भोपाल में सटीक निकला मौसम विभाग का अनुमान, 21 जून से 25 अगस्त तक हुई इतनी बारिश

भोपाल में सटीक निकला मौसम विभाग का अनुमान, 21 जून से 25 अगस्त तक हुई इतनी बारिश

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP Weather Update: </strong>मौसम विभाग ने इस बार राजधानी भोपाल में कोटे से ज्यादा 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग का यह अनुमान बिल्कुल सटीक बैठा है. 21 जून से 25 अगस्त तक भोपाल में 106 प्रतिशत यानी 40 इंच बरसात हो चुकी है. रविवार (25 अगस्त) को हुई तेज बारिश की वजह से भोपाल की कई बस्तियों में जलभराव के हालात बने थे.<br /><br />बता दें कि इस बार एमपी में मौसम खासा मेहरबान है. प्रदेश के ज्यादा जिलों में कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने भोपाल में कोटे से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया था. इस अनुमान के मुताबिक अब तक 40 इंच बारिश हो चुकी है जबकि भोपाल की सामान्य वर्षा 37.5 इंच है. इस हिसाब से अब तक ढाई इंच ज्यादा बरसात हुई है. वहीं, अब भी एक पखवाड़े से ज्यादा बारिश का सीजन बचा हुआ है.<br /><br /><strong>खोलने पड़े डैम के गेट</strong><br />शनिवार (24 अगस्त) से हो रही बारिश के चलते रविवार (25 अगस्त) को भोपाल के तीनों डैम कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खोले गए. कलियासोत के 6, भदभदा के 3 और केरवा डैम के 4 गेट खोले, जिससे कोलार डैम में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है. संभवत: आज सोमवार (26 अगस्त) को कोलार डैम के भी गेट खोले जा सकते हैं.<br /><br /><strong>13 इंच का ट्रेंड, 17 इंच बारिश</strong><br />अगस्त महीने में भोपाल में 13 इंच बारिश का ट्रेंड हैं, लेकिन इस बार अब तक 17 इंच से ज्यादा बरसात हो चुकी है. इस बार जून-जुलाई और अगस्त महीने में कोटे से ज्यादा बारिश हुई है. बता दें, इस बार मौसम विभाग ने 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया था, जबकि रविवार को अनुमान के मुताबिक बारिश हो चुकी है. पिछली बार भोपाल में 18 प्रतिशत बारिश कम यानी 82 प्रतिशत (30.9 इंच) बारिश हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘क्या एमपी सरकार खुद को…’, छतरपुर में हाजी शहजाद अली के घर बुलडोजर एक्शन पर बोले उमंग सिंघार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/umang-singhar-congress-attack-on-bjp-mohan-yadav-govt-over-haji-shahzad-ali-house-bulldozer-action-chhatarpur-case-2767624″ target=”_self”>’क्या एमपी सरकार खुद को…’, छतरपुर में हाजी शहजाद अली के घर बुलडोजर एक्शन पर बोले उमंग सिंघार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Weather Update: </strong>मौसम विभाग ने इस बार राजधानी भोपाल में कोटे से ज्यादा 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग का यह अनुमान बिल्कुल सटीक बैठा है. 21 जून से 25 अगस्त तक भोपाल में 106 प्रतिशत यानी 40 इंच बरसात हो चुकी है. रविवार (25 अगस्त) को हुई तेज बारिश की वजह से भोपाल की कई बस्तियों में जलभराव के हालात बने थे.<br /><br />बता दें कि इस बार एमपी में मौसम खासा मेहरबान है. प्रदेश के ज्यादा जिलों में कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने भोपाल में कोटे से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया था. इस अनुमान के मुताबिक अब तक 40 इंच बारिश हो चुकी है जबकि भोपाल की सामान्य वर्षा 37.5 इंच है. इस हिसाब से अब तक ढाई इंच ज्यादा बरसात हुई है. वहीं, अब भी एक पखवाड़े से ज्यादा बारिश का सीजन बचा हुआ है.<br /><br /><strong>खोलने पड़े डैम के गेट</strong><br />शनिवार (24 अगस्त) से हो रही बारिश के चलते रविवार (25 अगस्त) को भोपाल के तीनों डैम कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खोले गए. कलियासोत के 6, भदभदा के 3 और केरवा डैम के 4 गेट खोले, जिससे कोलार डैम में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है. संभवत: आज सोमवार (26 अगस्त) को कोलार डैम के भी गेट खोले जा सकते हैं.<br /><br /><strong>13 इंच का ट्रेंड, 17 इंच बारिश</strong><br />अगस्त महीने में भोपाल में 13 इंच बारिश का ट्रेंड हैं, लेकिन इस बार अब तक 17 इंच से ज्यादा बरसात हो चुकी है. इस बार जून-जुलाई और अगस्त महीने में कोटे से ज्यादा बारिश हुई है. बता दें, इस बार मौसम विभाग ने 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया था, जबकि रविवार को अनुमान के मुताबिक बारिश हो चुकी है. पिछली बार भोपाल में 18 प्रतिशत बारिश कम यानी 82 प्रतिशत (30.9 इंच) बारिश हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘क्या एमपी सरकार खुद को…’, छतरपुर में हाजी शहजाद अली के घर बुलडोजर एक्शन पर बोले उमंग सिंघार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/umang-singhar-congress-attack-on-bjp-mohan-yadav-govt-over-haji-shahzad-ali-house-bulldozer-action-chhatarpur-case-2767624″ target=”_self”>’क्या एमपी सरकार खुद को…’, छतरपुर में हाजी शहजाद अली के घर बुलडोजर एक्शन पर बोले उमंग सिंघार</a></strong></p>  मध्य प्रदेश जन्माष्टमी के दिन जयपुर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जान लीजिए नहीं तो फंस जाएंगे