भिवानी में बाप-बेटी समेत 4 की मौत:गोगामेड़ी जाते समय मुंढ़ाल के पास बस-टैंपो की टक्कर; 16 व्यक्ति हुए घायल

भिवानी में बाप-बेटी समेत 4 की मौत:गोगामेड़ी जाते समय मुंढ़ाल के पास बस-टैंपो की टक्कर; 16 व्यक्ति हुए घायल

हरियाणा भिवानी के मुंढाल ओवरब्रिज के नजदीक एक बस ने लोडिंग टैम्पू में टक्कर मार दी। इससे टैंपू में सवार राजस्थान के परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवती व तीन पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही 16 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हिसार, हांसी और भिवानी में दाखिल करवाया गया है। मुंढाल कलां चौकी पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के धौलपुर जिला के गांव बसई निवासी रामसेवक उर्फ रामसिंह, बेटी 16 वर्षीय काजल, उनका रिश्तेदार कासगंज राजस्थान निवासी 38 वर्षीय राजेन्द्र, उनकी रिश्तेदार आगरा निवासी 50 वर्षीय गुड्डी सहित 20-25 सदस्य लोडिंग टैंपू में सवार होकर गोगामेड़ी पर धोक लगाने जा रहे थे। शनिवार देर रात करीब एक बजे भिवानी के कस्बा मुंढाल ओवरब्रिज पर पीछे से आयी तेज रफ्तार बस उनके टैंपू में टक्कर दे मारी। इस हादसे में घायलों को भिवानी, हांसी, हिसार के अलग-अलग अस्पतालों व रोहतक पीजीआई ले जाया गया। धौलपुर जिला के गांव बसई निवासी रामसेवक उर्फ रामसिंह,16 वर्षीय काजल, रिश्तेदार कासगंज राजस्थान निवासी 38 वर्षीय राजेन्द्र, रिश्तेदार आगरा निवासी 50 वर्षीय गुड्डी देवी सहित 4 की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती होने के कारण उनके पूरे नाम पतों का पुलिस को भी पता नहीं चल पाया है। जांच अधिकारी एएसआई मुंढाल चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि काजल, रामसेवक का पोस्टमार्टम हांसी, राजेन्द्र का हिसार में करवाया जा रहा है तो गुड्डी का शव भिवानी जीएच में रखवाया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। घायलों के पूरे नाम पते मालूम किए जा रहे हैं। हरियाणा भिवानी के मुंढाल ओवरब्रिज के नजदीक एक बस ने लोडिंग टैम्पू में टक्कर मार दी। इससे टैंपू में सवार राजस्थान के परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवती व तीन पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही 16 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हिसार, हांसी और भिवानी में दाखिल करवाया गया है। मुंढाल कलां चौकी पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के धौलपुर जिला के गांव बसई निवासी रामसेवक उर्फ रामसिंह, बेटी 16 वर्षीय काजल, उनका रिश्तेदार कासगंज राजस्थान निवासी 38 वर्षीय राजेन्द्र, उनकी रिश्तेदार आगरा निवासी 50 वर्षीय गुड्डी सहित 20-25 सदस्य लोडिंग टैंपू में सवार होकर गोगामेड़ी पर धोक लगाने जा रहे थे। शनिवार देर रात करीब एक बजे भिवानी के कस्बा मुंढाल ओवरब्रिज पर पीछे से आयी तेज रफ्तार बस उनके टैंपू में टक्कर दे मारी। इस हादसे में घायलों को भिवानी, हांसी, हिसार के अलग-अलग अस्पतालों व रोहतक पीजीआई ले जाया गया। धौलपुर जिला के गांव बसई निवासी रामसेवक उर्फ रामसिंह,16 वर्षीय काजल, रिश्तेदार कासगंज राजस्थान निवासी 38 वर्षीय राजेन्द्र, रिश्तेदार आगरा निवासी 50 वर्षीय गुड्डी देवी सहित 4 की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती होने के कारण उनके पूरे नाम पतों का पुलिस को भी पता नहीं चल पाया है। जांच अधिकारी एएसआई मुंढाल चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि काजल, रामसेवक का पोस्टमार्टम हांसी, राजेन्द्र का हिसार में करवाया जा रहा है तो गुड्डी का शव भिवानी जीएच में रखवाया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। घायलों के पूरे नाम पते मालूम किए जा रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर