भिवानी में बदमाश से भिड़ी गर्भवती महिला:घर में घुसकर की फायरिंग, हमलावर से छीना रिवॉल्वर, पति की बचाई जान

भिवानी में बदमाश से भिड़ी गर्भवती महिला:घर में घुसकर की फायरिंग, हमलावर से छीना रिवॉल्वर, पति की बचाई जान

हरियाणा के भिवानी जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। सजग भारत मजदूर यूनियन प्रधान रमेश चौपड़ा के घर में एक नकाबपोश बदमाश ने घुसकर गोलियां चला दीं। हालांकि उनकी गर्भवती पत्नी सीमा की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई। घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है। मां ने कचरा डालने के लिए खोला गेट जानकारी के अनुसार रमेश चौपड़ा जब अपनी कार से घर लौटे और कपड़े बदल रहे थे, तभी उनकी मां के कचरा डालने के लिए गेट खोलने का फायदा उठाकर एक युवक घर में घुस आया। बदमाश ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था। उसने कमरे में घुसते ही बेड पर बैठे रमेश पर गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि पीछे से सीमा ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया, जिससे गोलियां दीवार में जा लगी। रिवॉल्वर छीनने पर हुआ फरार साहस दिखाते हुए रमेश और सीमा ने बदमाश से छीना-झपटी कर उसकी रिवॉल्वर छीन ली, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। रमेश का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट बॉल को लेकर मामूली विवाद हुआ था, जिन पर उन्हें शक है। सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस औद्योगिक थाना क्षेत्र के एसएचओ सुमित कुमार के अनुसार पुलिस ने मौके से बरामद रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी आर्यन चौधरी सहित पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के भिवानी जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। सजग भारत मजदूर यूनियन प्रधान रमेश चौपड़ा के घर में एक नकाबपोश बदमाश ने घुसकर गोलियां चला दीं। हालांकि उनकी गर्भवती पत्नी सीमा की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई। घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है। मां ने कचरा डालने के लिए खोला गेट जानकारी के अनुसार रमेश चौपड़ा जब अपनी कार से घर लौटे और कपड़े बदल रहे थे, तभी उनकी मां के कचरा डालने के लिए गेट खोलने का फायदा उठाकर एक युवक घर में घुस आया। बदमाश ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था। उसने कमरे में घुसते ही बेड पर बैठे रमेश पर गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि पीछे से सीमा ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया, जिससे गोलियां दीवार में जा लगी। रिवॉल्वर छीनने पर हुआ फरार साहस दिखाते हुए रमेश और सीमा ने बदमाश से छीना-झपटी कर उसकी रिवॉल्वर छीन ली, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। रमेश का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट बॉल को लेकर मामूली विवाद हुआ था, जिन पर उन्हें शक है। सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस औद्योगिक थाना क्षेत्र के एसएचओ सुमित कुमार के अनुसार पुलिस ने मौके से बरामद रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी आर्यन चौधरी सहित पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर