राहुल गांधी ने नाई को भेजा गिफ्ट:लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बाल और दाढ़ी कराई थी ट्रिम

राहुल गांधी ने नाई को भेजा गिफ्ट:लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बाल और दाढ़ी कराई थी ट्रिम

रायबरेली जिले के लालगंज में बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को राहुल गांधी की ओर से सामान भेजा गया है। सैलून से संबंधित सामान पाकर मिथुन बेहद खुश है। कांग्रेसी कार्यकर्ता मिथुन के सैलून पहुंचे और राहुल गांधी की ओर से भेजे गए उपहार के रूप में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, और एक इनवर्टर बैटरी गिफ्ट की। आपको बता दें की 13 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी जनसभा खत्म करके अपने काफिले के साथ अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ले में पहुंच गए। यहां मिथुन बाल कटिंग की दुकान पर रुके। फिर दुकान के अंदर चले गए। अपनी दुकान में राहुल गांधी को देखकर सैलूनकर्मी दंग रह गया। राहुल गांधी इसके बाद दुकान में पड़ी चेयर पर बैठ गए और दाढ़ी को सेट करने के लिए कहा। दुकानदार ने राहुल गांधी की दाढ़ी को ट्रिम किया। राहुल ने दिए थे 500 रुपए राहुल गांधी ने सैलून कर्मी को दाढ़ी सेट करने के बदले में बतौर 500 रुपये दिए। पास में खड़े सपा कार्यकर्ताओं को राहुल ने टॉफी दी। हालांकि इस दौरान राहुल को सुरक्षाकर्मियों ने घेरे रखा। इसी बीच किसी ने राहुल के समर्थन में नारे लगाते हुए उन्हें एक युवा प्रधानमंत्री कहकर संबोधित कर दिया। इसे कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है। हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं।’ तोहफा पाकर क्या कहा मिथुन ने? मिथुन ने कहा- देश के इतने बड़े नेता ने उसके सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए. यह उसके लिए बड़ी बात है। उसने तो यह नहीं सोचा था कि वह अपनी जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काटेगा। मिथुन ने कहा- राहुल गांधी के भेजे गए उपहार से मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मिथुन की पत्नी सीता भी इस उपहार को देखकर खुश हैं। मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे के बाद से उनका कारोबार तीन गुना बढ़ गया है। पहले वह शाम होते ही दुकान बंद कर देते थे, लेकिन अब ग्राहकों की भीड़ की वजह से देर रात तक दुकान खुली रहती है। मिथुन ने कहा, “राहुल गांधी का आना हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल था। दुकान में काम करने वाले अमन कुमार ने कहा- राहुल गांधी के आने के बाद से दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। अगर पहले 10 लोग आते थे, तो अब 15 आते हैं। उस दिन से हमें बहुत सारे कॉल आ रहे हैं। मुंबई में काम करते थे मिथुन? 13 मई को जब राहुल मिथुन के यहां बाल कटवाने आए थे तो उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. उसमें वह बाल कटवाते समय मिथुन से बात करते भी दिखे थे।. सबसे पहले राहुल गांधी ने मिथुन से उनकी शॉप का सबसे पॉपुलर हेयर स्टाइल पूछा। कांग्रेस नेता ने फिर पूछा, आपके बाल कौन काटता है? इस पर मिथुन कुमार जवाब दिया कि उनका स्टाफ बाल काट देता है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मिथुन कुमार से उनके काम के घंटों और उन्होंने कौशल कहां से सीखा, इसके बारे में भी पूछा. मिथुन कुमार ने बताया कि वो पहले मुंबई में काम किया करते थे। ग्राहकों की राय ग्राहक सुमित कुमार ने कहा, “राहुल गांधी के आने के बाद मिथुन का धंधा काफी अच्छा चल रहा है। शाम 7 बजे के बाद भी ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं। हमें गर्व है कि हमारे सांसद राहुल गांधी हैं। उन्होंने हमेशा छोटे और बड़े लोगों की मदद की है।” राहुल गांधी