मंडी में 2 पूर्व फौजी के साथ मारपीट:क्रशर मालिक व उसके साथियों पर आरोप; तूल पकड़ रहा मामला, सड़कों पर उतरे ग्रामीण

मंडी में 2 पूर्व फौजी के साथ मारपीट:क्रशर मालिक व उसके साथियों पर आरोप; तूल पकड़ रहा मामला, सड़कों पर उतरे ग्रामीण

हिमाचल प्रदेश के मंडी के बायर गांव के 2 पूर्व सैनिकों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। क्रशर मालिक और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लग रहे है। पिछले कल कैहनवाल पंचायत के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस जांच पर सवाल उठाए। दरअसल, बीते 16 अगस्त को देकैहनवाल में क्रशर मालिक व उनके साथियों ने पूर्व फौजियों को जमकर पिटाई। पहले इन्होंने पूर्व सैनिक नेत्र सिंह को कमरे में ले जाकर कुर्सी से बांधकर पिटाई की। इससे नेत्र सिंह के मुंह व शरीर पर गंभीर चोटें आई है। नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचा भाई नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचे उनके भाई कश्मीर सिंह को भी उन्होंने धुन डाला। इसके बाद क्रशर मालिक ने खुद ही पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस पर मामला दर्ज करने के बजाय समझौता करने के आरोप लग रहे है। ग्रामीणों के प्रदर्शन और SP-DC मंडी से शिकायत के बाद अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है। क्रशर मालिक ने फौजी से लीज पर ले रखी है जमीन बताया जा रहा है कि नेत्र सिंह ने क्रशर मालिक को अपनी जमीन लीज पर दे रखी है। इसी वजह से क्रशर मालिक और नेत्र सिंह में विवाद चल रहा है। आरोप लग रहे हैं कि क्रशर मालिक ने नेत्र सिंह का मोबाइल भी छीन लिया। अब इस मामले में कैहनवाल पंचायत के ग्रामीण लामबद्ध हो रहे हैं और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस केस में जांच अधिकारी को बदलने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीड़ित नेत्र सिंह ने बताया, क्रशर मालिक और उसके साथियों ने उन्हें मार कर छोड़ दिया था। यदि उनका भाई मौके पर नहीं पहुंचा होता तो उनका बचना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच में ढिलाई बरती है। मामला में निष्पक्ष जांच की जा रही: SHO SHO सदर देसराज ने बताया कि क्रशर मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के मंडी के बायर गांव के 2 पूर्व सैनिकों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। क्रशर मालिक और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लग रहे है। पिछले कल कैहनवाल पंचायत के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस जांच पर सवाल उठाए। दरअसल, बीते 16 अगस्त को देकैहनवाल में क्रशर मालिक व उनके साथियों ने पूर्व फौजियों को जमकर पिटाई। पहले इन्होंने पूर्व सैनिक नेत्र सिंह को कमरे में ले जाकर कुर्सी से बांधकर पिटाई की। इससे नेत्र सिंह के मुंह व शरीर पर गंभीर चोटें आई है। नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचा भाई नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचे उनके भाई कश्मीर सिंह को भी उन्होंने धुन डाला। इसके बाद क्रशर मालिक ने खुद ही पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस पर मामला दर्ज करने के बजाय समझौता करने के आरोप लग रहे है। ग्रामीणों के प्रदर्शन और SP-DC मंडी से शिकायत के बाद अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है। क्रशर मालिक ने फौजी से लीज पर ले रखी है जमीन बताया जा रहा है कि नेत्र सिंह ने क्रशर मालिक को अपनी जमीन लीज पर दे रखी है। इसी वजह से क्रशर मालिक और नेत्र सिंह में विवाद चल रहा है। आरोप लग रहे हैं कि क्रशर मालिक ने नेत्र सिंह का मोबाइल भी छीन लिया। अब इस मामले में कैहनवाल पंचायत के ग्रामीण लामबद्ध हो रहे हैं और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस केस में जांच अधिकारी को बदलने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीड़ित नेत्र सिंह ने बताया, क्रशर मालिक और उसके साथियों ने उन्हें मार कर छोड़ दिया था। यदि उनका भाई मौके पर नहीं पहुंचा होता तो उनका बचना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच में ढिलाई बरती है। मामला में निष्पक्ष जांच की जा रही: SHO SHO सदर देसराज ने बताया कि क्रशर मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर