भिवानी में रात को हुई भारी बारिश:श्हार में जगह- जगह जलभराव; लोगों की बढ़ी परेशानी, किसानों के चेहरे खिले

भिवानी में रात को हुई भारी बारिश:श्हार में जगह- जगह जलभराव; लोगों की बढ़ी परेशानी, किसानों के चेहरे खिले

हरियाणा के भिवानी में बुधवार देर रात को जमकर बारिश हुई। बारिश से शहर जलमग्न हो गया। बारिश का पानी घरों, दुकानों में घुस गया। जिस कारण फर्नीचर, राशन आदि का सामन खराब होने से काफी नुकसान भी हुआ है। बरसाती पानी निकासी प्रबंध धराशाही होते नजर आए। घरों, दुकानों, स्कूल व अन्य संस्थानों में पानी घुसने से मुसीबत बनी हुई हैं। शहर के अनेक हिस्सों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई। बारिश से उमेश भरी गर्मी से भी आमजन को राहत मिली है तो किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। भिवानी जिले में बुधवार देर रात करीब एक बजे से बारिश शुरू हुई। यह बारिश करीब एक घंटे तक बारिश हुई। बारिश से शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए तो अनेक क्षेत्रों में घरों व दुकानों में पानी घुस गया। प्रशासन के जल निकासी के नाकाम प्रबंधों ने मुसीबत पैदा कर दी है। शहरी क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित हुई। स्कूली बच्चों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्कुलर रोड पर पानी में रात को रेंगते रहे वाहन भिवानी के सर्कुलर रोड पर पानी जमा होने से वाहन रात को रेंगते नजर आए। दिनोद गेट, बावड़ी गेट, रोहतक गेट, बीटीएम चौक पर सबसे अधिक पानी भरा रहा। जिस कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। ये कालोनियां हुई जलमग्न शिव नगर कालोनी, जोगी वाला मंदिर, हालू बाजार, घोसियान चौक,विकास नगर, दिनोद पुलिस चौकी, हालू मोहल्ला, हनुमान गेट, जैन चौक आदि में जलभराव होने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी। हरियाणा के भिवानी में बुधवार देर रात को जमकर बारिश हुई। बारिश से शहर जलमग्न हो गया। बारिश का पानी घरों, दुकानों में घुस गया। जिस कारण फर्नीचर, राशन आदि का सामन खराब होने से काफी नुकसान भी हुआ है। बरसाती पानी निकासी प्रबंध धराशाही होते नजर आए। घरों, दुकानों, स्कूल व अन्य संस्थानों में पानी घुसने से मुसीबत बनी हुई हैं। शहर के अनेक हिस्सों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई। बारिश से उमेश भरी गर्मी से भी आमजन को राहत मिली है तो किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। भिवानी जिले में बुधवार देर रात करीब एक बजे से बारिश शुरू हुई। यह बारिश करीब एक घंटे तक बारिश हुई। बारिश से शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए तो अनेक क्षेत्रों में घरों व दुकानों में पानी घुस गया। प्रशासन के जल निकासी के नाकाम प्रबंधों ने मुसीबत पैदा कर दी है। शहरी क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित हुई। स्कूली बच्चों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्कुलर रोड पर पानी में रात को रेंगते रहे वाहन भिवानी के सर्कुलर रोड पर पानी जमा होने से वाहन रात को रेंगते नजर आए। दिनोद गेट, बावड़ी गेट, रोहतक गेट, बीटीएम चौक पर सबसे अधिक पानी भरा रहा। जिस कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। ये कालोनियां हुई जलमग्न शिव नगर कालोनी, जोगी वाला मंदिर, हालू बाजार, घोसियान चौक,विकास नगर, दिनोद पुलिस चौकी, हालू मोहल्ला, हनुमान गेट, जैन चौक आदि में जलभराव होने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर