हिमाचल में HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामला गर्माया:यूनियन ने DM की जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल, रिटायर जज से जांच कराने की मांग

हिमाचल में HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामला गर्माया:यूनियन ने DM की जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल, रिटायर जज से जांच कराने की मांग

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने बुधवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएम मंडी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गलत बताते हुए उन्हें जांच से हटाने की मांग की है। यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने एचआरटीसी एमडी द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन डीएम की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दर्ज किया गया कि ड्राइवर ने घरेलू हिंसा के कारण छुट्टी मांगी थी, जो पूरी तरह से गलत है। यूनियन ने डिप्टी सीएम और एचआरटीसी एमडी से सेवानिवृत्त जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। आरएम को धर्मपुर से हटाया इस बीच, प्रबंधन ने आरएम (रीजनल मैनेजर) धर्मपुर विनोद कुमार को यहां से हटाकर डीएम मुख्यालय मंडी में तैनात कर दिया है। उनकी जगह आरएम सरकाघाट मेहर चंद को धर्मपुर डिपो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि मृतक ड्राइवर संजय कुमार ने विनोद कुमार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। ड्राइवर से जहरीला पदार्थ निगला था। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल किया। इसमें आरएम धर्मपुर पर उन्होंने कई आरोप लगए। DM मंडी ने निराधार बताए सारे आरोप वहीं एचआरटीसी मंडी के डीएम विनोद ठाकुर ने ड्राइवर संजय कुमार मामले में आरएम धर्मपुर विनोद कुमार पर लगे गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उधर, मंडी के ओट थाने में परिवार की तरफ से बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोई शिकायत नहीं दी गई है। डीएम विनोद ठाकुर ने आरएम धर्मपुर को आगामी आदेशों तक पद से हटाने और उनके दफ्तर में ही तैनात रहने के आदेशों के पुष्टि की है। फिलहाल, इस मामले में सात दिन में डीएम जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने बुधवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएम मंडी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गलत बताते हुए उन्हें जांच से हटाने की मांग की है। यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने एचआरटीसी एमडी द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन डीएम की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दर्ज किया गया कि ड्राइवर ने घरेलू हिंसा के कारण छुट्टी मांगी थी, जो पूरी तरह से गलत है। यूनियन ने डिप्टी सीएम और एचआरटीसी एमडी से सेवानिवृत्त जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। आरएम को धर्मपुर से हटाया इस बीच, प्रबंधन ने आरएम (रीजनल मैनेजर) धर्मपुर विनोद कुमार को यहां से हटाकर डीएम मुख्यालय मंडी में तैनात कर दिया है। उनकी जगह आरएम सरकाघाट मेहर चंद को धर्मपुर डिपो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि मृतक ड्राइवर संजय कुमार ने विनोद कुमार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। ड्राइवर से जहरीला पदार्थ निगला था। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल किया। इसमें आरएम धर्मपुर पर उन्होंने कई आरोप लगए। DM मंडी ने निराधार बताए सारे आरोप वहीं एचआरटीसी मंडी के डीएम विनोद ठाकुर ने ड्राइवर संजय कुमार मामले में आरएम धर्मपुर विनोद कुमार पर लगे गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उधर, मंडी के ओट थाने में परिवार की तरफ से बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोई शिकायत नहीं दी गई है। डीएम विनोद ठाकुर ने आरएम धर्मपुर को आगामी आदेशों तक पद से हटाने और उनके दफ्तर में ही तैनात रहने के आदेशों के पुष्टि की है। फिलहाल, इस मामले में सात दिन में डीएम जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर