भिवानी में जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन:सांसद धर्मबीर सिंह ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित, स्टेडियम पर बोले- समस्याएं जल्द सुलझेंगी, सरकार देगी फंड

भिवानी में जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन:सांसद धर्मबीर सिंह ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित, स्टेडियम पर बोले- समस्याएं जल्द सुलझेंगी, सरकार देगी फंड

भिवानी के भीम स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में भिवानी जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि यह ऐसा खेल है, जिससे व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम करेगी। हम खेलों को बढ़ावा देते हैं, ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रहे। स्वस्थ शरीर के लिए हर व्यक्ति काम करता है। आज के समय में हर कोई न जाने कैसा-कैसा खाना खाता है। लोग अपने खाने में जहर खाने लगे हैं। ऐसे में हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि कैसे स्वस्थ रहें। नशे की रोकथाम सभी की जिम्मेदारी
सांसद ने हरियाणा में बढ़ते नशे को लेकर कहा कि सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह नशे को बढ़ने से राके। चाहे भाई-बहन हो या मां-बाप हर बार चेक करें कि हमारे घर में या आसपास में ऐसी कोई बीमारी तो नहीं आ गई।
खेल स्टेडियम को लेकर कहा कि डिमांड जैसे-जैसे बढ़ेंगी, उसके अनुसार केंद्र व राज्य सरकार पैसा देगी। इस बैडमिंटन हाल के बारे में डायरेक्टर से भी बात की है और जो समस्याएं हैं, उनका जल्द ही निपटारा कर देंगे। यह रहे परिणाम
बैडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी के सेक्रेटरी सतवेंद्र सिंह ने बताया कि अंडर-11 ब्वायज सिंगर में देवेन संधु व डबल में देवेन और अरिहान विजेता रहे। अंडर-13 ब्वायज सिंगल में अनादी सिंगल, डबल में वेदिक व देवेन जीते। अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में स्वास्तिका, डबल में यशिता व कायरा विजयी रहे। अंडर-15 ब्वायज सिंगल में नमन, डबल में नमन और दिव्यांशु जीते। अंडर-15 गर्ल्स सिंगल में समिधा विजयी रही। अंडर-17 ब्वायज सिंगल में सुर्यांशु, डबल में नमन व सुर्यांशु विजयी रहे। वहीं अंडर-17 गर्ल्स सिंगल में प्रकृति, डबल में ग्रीका व काव्या जीती। अंडर-19 ब्वायज सिंगल में वैभव तथा उबल में विभोर व रेहान विजयी रहे। अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में पलक शर्मा जीती। भिवानी के भीम स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में भिवानी जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि यह ऐसा खेल है, जिससे व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम करेगी। हम खेलों को बढ़ावा देते हैं, ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रहे। स्वस्थ शरीर के लिए हर व्यक्ति काम करता है। आज के समय में हर कोई न जाने कैसा-कैसा खाना खाता है। लोग अपने खाने में जहर खाने लगे हैं। ऐसे में हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि कैसे स्वस्थ रहें। नशे की रोकथाम सभी की जिम्मेदारी
सांसद ने हरियाणा में बढ़ते नशे को लेकर कहा कि सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह नशे को बढ़ने से राके। चाहे भाई-बहन हो या मां-बाप हर बार चेक करें कि हमारे घर में या आसपास में ऐसी कोई बीमारी तो नहीं आ गई।
खेल स्टेडियम को लेकर कहा कि डिमांड जैसे-जैसे बढ़ेंगी, उसके अनुसार केंद्र व राज्य सरकार पैसा देगी। इस बैडमिंटन हाल के बारे में डायरेक्टर से भी बात की है और जो समस्याएं हैं, उनका जल्द ही निपटारा कर देंगे। यह रहे परिणाम
बैडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी के सेक्रेटरी सतवेंद्र सिंह ने बताया कि अंडर-11 ब्वायज सिंगर में देवेन संधु व डबल में देवेन और अरिहान विजेता रहे। अंडर-13 ब्वायज सिंगल में अनादी सिंगल, डबल में वेदिक व देवेन जीते। अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में स्वास्तिका, डबल में यशिता व कायरा विजयी रहे। अंडर-15 ब्वायज सिंगल में नमन, डबल में नमन और दिव्यांशु जीते। अंडर-15 गर्ल्स सिंगल में समिधा विजयी रही। अंडर-17 ब्वायज सिंगल में सुर्यांशु, डबल में नमन व सुर्यांशु विजयी रहे। वहीं अंडर-17 गर्ल्स सिंगल में प्रकृति, डबल में ग्रीका व काव्या जीती। अंडर-19 ब्वायज सिंगल में वैभव तथा उबल में विभोर व रेहान विजयी रहे। अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में पलक शर्मा जीती।   हरियाणा | दैनिक भास्कर