हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को अंबाला कैंट में पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार ने सभी पर अत्याचार किए हैं।अब चुनाव को देख लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद वरुण मुलाना, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह चौधरी व चित्रा सरवारा विशेष रूप से उपस्थित रही। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में जिसने भी आवाज या मांग उठाई, उन सभी पर लाठी चार्ज किया गया। आज इलेक्शन से पहले सरपंचों के लिए घोषणा करके सरकार वाह वाही लूट रही है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा राम के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि हम सब राम का नाम लेकर ही काम की शुरुआत करते हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अंबाला में आईएमटी बनाई जाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार कौशल निगम में भर्ती करके युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसमें न तो युवाओं को अच्छा वेतन दिया जा रहा है, न ही पक्की नौकरी। यह नहीं इस निगम में न कोई मेरिट है न कोई आरक्षण। यही नहीं निगम के MD पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में आज नाकाम और यू-टर्न सरकार चल रही है। लोकसभा में करारी हार के बाद से ये सरकार कोई काम करने की बजाय सिर्फ अपने ही फैसलों से यू-टर्न मारने में लगी है। ऐसे में बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि उसके मौजूदा फैसले सही थे या अभी लिए जा रहे फैसले सही हैं? सरकार के ऊल-जलूल फैसलों के चलते 10 बरस में जनता का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा? हुड्डा ने सवाल उठाए कि बीजेपी द्वारा 2014 में किसानों को दी गई एमएसपी की गारंटी को पूरा क्यों नहीं किया? गरीब, एससी और ओबीसी से 100-100 गज के प्लाट का अधिकर छीनकर बीजेपी 30 गज के प्लाट की फर्जी घोषणा कर रही है। प्लॉट का झांसा देकर गरीबों से 10000-10000 रुपए लिए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। तमाम विभाग कर्मचारियों के भारी टोटे को झेल रहे हैं। इसकी वजह से जनता को हर छोटे-बड़े काम के लिए दफ्तरों के बार-बार धक्के खाने पड़ते हैं और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। इसलिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पदों को भरना और बेरोजगारी पर अंकुश लगाना पहली प्रथामिकता होगी। आज जनता बीजेपी द्वारा खड़े किए गए पोर्टल के मकड़जाल से बुरी तरह परेशान है। प्रॉपर्टी आईडी ने निगम व नगर पालिकाओं को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र बन गई है और ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ किसानों की एमएसपी के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसे तमाम जनविरोधी पोर्टलों को खत्म करके डिजिटलाइजेशन का सही दिशा व जनता की सहुलियत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को अंबाला कैंट में पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार ने सभी पर अत्याचार किए हैं।अब चुनाव को देख लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद वरुण मुलाना, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह चौधरी व चित्रा सरवारा विशेष रूप से उपस्थित रही। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में जिसने भी आवाज या मांग उठाई, उन सभी पर लाठी चार्ज किया गया। आज इलेक्शन से पहले सरपंचों के लिए घोषणा करके सरकार वाह वाही लूट रही है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा राम के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि हम सब राम का नाम लेकर ही काम की शुरुआत करते हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अंबाला में आईएमटी बनाई जाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार कौशल निगम में भर्ती करके युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसमें न तो युवाओं को अच्छा वेतन दिया जा रहा है, न ही पक्की नौकरी। यह नहीं इस निगम में न कोई मेरिट है न कोई आरक्षण। यही नहीं निगम के MD पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में आज नाकाम और यू-टर्न सरकार चल रही है। लोकसभा में करारी हार के बाद से ये सरकार कोई काम करने की बजाय सिर्फ अपने ही फैसलों से यू-टर्न मारने में लगी है। ऐसे में बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि उसके मौजूदा फैसले सही थे या अभी लिए जा रहे फैसले सही हैं? सरकार के ऊल-जलूल फैसलों के चलते 10 बरस में जनता का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा? हुड्डा ने सवाल उठाए कि बीजेपी द्वारा 2014 में किसानों को दी गई एमएसपी की गारंटी को पूरा क्यों नहीं किया? गरीब, एससी और ओबीसी से 100-100 गज के प्लाट का अधिकर छीनकर बीजेपी 30 गज के प्लाट की फर्जी घोषणा कर रही है। प्लॉट का झांसा देकर गरीबों से 10000-10000 रुपए लिए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। तमाम विभाग कर्मचारियों के भारी टोटे को झेल रहे हैं। इसकी वजह से जनता को हर छोटे-बड़े काम के लिए दफ्तरों के बार-बार धक्के खाने पड़ते हैं और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। इसलिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पदों को भरना और बेरोजगारी पर अंकुश लगाना पहली प्रथामिकता होगी। आज जनता बीजेपी द्वारा खड़े किए गए पोर्टल के मकड़जाल से बुरी तरह परेशान है। प्रॉपर्टी आईडी ने निगम व नगर पालिकाओं को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र बन गई है और ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ किसानों की एमएसपी के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसे तमाम जनविरोधी पोर्टलों को खत्म करके डिजिटलाइजेशन का सही दिशा व जनता की सहुलियत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा:बोले-धान पर मिनिमम एक्साइज खत्म, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ
करनाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा:बोले-धान पर मिनिमम एक्साइज खत्म, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान करनाल के सुल्तानपुर गांव में पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम ग्राम सचिवालय का अवलोकन किया। इसके उपरांत फाइव पौंड सिस्टम का निरीक्षण किया। कॉमन सर्विस सेंटर व बैंक पत्राचार सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद सुल्तानपुर के पार्क व लाइब्रेरी का विजिट किया। यहां ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। वहीं किसानों के दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कल भी किसानों से मिला और आज भी किसानों से मिला हूं। मैं हर रोज किसानों से मिलता हूं। किसी भी थाने में नहीं कोई एफआईआर केंद्रीय मंत्री ने सुल्तानपुर गांव को संपूर्ण रूप से एक विकसित और आदर्श गांव बताया। उन्होंने कहा कि गंदे पानी को साफ करने के लिए यहां सुल्तानपुर गांव में फाइव पौंड बनाए गए है। यहां पर ई लाइब्रेरी है, कॉमन सर्विस सेंटर है, स्वास्थ्य की बात हो या फिर अन्य सुविधाओं की बात हो, यह एक साफ सुथरा गांव है। इतना ही नहीं इस गांव की किसी थाने में एक भी एफआईआर नहीं है। गांव में दिखी सामुहिकता की भावना सरपंच हो या फिर पूर्व सरपंच हो, सभी एक साथ मिलकर सामूहिकता की भावना से काम करते है। मनरेगा के कामों का भी बहुत बेहतर उपयोग हुआ है, यह गांव एक प्रेरणा के रूप में उभर कर सामने आया है। ड्रोन दीदी से भी मुलाकात की और आजीविका मिशन के माध्यम से बहने अपनी गरीबी दूर कर रही है। खेती भी बहुत उन्नत है। उन्होंने हरियाणा सरकार को 23 फसलें एमएसपी पर खरीदने के फैसले पर बधाई दी। मिनिमम एक्साइज को किया गया खत्म उन्होंने कहा कि करनाल जिला धान का कटोरा है और अरब कंट्रियों में यहां का चावल सप्लाई होता है और धान के किसानों के लिए एक बड़ा फसला लिया गया कि धान के एक्सपोर्ट पर जो मिनिमम एक्साइज लगती थी, वह खत्म कर दी गई है। जिससे किसानों को ओर भी ज्यादा फायदा होगा।
हरियाणा में टोल मांगने पर युवकों का हंगामा:ब्लैक स्कार्पियो में आए, टोल बैरियर हटाया, लाठी-डंडे निकाले, कहा-टोल मांगा तो अच्छा नहीं होगा
हरियाणा में टोल मांगने पर युवकों का हंगामा:ब्लैक स्कार्पियो में आए, टोल बैरियर हटाया, लाठी-डंडे निकाले, कहा-टोल मांगा तो अच्छा नहीं होगा हरियाणा के हिसार में बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर युवकों ने जमकर बवाल काटा। युवक ब्लैक कलर की स्कार्पियो में आए और टोल टैक्स का बैरियर उठा दिया। टोल कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की तो गाड़ी से लाठी-डंडे निकाल लिए। घटना देर रात करीब 11:30 बजे की है। हिसार से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे नंबर 52 पर हिसार बरवाला के बीच बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर ब्लैक स्कार्पियो पर आए अज्ञात युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ न केवल मारपीट की बल्कि अपनी धौंस जमाते हुए कहा कि हमारी गाड़ियां बिना आरसी के जाएगी, जो करना है कर लेना और आगे से टोल मांगा तो अच्छा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि आरोपी जुगलान के रहने वाले हैं। बरवाला पुलिस ने टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि टोल पर इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। टोल के जीएम ने पुलिस को दी शिकायत… 1. आईआरबी कैथल करती है टोल वसूली का काम
बाडो पट्टी टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कैथल से झुंपा बॉर्डर तक रोड निर्माण और टोल वसूली का कार्य हमारी कंपनी आईआरबी कैथल को मिला है। मैं बतौर जीएम कार्य करता हूं। हमारी कपंनी चाहती है कि यात्रियो को कोई असुविधा ना हो और बाडो पट्टी टोल अधिकार क्षेत्र में आता है बीती 29 दिसंबर रात को जुगलान गांव से तीन गाड़ियों में भरकर कुछ लोग लठ/ डंडे लेकर टोल प्लाजा पर आए और टोल कर्मियो से अभद्रता करते हैं और उन्हें मारने की धमकी देते हैं। 2. रात को हंगामा किया, ट्रैफिक रोक दिया
जीएम राठौर ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11:23 पर लेन संख्या 03, 04, 05 पर आये और टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को रोक दिया और टोल बूथ के बैरियर को अपने हाथों से खोल दिया और धमकाने लगे की जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए और कहा की भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। ऐसी धमकी देकर गए हैं, इस घटना से टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों और आम जनता में भय का माहौल बन गया है। यह घटना कानून व्यवस्था को चुनौती देती है। 3. पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
टोल के जीएम वामन राठौर ने बताया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। टोल कर्मचारी को धमकाते युवक और गेट खोलने को बोलते हुए… टोल कर्मचारी बेरियर के आगे आकर खड़ा हुआ तो धमकी दी… युवकों ने बाकी लेन पर भी ट्रैफिक रोक दिया और हंगामा किया…
हरियाणा के 46 लाख परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर:CM सैनी ने की घोषणा; समूह सखी का मानदेय 500 किया, पहले 150 मिलता था
हरियाणा के 46 लाख परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर:CM सैनी ने की घोषणा; समूह सखी का मानदेय 500 किया, पहले 150 मिलता था हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1.80 लाख वार्षिक आय वाले 40 लाख परिवारों को बड़ी राहत दी है। सीएम सैनी ने घोषणा की है कि इन परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा 5105 बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपए का श्रण भी सरकार देगी। सीएम सैनी ने यह घोषणा जींद में हरियाणा तीज पर आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की। सीएम ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़ाकर 30000 किया। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का सीएम ने ऐलान किया। उन्होंने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी की कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो बरसों से चली आ रही है। हरियाणा में फर्स्ट फेज में बनेगी 62 हजार लखपति दीदी सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार लखपति दीदी बनाने का है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में 32 कन्या महाविद्यालय खोले, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। आइटीआइ में पढ़ने वाली बेटियों को 500 रुपये प्रति माह स्कालरशिप की जा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। CM ने ये भी घोषणाएं की – सीएम सैनी द्वारा 100 करोड़ की धनराशि स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई – 10 सबसे कम लिंगनुपात वाले जिलों में जागरूकता के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत – 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों को स्नातक तक फ्री शिक्षा – स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को बस अड्डा परिसर में शॉप आवंटन – 1581 गरीब विधवाओं को 9 करोड़ 38 लाख ब्याज रहित ऋण देने का भरोसा – 487 महिला उद्यमियों को 8 करोड़ 70 लाख का ऋण 7% ब्याज पर दिया – मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में 41000 से बढ़ाकर 71000 तक – महिला पुलिस कर्मियों कि संख्या 15% तक बढ़ाने का फैसला – PM मातृत्व योजना में 8 लाख 45000 गर्भवतियों को 346 करोड़ रुपए की सहायता राशि – मुख्यमंत्री डूंगर उपहार योजना में 10 लाख बच्चों को फॉर्टफाइड दूध – 3 लाख महिला एवं किशोरी योजना में छात्राओं को सैनेटरी पैड देगी सरकार – मिशन इंद्रधनुष अभियान में 3 लाख 33000 महिलाएं टीकाकरण करने का काम करेंगी