न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में मर्डर का VIDEO सामने आया, 11 से 1 बजे तक दफ्तर में मिलेंगे पंजाब के अफसर; मोदी आज शपथ लेंगे नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में मर्डर का वीडियो सामने आया
हरियाणा के करनाल में एक व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसका फुटेज भी सामने आया है, जिसमें 2 युवक हमला करते नजर आ रहे हैं, और पीड़ित हाथ जोड़े दिख रहा है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के लिए CCTV कैमरा भी तोड़ने की कोशिश की।
पढ़ें पूरी खबर… 2.आज PM पद की शपथ लेंगे मोदी, पंडित नेहरू के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद PM ने वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया। वे आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। इसके साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार 3 बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में विजयी होकर पीएम बने थे।
पढ़ें पूरी खबर… 3. पानीपत की फैक्ट्री में भीषण आग, 3 घंटे में काबू की
हरियाणा के पानीपत शहर स्थित एक इंडस्ट्री में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना वहां नाइट सिक्योरिटी गार्ड ने मालिक को दी। मालिक ने दमकल को कॉल की, जिन्होंने करीब 3 घंटे के बाद भीषण आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 7 देशों के लीडर्स, सुरक्षा में 2500 जवान तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 7 पड़ोसी देशों के लीडर्स को न्योता दिया गया है। इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की PM शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के PM प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ, भूटान के PM शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हैं। सभी मेहमान दिल्ली के होटलों में ठहरे हैं। इनकी सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री और दिल्ली की आर्म्ड पुलिस (DAP) के 2500 जवानों को तैनात किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. हिसार में पत्नी ने भाई-बहन संग मिलकर पति को पीटा
हरियाणा के हिसार में बस से जींद जा रहे एक युवक को उसकी पत्नी, साली और सालों ने बस में पीट दिया। युवक का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है। वह कोर्ट में केस की तारीख भुगत कर घर जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित 9 लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. हिमाचल-पंजाब समेत 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शनिवार (8 जून) को मानसून की एंट्री हुई। वहीं राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, चित्तौड़गड़ और उदयपुर में तेज बारिश हुई। जैसलमेर के रामगढ़ में ओले भी गिरे। प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश चलने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ स्थानों पर अगले 4 दिन हीटवेव चलने की आशंका है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब के पुलिस अफसरों को ऑफिस में बैठने के निर्देश
पंजाब में लोगों की सुविधा के लिए DGP ने नया फैसला लिया है। इसके अनुसार, राज्य में SHO से लेकर उच्च अधिकारी तक अब रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने दफ्तरों में बैठेंगे। इस दौरान वे लोगों की शिकायतें सुनेंगे। DGP पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
पढ़ें पूरी खबर… 8. आज IND vs PAK मैच; कोहली 7 वर्ल्ड कप मैच में 4 बार नाबाद, सारे मुकाबले भारत जीता
टी-20 वर्ल्ड कप में आज 8वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला न्यूयॉर्क में रात 8 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों में विराट 5 बार बल्लेबाजी करने आए। 4 बार विराट नाबाद रहे और हर मैच में इंडिया जीता। एक बार कोहली आउट हो गए और भारत हार गया। इस वर्ल्डकप में भारत आयरलैंड को हरा चुका है। वहीं पाकिस्तान यूएसए से हारकर आ रही है।
पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में IG की शिकायत पर DGP अलर्ट, सरकारी आवास कब्जाने वाले IPS की लिस्ट मांगी
हरियाणा में IG वाई पूरन कुमार की शिकायत पर DGP ऑफिस अलर्ट हो गया है। DGP शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर हरियाणा की सभी पुलिस यूनिट्स के प्रमुखों को निर्देश भेजा गया है। कहा गया है कि अपने जिले या यूनिट से जो गैजटेड ऑफिसर दूसरे जिलों की यूनिट में ट्रांसफर हो गए हैं, लेकिन अभी सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं, उनकी लिस्ट भेजी जाए।
पढ़ें पूरी खबर… 10. शिल्पा शिंदे के साथ हुई थी कास्टिंग काउच की कोशिश
’जीवन में मैंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। करियर के शुरुआत में, टैलेंटेड होने के बावजूद, प्रोड्यूसर गलत चीजों की डिमांड करते थे। फिर सही होने के बावजूद, कई एसोसिएशन ने मुझे बॉयकॉट कर दिया था। यहां तक कि घरवालों के सामने भी अपनी बात रखना मुश्किल हो जाता था। लोगों को लगता है कि मैं जानबूझकर नाटक करती हूं। मुझ पर टैंट्रम क्वीन जैसे टैग भी लगे।’ यह कहना है एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का, जो इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।
पढ़ें पूरी खबर…