हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ लगे रेप के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। शनिवार को भिवानी में INDIA गठबंधन की पार्टियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दोनों का पुतला दहन कर विरोध जताया। ठाकुर बीर सिंह पार्क में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने चिड़िया घर रोड पर मार्च निकाला। सीपीआईएम नेता कामरेड ओम प्रकाश और कांग्रेस नेता सुरेश प्रजापत के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। नेताओं ने बताया कि डेढ़ महीने पहले एक महिला ने बड़ौली और मित्तल पर रेप का आरोप लगाया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट या हिमाचल हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है। विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर अपने नेताओं को बचाने का आरोप लगाते हुए ब्रज भूषण शरण सिंह, खेल मंत्री संदीप सिंह और हिमाचल की पीड़िता के मामलों का जिक्र किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ लगे रेप के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। शनिवार को भिवानी में INDIA गठबंधन की पार्टियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दोनों का पुतला दहन कर विरोध जताया। ठाकुर बीर सिंह पार्क में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने चिड़िया घर रोड पर मार्च निकाला। सीपीआईएम नेता कामरेड ओम प्रकाश और कांग्रेस नेता सुरेश प्रजापत के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। नेताओं ने बताया कि डेढ़ महीने पहले एक महिला ने बड़ौली और मित्तल पर रेप का आरोप लगाया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट या हिमाचल हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है। विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर अपने नेताओं को बचाने का आरोप लगाते हुए ब्रज भूषण शरण सिंह, खेल मंत्री संदीप सिंह और हिमाचल की पीड़िता के मामलों का जिक्र किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में CET को लेकर सुरजेवाला ने भाजपा को घेरा:बोले- BJP पेपर बेच सरकार है, 20 लाख युवाओं को किया बर्बाद
करनाल में CET को लेकर सुरजेवाला ने भाजपा को घेरा:बोले- BJP पेपर बेच सरकार है, 20 लाख युवाओं को किया बर्बाद हरियाणा के करनाल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सूरजेवाला को लोकसभा चुनावों के बाद युवाओं की व्यथा की याद आई है और उन्होंने भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। सूरजेवाला ने भाजपा पर 20 लाख युवाओं की जिंदगी और भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है। सूरजेवाला ने कहा कि CET के नाम पर युवाओं के साथ छल किया गया और यही भाजपा का डीएनए है और यही HSSC का घिनौना चेहरा। इस दौरान उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी से इस्तीफा देने की भी मांग की। सूरजेवाला ने HSSC को हेराफेरी सांठगांठ सर्विस कमीशन बताया है। सूरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में एचएसएससी भाजपा की मनमर्जी वाली दुकान बन चुकी है और इनके तुगलकी फरमानों ने हरियाणा के 20 लाख युवाओं की जिंदगी को बर्बाद करने का काम किया है। CET ने नाम पर युवाओं के भविष्य की भ्रूण हत्या बीते साढ़े तीन सालों से CET के नाम पर युवाओं के भविष्य की भ्रूण हत्या का खेल चल रहा है। साल 2021 में हरियाणा सरकार ने सीईटी की पॉलिसी बनाई। जब से पटवारियों की भर्तियां रद्दद करके सीईटी के माध्यम से भर्ती किए जाने का फरमान जारी हुआ, यानी 2019 से 2024 तक कोई भी भर्ती नहीं हो पाई है। हालांकि भाजपा ने कहा था कि प्रत्येक साल में दो बार सीईटी परीक्षा होगी, लेकिन आज तक सिर्फ एक ही सीईटी परीक्षा हो पाई है, लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने रिजल्ट खारिज कर दिया और दोबारा रिजल्ट देने का आदेश जारी कर दिया था। आज तक लाखों बच्चे सीईटी के इंतजार में बैठे है और 20 लाख युवा दर दर की ठोकरे खा रहे है। इसलिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अपने पद से इस्तीफा दे और HSSC को बर्खास्त किया जाए, ताकि हरियाणा के युवाओं का भविष्य बच सके। युवाओं को गधी गेड़ में डाले रखो सूरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के युवा आज भटक रहे हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। जो भर्तियां निकाली, वे हुई नहीं। इसके पीछे हरियाणा भाजपा-जजपा की एक दुर्भावना रही कि भर्ती ही नहीं होने देनी। वह एक खड़ी बोली में एक कहावत है कि गधी गेड़ में डाले रखो। भर्ती भी निकाल दी और भर्ती भी नहीं होने दी। युवाओं को भर्तियों में उलझाए रखा और युवाओं की वोट ली। एक सवाल यह भी है कि जो बच्चे ओवरएज हो गए उनका क्या कसूर था। सरकार ने 100 करोड़ की पब्लिसिटी हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के नाम पर भाजपा-जजपा ने 100 करोड़ की पिब्लसिटी कर दी। बड़ी बड़ी ढींगे हांकी गई लेकिन क्या कोई एक बच्चा भी भर्ती नहीं हुआ। सबको पता था कि यह स्टे हो जाएगा यह संविधान के अनुकूल है। मनोहर लाल के बयान पर किया पलटवार हरियाणा सरकार ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे और किसी की नौकरी पर आंच नहीं आने देंगे, इस सवाल पर सूरजेवाला ने कहा कि या तो अब खट्टर साहब सुप्रीम कोर्ट के जज लग गए हो, हम भी चाहेंगे कि किसी की नौकरी पर आंच न आए। लेकिन यह हाईकोर्ट का फैसला है और वह भी डिविजन बैंच का। जिसमें पांच नंबर खारिज कर दिए और कहा कि जो कुछ हुआ वह गलत है, तो क्या मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी सुप्रीम कोर्ट के जज है,वो ऐसा कह रहे हैं। बिना पर्ची और खर्ची पर तंज हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची नौकरी दी है, इस पर सूरजेवाला ने कहा कि 47 पेपर लीक हो चुके हैं। चपरासी से लेकर जज के एग्जाम तक के पेपर बिके। अब तो नौवीं-दसवीं के पेपर बिके यहां तक की बीए तक के पेपर बिके है। यह पेपर बेच सरकार है, खर्ची या पर्ची वाली नहीं।
पलवल में कांवड़ लेने जा रहे युवकों पर हमला:गालियां देते हुए हुए बोले- हम तुम्हें भेजेंगे हरिद्वार; गोलियां चलाई, गाड़ी तोड़ी
पलवल में कांवड़ लेने जा रहे युवकों पर हमला:गालियां देते हुए हुए बोले- हम तुम्हें भेजेंगे हरिद्वार; गोलियां चलाई, गाड़ी तोड़ी हरियाणा में पलवल में हरिद्वार से कांवड लेने जा रहे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। उनको जाति सूचक गालियां देने के भी आरोप लगे हैं। चांदहट थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी जगबीर सिंह के अनुसार, मीसा गांव निवासी राकेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसके साथी शाम के करीब आठ बजे गांव के मंदिर पर एकत्रित हो रहे थे। उसी समय कृष्ण अपने 3-4 साथियों के साथ वहां आया और हमारे साथ कांवड लेने के लिए चलने की बात कहने लगा, तो हमने मना कर दिया। उसके बाद कृष्ण वहां से चला गया। उसने बताया कि कुछ देर बाद कृष्ण, केशव, सौरव, कर्मबीर, रोहित व कुछ अन्य युवक बाइकों व गाडियों में सवार होकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए कहा कि तुम्हें कांवड़ के लिए भेजेंगे, तुम लोगों को कोई अधिकार नहीं है कांवड लाने का। मारपीट कर आरोपियों ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी और हाथों में लिए अवैध हथियारों से फायर किए। इससे वह (राकेश) बेहोश हो गया तो उसे मरा हुआ समझ कर अपनी गाड़ी को डंडों से तोड़ दिया। झगड़े की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी व जाति सूचक गालियां देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल राकेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(3), 190, 115(2), 351(3), 287, आर्म्स एक्ट 25.54.59 व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नूंह में चार सगे भाइयों को 15 साल जेल:22 हजार जुर्माना; 7 साल पहले पुलिस पर की थी फायरिंग, सरकारी पिस्टल लूटी
नूंह में चार सगे भाइयों को 15 साल जेल:22 हजार जुर्माना; 7 साल पहले पुलिस पर की थी फायरिंग, सरकारी पिस्टल लूटी नूंह में जिला कोर्ट ने चार सगे भाइयों को 15 साल 3 माह की सजा सुनाई है। चारों पर 27 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। दोषियों ने 7 साल पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी और सरकारी पिस्टल लूट ली थी। दोषी ताहिर उर्फ छोटा, शरीफ, खुर्शीद निवासी कांगरका थाना तावडू को 22 हजार 500 रुपए जुर्माना भरना होगा। जुर्माना न भरने पर 4 माह 10 अतिरिक्त सजा काटनी होगी। धारा-392 में चारों दोषी भाइयों की सबसे अधिक 7-7 साल कैद की सजा सुनाई है। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। इसलिए चारों दोषी भाइयों को अधिकतम 7 साल सजा काटनी होगी। ये है पूरा मामला अपराध शाखा तावडू में कार्यरत सब इंस्पेक्टर भगत सिंह की शिकायत पर 12 जनवरी 2018 को तावडू थाने में करीब 10 नामजद लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, फायरिंग करने, सरकारी असलह लूटने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सब इंस्पेक्टर भगत सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाए थे कि वह सीआईए नूंह मे बतौर उप निरीक्षक तैनात है। वह अपने अन्य कर्मचारियों के साथ अपराध की तलाश के लिए तावडू बाइपास पर मौजूद था। उसे गुप्त सूचाना मिली की मुकदमा नंबर-163/16 धारा 302 थाना तावडू का आरोपी जाकिर निवासी कांगरका अपने घर पर मौजूद हैं। इसके बाद कर्मचारियों के साथ जाकिर के मकान पहुंचा, तो एक लडका पुलिस को देखकर भागकर छत पर चड़ गया। छत पर चढ़कर जाकिर को काबू किया और जाकिर ने शोर किया कि खुर्शीद, शरीफ, छोटा आदि ने उसे जबरदस्ती छुड़ा लिया। आरोपियों ने पुलिस ने देशी पिस्तौल निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी। जिससे पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे। वहीं जाकिर और उसके परिवार वालों ने सरकारी पिस्टल व 6 जिन्दा रोंद लूट लिए थे।