मंडी पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल:पत्नी संग बाबा भूतनाथ मंदिर में किए दर्शन; एसपीयू दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

मंडी पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल:पत्नी संग बाबा भूतनाथ मंदिर में किए दर्शन; एसपीयू दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंडी दौरे पर पहुंचे। जहां वह पत्नी जानकी शुक्ला के साथ बाबा भूतनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा भूतनाथ की शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृधि की कामना की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पिछली शाम को मंडी पहुंचे थी। आज वह एसपीयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। संस्कृति सदन मंडी में आयोजित समारोह में राज्यपाल करीब 311 छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे। जिनमें से 36 विद्यार्थियों को पदक भी दिए जाएगें। एसपीयू मंडी पहली बार अपना दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है। समारोह को लेकर पिछले एक महीनों से एसपीयू तैयारी में जुटा था। इन छात्रों को मिलेंगे पदक दीक्षांत समारोह में साक्षी शर्मा, हीना, सुनैयना ठाकुर, इंदुबाला, अंकिता, इशा कुमारी, शिवानी, रेखा देवी, सिमरन, महक, इशु ठाकुर, मीना कुमारी, अंजना केशव, टेक चंद, अंकिता, रक्षादेवी, निशा कुमारी, दीक्षा कुमारी, अंकिता, अभिषेक जग्गी, मोना चौहान, पुनम शमां, सीमा देवी, तनवी, प्रतिभा शमां, श्रुति चौहान, दिव्या चौहान, यशस्वी राजगौड़, नमिता नेगी, कृतिका, जसप्रीत सिंह, चंदेश चौहान, यश मेहता, विकास ठाकुर, चिंता देवी तथा कोयला देवी को पदक मिलेंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंडी दौरे पर पहुंचे। जहां वह पत्नी जानकी शुक्ला के साथ बाबा भूतनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा भूतनाथ की शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृधि की कामना की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पिछली शाम को मंडी पहुंचे थी। आज वह एसपीयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। संस्कृति सदन मंडी में आयोजित समारोह में राज्यपाल करीब 311 छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे। जिनमें से 36 विद्यार्थियों को पदक भी दिए जाएगें। एसपीयू मंडी पहली बार अपना दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है। समारोह को लेकर पिछले एक महीनों से एसपीयू तैयारी में जुटा था। इन छात्रों को मिलेंगे पदक दीक्षांत समारोह में साक्षी शर्मा, हीना, सुनैयना ठाकुर, इंदुबाला, अंकिता, इशा कुमारी, शिवानी, रेखा देवी, सिमरन, महक, इशु ठाकुर, मीना कुमारी, अंजना केशव, टेक चंद, अंकिता, रक्षादेवी, निशा कुमारी, दीक्षा कुमारी, अंकिता, अभिषेक जग्गी, मोना चौहान, पुनम शमां, सीमा देवी, तनवी, प्रतिभा शमां, श्रुति चौहान, दिव्या चौहान, यशस्वी राजगौड़, नमिता नेगी, कृतिका, जसप्रीत सिंह, चंदेश चौहान, यश मेहता, विकास ठाकुर, चिंता देवी तथा कोयला देवी को पदक मिलेंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर