मंत्री गिरिराज बोले- अखिलेश ने गुंडागर्दी को बढ़ाया:PM गणेश पूजन में गए तो टुकड़े-टुकड़े गैंग को अच्छा नहीं लगा, हिंदू एकजुट रहें

मंत्री गिरिराज बोले- अखिलेश ने गुंडागर्दी को बढ़ाया:PM गणेश पूजन में गए तो टुकड़े-टुकड़े गैंग को अच्छा नहीं लगा, हिंदू एकजुट रहें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रयागराज में अखिलेश यादव पर हमला बोला। कहा- उन्हें को क्रिमिनल में भी जाति दिखाई पड़ती है। उन्होंने गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया। उन्होंने बस जाति देखी। योगी जी को क्रिमिनल में क्रिमिनल दिखता है। यही अंतर है योगी और अखिलेश में। योगी जी ने क्रिमिनल को सबक सिखाया कि या तो घर बैठो या ऊपर जाओ। उन्होंने कहा- PM मोदी गणेश पूजन में गए तो टुकड़े-टुकड़े गैंग को अच्छा नहीं लगा। ये टोपी पहनने के लिए हामिद के यहां जाएंगे तो अच्छा लगता है। अगर आतंकवादियों के लिए रात में कोर्ट के दरवाजे खुलता है तो केजरीवाल, अखिलेश और राहुल को अच्छा लगेगा। मगर जज के यहां कोई गणेश पूजन के लिए जाए तो इन्हें तकलीफ होती है। मंत्री बोले- अखिलेश महंतों को गाली दे रहें
गिरिराज सिंह ने कहा-हिमाचल के हिंदुओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। इसके बाद वक्फ बोर्ड को झुकना पड़ा। ये संदेश हिमाचल पूरी दुनिया को देता है कि अगर हिंदू एकजुट रहेंगे तो न तो कोई गौरी आएगा न मुगल। हिमाचल के हिंदुओं की एकजुटता का संदेश पूरे देश में फैलना चाहिए। उन्होंने कहा- अखिलेश यादव आजकल महंतों को गाली दे रहे हैं। गोरखपुर पीठ को गाली देने का काम किया। अखिलेश जी, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। ये 1976 का माहौल बनाना चाहते हैं। जनता अब दोबारा इस देश में तानाशाह को पनपने नहीं देगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन
गिरिराज सिंह प्रयागराज में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पहले वह महेवा नैनी में स्थित क्राॅफ्ट टूरिज्म विलेज में कारीगरों के बीच पहुंचे। यहां क्रॉफ्ट प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इसके बाद फाफामऊ में कॉमन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। ये भी पढ़ें:- PM मोदी ने CJI के घर गणेश पूजा की: मराठी वेशभूषा में नजर आए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुए। मोदी ने X पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं। CJI और उनकी पत्नी कल्पना दास के साथ मोदी की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया। पढ़ें पूरी खबर… केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रयागराज में अखिलेश यादव पर हमला बोला। कहा- उन्हें को क्रिमिनल में भी जाति दिखाई पड़ती है। उन्होंने गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया। उन्होंने बस जाति देखी। योगी जी को क्रिमिनल में क्रिमिनल दिखता है। यही अंतर है योगी और अखिलेश में। योगी जी ने क्रिमिनल को सबक सिखाया कि या तो घर बैठो या ऊपर जाओ। उन्होंने कहा- PM मोदी गणेश पूजन में गए तो टुकड़े-टुकड़े गैंग को अच्छा नहीं लगा। ये टोपी पहनने के लिए हामिद के यहां जाएंगे तो अच्छा लगता है। अगर आतंकवादियों के लिए रात में कोर्ट के दरवाजे खुलता है तो केजरीवाल, अखिलेश और राहुल को अच्छा लगेगा। मगर जज के यहां कोई गणेश पूजन के लिए जाए तो इन्हें तकलीफ होती है। मंत्री बोले- अखिलेश महंतों को गाली दे रहें
गिरिराज सिंह ने कहा-हिमाचल के हिंदुओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। इसके बाद वक्फ बोर्ड को झुकना पड़ा। ये संदेश हिमाचल पूरी दुनिया को देता है कि अगर हिंदू एकजुट रहेंगे तो न तो कोई गौरी आएगा न मुगल। हिमाचल के हिंदुओं की एकजुटता का संदेश पूरे देश में फैलना चाहिए। उन्होंने कहा- अखिलेश यादव आजकल महंतों को गाली दे रहे हैं। गोरखपुर पीठ को गाली देने का काम किया। अखिलेश जी, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। ये 1976 का माहौल बनाना चाहते हैं। जनता अब दोबारा इस देश में तानाशाह को पनपने नहीं देगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन
गिरिराज सिंह प्रयागराज में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पहले वह महेवा नैनी में स्थित क्राॅफ्ट टूरिज्म विलेज में कारीगरों के बीच पहुंचे। यहां क्रॉफ्ट प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इसके बाद फाफामऊ में कॉमन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। ये भी पढ़ें:- PM मोदी ने CJI के घर गणेश पूजा की: मराठी वेशभूषा में नजर आए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुए। मोदी ने X पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं। CJI और उनकी पत्नी कल्पना दास के साथ मोदी की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर