भिवानी व्यापार मंडल प्रधान को मिली धमकी:2 लाख रुपए मांगी फिरौती, मील पर पहुंचकर धमकाया

भिवानी व्यापार मंडल प्रधान को मिली धमकी:2 लाख रुपए मांगी फिरौती, मील पर पहुंचकर धमकाया

भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान एवं अग्रवाल सभा भिवानी के पूर्व प्रधान विजय बंसल टैनी के खिलाफ जान से मारने की धमकी व फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। यह धमकियां मार्केट में दुकानदारों के बीच दुकानों को लेकर हुए विवाद के चलते मिल रही हैं। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। विजय बंसल टैनी ने बताया कि गौशाला मार्केट में उनकी आटा चक्की है। आरोपी पिछले तीन दिन से उनकी चक्की पर आकर उन्हें धमका रहा है। वह दो लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है। आरोपी कई बार उन्हें फोन पर भी धमका चुका है। चक्की पर पहुंचकर धमकाया शनिवार को भी आरोपी उनकी चक्की पर आकर उन्हें धमकाने लगा। हालांकि उस समय विजय बंसल टैनी चक्की पर नहीं थे, इसलिए आरोपियों ने कर्मचारियों को धमकाया और चले गए। विजय बंसल टैनी ने बताया कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान एवं अग्रवाल सभा भिवानी के पूर्व प्रधान विजय बंसल टैनी के खिलाफ जान से मारने की धमकी व फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। यह धमकियां मार्केट में दुकानदारों के बीच दुकानों को लेकर हुए विवाद के चलते मिल रही हैं। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। विजय बंसल टैनी ने बताया कि गौशाला मार्केट में उनकी आटा चक्की है। आरोपी पिछले तीन दिन से उनकी चक्की पर आकर उन्हें धमका रहा है। वह दो लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है। आरोपी कई बार उन्हें फोन पर भी धमका चुका है। चक्की पर पहुंचकर धमकाया शनिवार को भी आरोपी उनकी चक्की पर आकर उन्हें धमकाने लगा। हालांकि उस समय विजय बंसल टैनी चक्की पर नहीं थे, इसलिए आरोपियों ने कर्मचारियों को धमकाया और चले गए। विजय बंसल टैनी ने बताया कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर