बवानीखेड़ा में युवक से ट्रेन से कट किया सुसाइड:टूटे हुए मोबाइल फोन से हुई पहचान; कटे हुए थे दोनों हाथ

बवानीखेड़ा में युवक से ट्रेन से कट किया सुसाइड:टूटे हुए मोबाइल फोन से हुई पहचान; कटे हुए थे दोनों हाथ

हरियाणा के भिवानी में ​​​​​​ कस्बा ​बवानी खेड़ा के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप ढ़ाणी वाले फाटक जी66सी के पास एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। रेलवे लाइन पर शव पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बवानी खेड़ा में मौके पर पहुंचे GRP एएसआई फतेसिंह, प्रविन्द्र ने बताया बुधवार सुबह लगभग 3 बजे हांसी से रेवाड़ी की तरफ जा रही मालगाड़ी के नीचे व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसकी पहचान रामूपुरा निवासी लगभग 35 वर्षीय मोनू के तौर पर हुई। उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था व माता मजदूरी का काम करती है। जांच अधिकारी एएसआई फतेसिंह ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई और मौके पर पहुंचकर पाया कि उसके शव के पास एक मोबाइल फोन पड़ा था। उसकी स्क्रीन टूटी हुई थी व बार बार फोन मिलाने पश्चात पता चला कि शव रामूपुरा निवासी लगभग 35 वर्षीय मोनू का है। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों हाथ कटे हुए थे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना परिजनों को दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्यवाही की जाएगी हरियाणा के भिवानी में ​​​​​​ कस्बा ​बवानी खेड़ा के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप ढ़ाणी वाले फाटक जी66सी के पास एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। रेलवे लाइन पर शव पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बवानी खेड़ा में मौके पर पहुंचे GRP एएसआई फतेसिंह, प्रविन्द्र ने बताया बुधवार सुबह लगभग 3 बजे हांसी से रेवाड़ी की तरफ जा रही मालगाड़ी के नीचे व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसकी पहचान रामूपुरा निवासी लगभग 35 वर्षीय मोनू के तौर पर हुई। उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था व माता मजदूरी का काम करती है। जांच अधिकारी एएसआई फतेसिंह ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई और मौके पर पहुंचकर पाया कि उसके शव के पास एक मोबाइल फोन पड़ा था। उसकी स्क्रीन टूटी हुई थी व बार बार फोन मिलाने पश्चात पता चला कि शव रामूपुरा निवासी लगभग 35 वर्षीय मोनू का है। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों हाथ कटे हुए थे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना परिजनों को दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्यवाही की जाएगी   हरियाणा | दैनिक भास्कर