की इस पहल ने मिथुन के सैलून की लोकप्रियता को बढ़ा दिया है और ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। रायबरेली जिले के लालगंज में बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को राहुल गांधी की ओर से सामान भेजा गया है। सैलून से संबंधित सामान पाकर मिथुन बेहद खुश है। कांग्रेसी कार्यकर्ता मिथुन के सैलून पहुंचे और राहुल गांधी की ओर से भेजे गए उपहार के रूप में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, और एक इनवर्टर बैटरी गिफ्ट की। आपको बता दें की 13 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी जनसभा खत्म करके अपने काफिले के साथ अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ले में पहुंच गए। यहां मिथुन बाल कटिंग की दुकान पर रुके। फिर दुकान के अंदर चले गए। अपनी दुकान में राहुल गांधी को देखकर सैलूनकर्मी दंग रह गया। राहुल गांधी इसके बाद दुकान में पड़ी चेयर पर बैठ गए और दाढ़ी को सेट करने के लिए कहा। दुकानदार ने राहुल गांधी की दाढ़ी को ट्रिम किया। राहुल ने दिए थे 500 रुपए राहुल गांधी ने सैलून कर्मी को दाढ़ी सेट करने के बदले में बतौर 500 रुपये दिए। पास में खड़े सपा कार्यकर्ताओं को राहुल ने टॉफी दी। हालांकि इस दौरान राहुल को सुरक्षाकर्मियों ने घेरे रखा। इसी बीच किसी ने राहुल के समर्थन में नारे लगाते हुए उन्हें एक युवा प्रधानमंत्री कहकर संबोधित कर दिया। इसे कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है। हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं।’ तोहफा पाकर क्या कहा मिथुन ने? मिथुन ने कहा- देश के इतने बड़े नेता ने उसके सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए. यह उसके लिए बड़ी बात है। उसने तो यह नहीं सोचा था कि वह अपनी जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काटेगा। मिथुन ने कहा- राहुल गांधी के भेजे गए उपहार से मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मिथुन की पत्नी सीता भी इस उपहार को देखकर खुश हैं। मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे के बाद से उनका कारोबार तीन गुना बढ़ गया है। पहले वह शाम होते ही दुकान बंद कर देते थे, लेकिन अब ग्राहकों की भीड़ की वजह से देर रात तक दुकान खुली रहती है। मिथुन ने कहा, “राहुल गांधी का आना हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल था। दुकान में काम करने वाले अमन कुमार ने कहा- राहुल गांधी के आने के बाद से दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। अगर पहले 10 लोग आते थे, तो अब 15 आते हैं। उस दिन से हमें बहुत सारे कॉल आ रहे हैं। मुंबई में काम करते थे मिथुन? 13 मई को जब राहुल मिथुन के यहां बाल कटवाने आए थे तो उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. उसमें वह बाल कटवाते समय मिथुन से बात करते भी दिखे थे।. सबसे पहले राहुल गांधी ने मिथुन से उनकी शॉप का सबसे पॉपुलर हेयर स्टाइल पूछा। कांग्रेस नेता ने फिर पूछा, आपके बाल कौन काटता है? इस पर मिथुन कुमार जवाब दिया कि उनका स्टाफ बाल काट देता है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मिथुन कुमार से उनके काम के घंटों और उन्होंने कौशल कहां से सीखा, इसके बारे में भी पूछा. मिथुन कुमार ने बताया कि वो पहले मुंबई में काम किया करते थे। ग्राहकों की राय ग्राहक सुमित कुमार ने कहा, “राहुल गांधी के आने के बाद मिथुन का धंधा काफी अच्छा चल रहा है। शाम 7 बजे के बाद भी ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं। हमें गर्व है कि हमारे सांसद राहुल गांधी हैं। उन्होंने हमेशा छोटे और बड़े लोगों की मदद की है।” राहुल गांधी की इस पहल ने मिथुन के सैलून की लोकप्रियता को बढ़ा दिया है और ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर