भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- हरियाणा में नाकाम व यू-टर्न सरकार:BJP जवाब दे- पहले के फैसले सही या फिर आज के; सभी पर लाठियां बरसाई

भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- हरियाणा में नाकाम व यू-टर्न सरकार:BJP जवाब दे- पहले के फैसले सही या फिर आज के; सभी पर लाठियां बरसाई

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को अंबाला कैंट में पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार ने सभी पर अत्याचार किए हैं।अब चुनाव को देख लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद वरुण मुलाना, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह चौधरी व चित्रा सरवारा विशेष रूप से उपस्थित रही। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में जिसने भी आवाज या मांग उठाई, उन सभी पर लाठी चार्ज किया गया। आज इलेक्शन से पहले सरपंचों के लिए घोषणा करके सरकार वाह वाही लूट रही है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा राम के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि हम सब राम का नाम लेकर ही काम की शुरुआत करते हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अंबाला में आईएमटी बनाई जाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार कौशल निगम में भर्ती करके युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसमें न तो युवाओं को अच्छा वेतन दिया जा रहा है, न ही पक्की नौकरी। यह नहीं इस निगम में न कोई मेरिट है न कोई आरक्षण। यही नहीं निगम के MD पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में आज नाकाम और यू-टर्न सरकार चल रही है। लोकसभा में करारी हार के बाद से ये सरकार कोई काम करने की बजाय सिर्फ अपने ही फैसलों से यू-टर्न मारने में लगी है। ऐसे में बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि उसके मौजूदा फैसले सही थे या अभी लिए जा रहे फैसले सही हैं? सरकार के ऊल-जलूल फैसलों के चलते 10 बरस में जनता का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा? हुड्डा ने सवाल उठाए कि बीजेपी द्वारा 2014 में किसानों को दी गई एमएसपी की गारंटी को पूरा क्यों नहीं किया? गरीब, एससी और ओबीसी से 100-100 गज के प्लाट का अधिकर छीनकर बीजेपी 30 गज के प्लाट की फर्जी घोषणा कर रही है। प्लॉट का झांसा देकर गरीबों से 10000-10000 रुपए लिए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। तमाम विभाग कर्मचारियों के भारी टोटे को झेल रहे हैं। इसकी वजह से जनता को हर छोटे-बड़े काम के लिए दफ्तरों के बार-बार धक्के खाने पड़ते हैं और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। इसलिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पदों को भरना और बेरोजगारी पर अंकुश लगाना पहली प्रथामिकता होगी। आज जनता बीजेपी द्वारा खड़े किए गए पोर्टल के मकड़जाल से बुरी तरह परेशान है। प्रॉपर्टी आईडी ने निगम व नगर पालिकाओं को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र बन गई है और ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ किसानों की एमएसपी के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसे तमाम जनविरोधी पोर्टलों को खत्म करके डिजिटलाइजेशन का सही दिशा व जनता की सहुलियत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को अंबाला कैंट में पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार ने सभी पर अत्याचार किए हैं।अब चुनाव को देख लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद वरुण मुलाना, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह चौधरी व चित्रा सरवारा विशेष रूप से उपस्थित रही। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में जिसने भी आवाज या मांग उठाई, उन सभी पर लाठी चार्ज किया गया। आज इलेक्शन से पहले सरपंचों के लिए घोषणा करके सरकार वाह वाही लूट रही है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा राम के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि हम सब राम का नाम लेकर ही काम की शुरुआत करते हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अंबाला में आईएमटी बनाई जाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार कौशल निगम में भर्ती करके युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसमें न तो युवाओं को अच्छा वेतन दिया जा रहा है, न ही पक्की नौकरी। यह नहीं इस निगम में न कोई मेरिट है न कोई आरक्षण। यही नहीं निगम के MD पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में आज नाकाम और यू-टर्न सरकार चल रही है। लोकसभा में करारी हार के बाद से ये सरकार कोई काम करने की बजाय सिर्फ अपने ही फैसलों से यू-टर्न मारने में लगी है। ऐसे में बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि उसके मौजूदा फैसले सही थे या अभी लिए जा रहे फैसले सही हैं? सरकार के ऊल-जलूल फैसलों के चलते 10 बरस में जनता का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा? हुड्डा ने सवाल उठाए कि बीजेपी द्वारा 2014 में किसानों को दी गई एमएसपी की गारंटी को पूरा क्यों नहीं किया? गरीब, एससी और ओबीसी से 100-100 गज के प्लाट का अधिकर छीनकर बीजेपी 30 गज के प्लाट की फर्जी घोषणा कर रही है। प्लॉट का झांसा देकर गरीबों से 10000-10000 रुपए लिए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। तमाम विभाग कर्मचारियों के भारी टोटे को झेल रहे हैं। इसकी वजह से जनता को हर छोटे-बड़े काम के लिए दफ्तरों के बार-बार धक्के खाने पड़ते हैं और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। इसलिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पदों को भरना और बेरोजगारी पर अंकुश लगाना पहली प्रथामिकता होगी। आज जनता बीजेपी द्वारा खड़े किए गए पोर्टल के मकड़जाल से बुरी तरह परेशान है। प्रॉपर्टी आईडी ने निगम व नगर पालिकाओं को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र बन गई है और ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ किसानों की एमएसपी के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसे तमाम जनविरोधी पोर्टलों को खत्म करके डिजिटलाइजेशन का सही दिशा व जनता की सहुलियत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर