने कहा कि कुत्ते के मालिक ने ही मारा है। उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। जबकि वह मानवता के नाते अंतिम संस्कार के लिए कुत्ते को लेकर जा रहा था। उस दौरान वीडियो बनाकर बदनाम किया गया है। आलोक ने कहा कि वह भारत नगर में वह अखबार डालता है। 12 फरवरी को उसके चचेरे भाई दीपक का फोन आया। उसने कहा कि कुत्ते ने काट लिया है। फोन आने के बाद वह चचेरे भाई दीपक को संभालने के लिए गया। वहां पर कुत्ता खुला छोड़ रखा था। वह अपने चाचा संजय के साथ गया था। वहां गए तो कुत्ता उन्हें काटने के लिए दौड़ा। अपने बचाव में उसके चाचा ने एक डंडा कुत्ते को मारा था। जबकि जिसका कुत्ता था, उन्होंने पहले ही कुत्ते को मार रखा था। मालिक ने कुत्ते को बांध दिया। अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते समय बनाई वीडियो
आलोक ने बताया कि जो वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम किया जा रहा है, वह बाद का है। जब वे मानवता के नाते अंतिम संस्कार के लिए कुत्ते को लेकर जा रहे थे। जबकि यह बताया कि कुत्ते को घसीटकर ले जा रहे हैं। उनके साथ गलत हो रहा है। चार दिन से दीपक अस्पताल में भर्ती है। एमएलआर भी कटी हुई है। लेकिन पुलिस ने इसके बयान तक दर्ज नहीं किए। गरीब लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है और उल्टा उन्हें धमका रहे हैं। उन पर लगे आरोप झूठ
कुत्ते को मारने के आरोप पर आलोक ने कहा कि उन्होंने कुत्ते को नहीं मारा। वह बचाव में डंडा लेकर पास में खड़ा जरूर था। वहां अनीता गुप्ता से बातचीत कर रहा था। 12 तारीख को उन्होंने समझौता भी किया था। क्योंकि कुत्ते को पहले उन्होंने मार रखा था। उन पर लगाए गए आरोप “बुरी तरह से कुत्ते को मारा” सरासर झूठ है। मालिकों ने कुत्ते को मारा था
आलोक ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता अनीता गुप्ता के पति निर्मल गुप्ता ने दीपक को बुलाया और कहा कि यह काटेगा नहीं। लेकिन उन्होंने कुत्ते को खोल रखा था। उनके कहे अनुसार कुत्ते को बिस्कुट डालने लगा तो दीपक को काट लिया। निर्मल गुप्ता ने फोन पर बातचीत में कबूल किया है कि वे भी कुत्ते से परेशान हैं। पड़ोसी भी तंग हैं और कमेटी से भेजेंगे। उन्होंने कबूला कि पहले ही कुत्ते को मार रखा था। *********************************** हरियाणा की ये खबरें भी पढ़ें… कुत्ते को मारने पर मेनका गांधी ने कराई FIR: भिवानी में गेट पर बांध डंडे से पीटा….
हरियाणा के भिवानी में 3 लोगों ने कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे गली में घसीटा। इन लोगों का आरोप था कि कुत्ते ने युवक को काटा है। इसके बाद महिला के घर पहुंचे। महिला से पहले कुत्ता गेट से बंधवाया। फिर उसे मारना शुरू किया। (पढ़ें पूरी खबर)   हरियाणा | दैनिक भास्कर