मंडी में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:3 अन्य लोग भी आए चपेट में, विद्युत ठीक कर रहे थे; बिना सूचना दिए छोड़ी बिजली

मंडी में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:3 अन्य लोग भी आए चपेट में, विद्युत ठीक कर रहे थे; बिना सूचना दिए छोड़ी बिजली

मंडी जिले के कटौला में विद्युत लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट आने से मौत हो गई है। जबकि इस घटना में 3 अन्य लोग भी करंट की चपेट में आए है। मृतक की पहचान उदय राम(32) के रूप में हुई है। जो सेगली पंचायत का रहने वाला है। जो विद्युत विभाग में ठेके पर काम करता था। उदय राम के पिता राम सिंह व चाचा चेतराम ने बताया उदय राम अपने पीछे दो बच्चों व बीवी को छोड़ गया है। घटना में बिजली विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि जब विद्युत लाइन ठीक की जा रही थी, तो किस के आदेशों से विद्युत लाइन में करंट छोड़ा गया। इसकी जांच होनी चाहिए। सरकार से की पत्नी को नौकरी देने की मांग हिमाचल सरकार उदय राम की धर्मपत्नी को सरकारी क्षेत्र में नौकरी मुहैया करवाए ताकि वह अपने बच्चों की परवरिश कर सके। उदय राम के साथ विद्युत लाइन ठीक कर रहे छाबे राम ने बताया कि वह जब विद्युत लाइन ठीक कर रहे थे। अचानक से तारों पर करंट आ गया। जिसकी चपेट में उदय राम व 3 अन्य लोग भी चपेट में आ गए। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में उदय राम की मौके पर ही मौत हो गई। दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई मण्डी ​​​​​​​के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल राजेश कुमार ने बताया कटौला के अंतर्गत विद्युत लाईन को ठीक करते समय 4 लोग चपेट में आ गए थे। जिनमें एक व्यक्ति उदय राम की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर विभाग द्वारा कमेटी गठित कर रहे है। जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक उदयराम के परिवार को उचित मुआवजा देना का प्रयास किया जाएगा। मंडी जिले के कटौला में विद्युत लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट आने से मौत हो गई है। जबकि इस घटना में 3 अन्य लोग भी करंट की चपेट में आए है। मृतक की पहचान उदय राम(32) के रूप में हुई है। जो सेगली पंचायत का रहने वाला है। जो विद्युत विभाग में ठेके पर काम करता था। उदय राम के पिता राम सिंह व चाचा चेतराम ने बताया उदय राम अपने पीछे दो बच्चों व बीवी को छोड़ गया है। घटना में बिजली विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि जब विद्युत लाइन ठीक की जा रही थी, तो किस के आदेशों से विद्युत लाइन में करंट छोड़ा गया। इसकी जांच होनी चाहिए। सरकार से की पत्नी को नौकरी देने की मांग हिमाचल सरकार उदय राम की धर्मपत्नी को सरकारी क्षेत्र में नौकरी मुहैया करवाए ताकि वह अपने बच्चों की परवरिश कर सके। उदय राम के साथ विद्युत लाइन ठीक कर रहे छाबे राम ने बताया कि वह जब विद्युत लाइन ठीक कर रहे थे। अचानक से तारों पर करंट आ गया। जिसकी चपेट में उदय राम व 3 अन्य लोग भी चपेट में आ गए। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में उदय राम की मौके पर ही मौत हो गई। दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई मण्डी ​​​​​​​के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल राजेश कुमार ने बताया कटौला के अंतर्गत विद्युत लाईन को ठीक करते समय 4 लोग चपेट में आ गए थे। जिनमें एक व्यक्ति उदय राम की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर विभाग द्वारा कमेटी गठित कर रहे है। जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक उदयराम के परिवार को उचित मुआवजा देना का प्रयास किया जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर