भिवानी में खाना खा रही 3 महिलाएं दबी:मनरेगा में काम करने आयी थी; 20 फीट ऊंचे टिब्बे से गिरी मिट्‌टी, एक की मौत

भिवानी में खाना खा रही 3 महिलाएं दबी:मनरेगा में काम करने आयी थी; 20 फीट ऊंचे टिब्बे से गिरी मिट्‌टी, एक की मौत

भिवानी के तोशाम क्षेत्र में मनरेगा के तहत चल रहे काम के दौरान 20 फीट ऊंचे टिब्बे से अचानक मिट्टी गिर गई। वहां खाना खा रही तीन महिला मजदूर इस मिट्‌टी के तले दब गईं। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव खरकड़ी सोहान में खेतों के रास्ते का समतलीकरण करने काम चल रहा है। इसमें मनरेगा के तहत मजूदर शनिवार को काम कर रहे थे। दोपहर के समय मजदूर खाना खाने के लिए एक जगह बैठे थे। इसी दौरान वहां खाना खा रहे मजदूरों पर 20 फीट ऊंचे टिब्बे से अचानक मिट्टी गिर गई। इसमें मिट्‌टी के तले दबने से 63 वर्षीय निब्बो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। अर्चना और किताबो देवी घायल हो गईं। मजदूरों ने बताया कि निब्बो देवी अपने देवर और देवरानी के लिए खाना लेकर आई थी और वहीं बैठकर सभी साथ में खाना खा रहे थे। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और तीनों महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला। तुरंत ही इनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। किताबो देवी को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि अर्चना का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। निब्बो के पति दलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी नियमित रूप से मनरेगा के तहत काम करती थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। भिवानी के तोशाम क्षेत्र में मनरेगा के तहत चल रहे काम के दौरान 20 फीट ऊंचे टिब्बे से अचानक मिट्टी गिर गई। वहां खाना खा रही तीन महिला मजदूर इस मिट्‌टी के तले दब गईं। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव खरकड़ी सोहान में खेतों के रास्ते का समतलीकरण करने काम चल रहा है। इसमें मनरेगा के तहत मजूदर शनिवार को काम कर रहे थे। दोपहर के समय मजदूर खाना खाने के लिए एक जगह बैठे थे। इसी दौरान वहां खाना खा रहे मजदूरों पर 20 फीट ऊंचे टिब्बे से अचानक मिट्टी गिर गई। इसमें मिट्‌टी के तले दबने से 63 वर्षीय निब्बो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। अर्चना और किताबो देवी घायल हो गईं। मजदूरों ने बताया कि निब्बो देवी अपने देवर और देवरानी के लिए खाना लेकर आई थी और वहीं बैठकर सभी साथ में खाना खा रहे थे। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और तीनों महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला। तुरंत ही इनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। किताबो देवी को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि अर्चना का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। निब्बो के पति दलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी नियमित रूप से मनरेगा के तहत काम करती थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर