मंडी जिले के गोहर में अचानक हुई बारिश से पूरा गणई चौक तालाब में तब्दील हो गया। यहां सड़क पार कर रहे एक दंपती को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि महिला सड़क पार करने से पहले ही दो बार सड़क पर गिर पड़ी। ग़नीमत रही कि जिस जगह महिला गिरी वहां पर पानी गहरा नहीं था। पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तालाब बने चौक पर सड़क पार कर रही महिला पहले गिरती है, फिर उसका पति उसे उठाता है और फिर महिला पानी मे गिर जाती है। चौक में 1 फीट से ऊपर पानी भरा छोटी सी बारिश में यह चौक तालाब का रूप धारण कर लेता है, जिसकी वजह से यहां हर बार इस तरह की स्थिति पैदा हो जाती है। पानी की सही निकासी ना होने के चलते पूरा पानी चौक में 1 फीट से ऊपर पानी जमा हो जाता है। जिससे वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या का जल्द हल करवाने की मांग की। उपायुक्त ने की सावधानी बरतने की अपील उपायुक्त अपुर्व देवगन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। अपुर्व देवगन ने कहा कि कहीं भी कोई घटना होती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। वहीं चंडीगढ़ -मानाली नेशनल हाइवे 9 मील के पास वनवे चल रहा है ,पुलिस की देखरेख में यहां से वाहन गुजारे जा रहे है। मंडी जिले के गोहर में अचानक हुई बारिश से पूरा गणई चौक तालाब में तब्दील हो गया। यहां सड़क पार कर रहे एक दंपती को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि महिला सड़क पार करने से पहले ही दो बार सड़क पर गिर पड़ी। ग़नीमत रही कि जिस जगह महिला गिरी वहां पर पानी गहरा नहीं था। पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तालाब बने चौक पर सड़क पार कर रही महिला पहले गिरती है, फिर उसका पति उसे उठाता है और फिर महिला पानी मे गिर जाती है। चौक में 1 फीट से ऊपर पानी भरा छोटी सी बारिश में यह चौक तालाब का रूप धारण कर लेता है, जिसकी वजह से यहां हर बार इस तरह की स्थिति पैदा हो जाती है। पानी की सही निकासी ना होने के चलते पूरा पानी चौक में 1 फीट से ऊपर पानी जमा हो जाता है। जिससे वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या का जल्द हल करवाने की मांग की। उपायुक्त ने की सावधानी बरतने की अपील उपायुक्त अपुर्व देवगन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। अपुर्व देवगन ने कहा कि कहीं भी कोई घटना होती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। वहीं चंडीगढ़ -मानाली नेशनल हाइवे 9 मील के पास वनवे चल रहा है ,पुलिस की देखरेख में यहां से वाहन गुजारे जा रहे है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के IAS आशुतोष बने नड्डा के निजी सचिव:केंद्रीय कार्मिक विभाग ने दी मंजूरी, अब 5 साल तक दिल्ली में सेवाएं देंगे गर्ग
हिमाचल के IAS आशुतोष बने नड्डा के निजी सचिव:केंद्रीय कार्मिक विभाग ने दी मंजूरी, अब 5 साल तक दिल्ली में सेवाएं देंगे गर्ग हिमाचल प्रदेश के 2014 बैच के आईएएस आशुतोष गर्ग को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने आशुतोष गर्ग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में देर शाम उप सचिव पूजा जैन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। आशुतोष गर्ग वर्तमान में हिमाचल सरकार में विशेष सचिव कार्मिक एवं वित्त विभाग के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह डीसी कुल्लू रह चुके हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले उनका कुल्लू से तबादला हुआ था। अब वह पांच साल तक दिल्ली में सेवाएं देंगे। 2014 में भी जब जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री बने थे तो उन्होंने हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले आईएएस रितेश चौहान को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। अब उन्होंने फिर हिमाचल के आईएएस पर भरोसा जताया है।
शिमला में डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर सील:रेलवे बोर्ड की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप, कोर्ट के फैसले के बाद हुआ एक्शन
शिमला में डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर सील:रेलवे बोर्ड की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप, कोर्ट के फैसले के बाद हुआ एक्शन हिमाचल की राजधानी शिमला स्थिति डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर को सील कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने आज सुबह यह कार्रवाई की है। शिमला के चक्कर स्थित सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद रेलवे प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, शिमला के चौड़ा मैदान में रेलवे बोर्ड की बिल्डिंग में पांच दशक से भी ज्यादा समय से डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर चल रहा था। साल 2014 से इस पर रेलवे बोर्ड और शिक्षा विभाग के बीच कब्जे को लेकर कोर्ट में लड़ाई चल रही थी। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग कब्जे को लेकर कोर्ट में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस वजह से कोर्ट ने रेलवे बोर्ड के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट की जजमेंट के बाद रेलवे प्रबंधन ने डिप्टी डायेरक्टर दफ्तर पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी सड़कों पर आ गए है। अब शिक्षा महकमा इस मामले में कोर्ट के आदेशों को अपेक्स कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रहा है और लीगल ऑपिनियन ली जा रही है।
हमीरपुर सीट पर वोटिंग शुरू:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोट डाला; अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल में टक्कर
हमीरपुर सीट पर वोटिंग शुरू:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोट डाला; अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल में टक्कर हिमाचल की हॉट लोकसभा सीट हमीरपुर में आज वोटिंग होगी। इस सीट पर कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला है। भाजपा ने यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस से सतपाल रायजादा उम्मीवार हैं। अनुराग ठाकुर लगातार चार बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। चूंकि इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के होने से मुकाबला कड़ा हो गया है। इस सीट पर 14,56,099 वोटर हैं। हमीरपुर में पुरुषों की तुलना में महिला वोटर ज्यादा हैं। इस सीट पर 7,15,670 पुरुष मतदाता और 7,16,938 महिला वोटर हैं। हमीरपुर के 17 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 1784 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 113 मतदान केंद्र संवेदनशील है। संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के ओर कड़े इंतजाम किए गए है।